निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब कुकिंग चैनल को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। वो अलग-अलग सेलिब्रिटीज के घर पर जाती हैं और स्वादिष्ट खाने के साथ मजेदार बातें भी होती हैं। इस बार उनके व्लॉग में कोई एक्टर या सिंगर नहीं, बल्कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नजर आए। फराह अपने कुक दिलीप के साथ मंत्री के नई दिल्ली स्थित भव्य घर पहुंचीं, जहां उन्हें स्वादिष्ट खाना खिलाया गया और गडकरी ने अपनी राजनीतिक जिंदगी और पति के रूप में अपने अनुभवों से जुड़ी कई बातें साझा कीं।
व्लॉग की शुरुआत में फराह के आईजीआई एयरपोर्ट के पास स्थित रेडिसन ब्लू होटल में टहलने से होती है। जब वह यह बता रही थीं कि वह राजधानी क्यों आई हैं, तभी उन्होंने देखा कि दिलीप होटल के स्विमिंग पूल में तैर रहा है। दिलीप बच्चों की तरह हाथ-पैर चला रहा था, जबकि फराह बाहर खड़ी होकर नाराज़ मां की तरह उसे देख रही थीं। फराह चिल्लाकर कहती हैं, “यहां पूल में क्यों नहा रहा है? तेरे कमरे में बाथटब नहीं है क्या? होटल वालों से कहो कि पूल का पानी डिसइंफेक्ट करें।”
दिलीप को जल्दी से पूल से बाहर निकालने के बाद दोनों आखिरकार गडकरी जी के घर पहुंचते हैं। पहली बार शो में किसी बड़े नेता को बुलाने की वजह से फराह थोड़ी घबराई हुई नजर आती हैं। नितिन गडकरी दोनों को अंदर बुलाते हैं और अपना कॉन्फ्रेंस रूम दिखाते हैं, जिसकी दीवारों पर गोबर से बना पेंट लगा होता है। वह फराह और दिलीप से पूछते हैं कि कौन-सी दीवार पर सामान्य पेंट है और कौन-सी पर गोबर वाला पेंट। जब दोनों पहचान नहीं पाते, तो दिलीप मंत्री जी से मज़ाक में कहते हैं कि उन्हें भी थोड़ा पेंट दे दीजिए।
यह भी पढ़ें: साउथ एक्टर की कार से टकराकर एक व्यक्ति की मौत, क्रिसमस पर हुई थी दुर्घटना
जब गडकरी से उनके रोज़ाना के शेड्यूल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “अभी रात के 9:30 बजे हैं। आपसे मिलने के बाद रात 1 बजे तक मीटिंग्स हैं। फिर मैं सुबह 7 बजे उठता हूं और ढाई घंटे एक्सरसाइज़ करता हूं। एक समय मेरा वजन 135 किलो था, अब 89 किलो है। इसका असर आप मेरे चेहरे पर देख सकते हैं।”
वहीं दिलीप की दिलचस्पी किसी और ही बात में थी। वह बार-बार गडकरी जी से अपने गांव में सड़क बनवाने की मांग करता रहा। मंत्री ने दिलीप से उसके गांव का नाम भी पूछा और कहा कि उन्होंने बिहार में पहले ही कई सड़कें बनवाई हैं और आगे भी बहुत काम होगा।
जब फराह और दिलीप की मुलाकात गडकरी जी की पत्नी कंचन गडकरी से हुई, तो उन्हें पता चला कि वह कई एनजीओ चलाती हैं और एक बैंक की चेयरमैन भी हैं। यह सुनते ही दिलीप फिर से बोल पड़े और मज़ाक में बोले, “मैडम, मुझे लोन चाहिए था, आप दिला दो ना?”
