बॉलीवुड में अक्सर स्टार किड्स को लेकर चर्चा रही है कि उन्हें थाली में परोसा हुआ सब कुछ मिल जाता है। इसलिए उनके लिए आउट साइडर के मुकाबले करियर बनाना बहुत ही आसान होता है। लेकिन भले ही उन्हें आसानी से फिल्में मिल जाती हैं, लेकिन फैसला ऑडियंस करती है कि कौन स्क्रीन पर राज करेगा और कौन नहीं। इसमें कोई अपना करियर सेट कर लेता है तो कोई चंद फिल्में करके गायब हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बता रहे हैं, जो अपने चार्म से फैंस को दीवाना बनाने में तो कामयाब रहे मगर एक्टिंग में फिसड्डी साबित हुए और फिर स्क्रीन से गायब हो गए। ये कोई और नहीं बल्कि दिग्गज एक्टर फिरोज खान के बेटे और एक्टर फरदीन खान हैं।
दरअसल, फरदीन खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वो 50 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 8 मार्च, 1974 को मुंबई में हुआ था। वे भले ही फेमस एक्टर फिरोज खान के बेटे रहे लेकिन बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में असफल रहे। फरदीन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में आई फिल्म ‘प्रेम अगन’ से करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली ही फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। इसके बाद भी एक्टर का बुरा दौर खत्म नहीम हुआ। उनकी झोली में एक-एक करके कई फिल्में आईं। लेकिन अफसोस कि सभी फ्लॉप साबित हुईं।
12 साल और 19 फिल्में फ्लॉप दीं
फरदीन खान ने देखते ही देखते बैक टू बैक एक दो या चार नहीं बल्कि 12 साल में 19 फिल्में फ्लॉप दे दीं। लंबे समय के बाद फरदीन के हाथ एक ऐसी फिल्म लगी जिसने फ्लॉप का दाग हटाया और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। उन्हें ‘हे बेबी’ ऑफर हुई। इसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया और ये हिट रही। इसकी हिट के बाद उन्होंने ‘डार्लिंग’, ‘जय वीरू’ और ‘लाइफ पार्टनर’ में काम किया लेकिन, इन मूवीज का खास इंप्रेशन लोगों पर पड़ा नहीं। उनकी आखिरी फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ थी, जिसके बाद वो पर्दे से गायब हो गए।
13 साल बाद पर्दे पर करेंगे वापसी!
बहरहाल, फरदीन खान को लेकर अब चर्चा जोरों पर है कि वो जल्द ही पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर 13 साल बाद पर्दे पर दमदार वापसी करने वाले हैं। खबरों की मानें तो एक्टर को अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खेल खेल में’ में देखा जाएगा। वो इसकी शूटिंग भी कर रहे हैं। इसके साथ ही ‘हाउसफुल 5’ में भी उनकी एंट्री की चर्चा जोरों पर है।