बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी के ड्राइवर ने उनके साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। दरअसल, मुंबई पुलिस ने एक्टर की मां के ड्राइवर नरेश सिंह और एक पेट्रोल पंप कर्मचारी अरुण सिंह के खिलाफ 12 लाख रुपये के फ्यूल कार्ड का कथित तौर पर दुरुपयोग करने का मामला दर्ज किया है।

ड्राइवर पर बांद्रा के एक पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में फ्यूल भरे बिना बार-बार कार्ड स्वाइप करने का आरोप है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर (संख्या 1668/2025) के अनुसार, हनी ईरानी की मैनेजर दीया भाटिया ने 1 अक्टूबर, 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें: कौन है पंजाब की ‘लेडी मूसेवाला’ परमजीत कौर? आवाज ने रातोंरात बना दिया सोशल मीडिया पर स्टार

मुंबई पुलिस ने केस किया दर्ज

शिकायत में कहा गया है कि ड्राइवर नरेश रामविनोद सिंह ने पेट्रोल पंप स्टाफ सदस्य अरुण अमर बहादुर सिंह के साथ मिलकर अप्रैल 2022 और सितंबर 2025 के बीच धोखाधड़ी से फ्यूल कार्ड का दुरुपयोग किया। अब मुंबई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 3(5), 316(2) और 318(4) के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक विश्वासघात से संबंधित मामला दर्ज किया है।

एफआईआर डिटेल के अनुसार, “आरोपियों ने बांद्रा स्थित एक पेट्रोल पंप पर वाहनों में फ्यूल भरे बिना ही बारबार कार्ड स्वाइप किए। वहीं, पेट्रोल पंप कर्मचारी ने कथित तौर पर उन्हें फर्जी लेनदेन के बदले कैश दिया। यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब परिवार के स्वामित्व वाले एक वाहन के पेट्रोल खपत रिकॉर्ड में अनियमितताएं देखी गईं।

ड्राइवर ने स्वीकार की गलती

आगे की जांच में पता चला कि कार की 35 लीटर की टैंक क्षमता के बावजूद, लेन-देन में 62 लीटर तक फ्यूल भरा गया था। पूछताछ करने पर ड्राइवर ने कथित तौर पर अपनी गलती स्वीकार की और कबूल किया कि वह तीन साल से ज्यादा समय से फ्यूल कार्ड का दुरुपयोग कर रहा था। कुल अनुमानित नुकसान लगभग 12 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की हुई सगाई, इस महीने शादी के बंधन में बंधेंगी अभिनेत्री