Farhan Akhtar Birthday: फरहान अख्तर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने ‘भाग मिल्खा भाग’ स्टार ने अपनी कई शानदार फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता हैं। फरहान इंडस्ट्री के दिग्गज लेखक-गीतकार जावेद अख्तर के बेटे हैं, बावजूद इसके इंडस्ट्री में फरहान की पहचान उनकी अपनी काबिलियत के बदौलत है।  फरहान न केवल अपने फैंस को बेहतरीन फिल्‍में देते हैं बल्कि फिटनेस के लिए मोटिवेट भी करते हैं।

फरहान का नाम बॉलीवुड के उन एक्टर्स की लिस्ट में आता है, जो मल्टी टैलेंटेड हैं। एक्टर ने निर्देशन, अभिनय, गायकी और लेखन तक में अपना हुनर साबित किया है। एक्टर ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार साबित हुई हैं। फरहान ने सन 1991 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी।

फरहान अख्तर ने साल 2008 में फिल्म ‘रॉक ऑन’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से छा गए थे। इसके बाद फरहान साल 2011 में ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’ में नजर आए। शानदार एक्टर और निर्देशक फरहान अख्तर 9 जनवरी को आपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ा एक बेहतरीन किस्सा बताने जा रहे हैं।

साजिद खान ने चुका लिए थे फरहान के घर से जूते

जोया अख्तर औऱ फरहान अख्तर की मां डेजी ईरानी साजिद और फराह खान की मां मेनका ईरानी सगी बहने हैं। ऐसे में इन चारों सेलेब्स की जोड़ी मौसेरे भाई बहनों की हुई। इस बात से तो सभी बाकिफ हैं। कई मौकों पर चारों भाई बहनों को साथ में देखा जाता है। एक बार अपने एक इंटरव्यू में साजिद खान ने बताया था कि एक बार उन्होंने अपने कजिन फरहान अख्तर के घर से नाइकी के जूते और निकॉन का कैमरा चुराया था। हालांकि बाद में वह कपड़े गए थे और उन्हें बहुत मार भी पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने अपने गुनाह को कुबूल किया था, लेकिन उन्हें सबक सिखाने के लिए फरहान के घरवाले उन्हें मुंबई के सांता क्रूज पुलिस थाने भी ले गए थे।

भाग मिल्खा भाग के ली 11 रुपये फीस

बता दें कि साल 2013 में आई फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में फरहान अख्तर ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म के लिए अभिनेता ने महज 11 रुपये की फीस ली थी। बता दें कि फरहान अख्तर ने फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘तूफान’, ‘वजीर’, ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ और ‘द स्काई इज पिंक’ जैसी फिल्मों में आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस के साथ ऑडियंस का दिल जीता। डायरेक्शन की बात करें तो, फरहान ने ‘दिल चाहता है’, ‘लक्ष्य’, ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ जैसी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट की है। डायरेक्शन के अलावा, फरहान ‘फुकरे’, ‘फुकरे रिटर्न्स’, ‘केजीएफ’, ‘केजीएफ 2’, ‘गली बॉय’, ‘गोल्ड’ और भी कई सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं।