शादी की 21वीं सालगिरह पर फराह ने पहली बार शादी की कई अनदेखी तस्वीरें और वीडियो मोंटाज शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत फराह–शिरीष की एक पुरानी फोटो से होती है जहाँ दोनों एक बच्चों के कमरे में पालने के पास खड़े दिखते हैं। इसके बाद उनकी शादी के फेरे लेते हुए तस्वीरें दिखती हैं, जिनकी एक फोटो में शाहरुख खान और अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी भी दिखाई देते हैं। यह बात पहले से ही मशहूर है कि फराह की शादी में शाहरुख खान ने उनका कन्यादान किया था।

फराह ने पोस्ट के कैप्शन लिखा- “21 साल पहले किसी ने, जिसे हमारी शादी में बुलाया भी नहीं गया था, कमेंट किया था- ‘मैं इसकी अगली शादी में आऊंगी।’ सॉरी, अभी तक तो यही शादी ठीक चल रही है।” इसके साथ उन्होंने शिरीष के लिए प्यार भरा मैसेज लिखा कि भले ही वे पब्लिक में हाथ न पकड़ें, लेकिन परिवार को जोड़े रखने वाला वही है।

फराह की इस पोस्ट पर अनिल कपूर, जोया अख्तर, डायना पेंटी और सोहा अली खान समेत कई सेलेब्स ने उन्हें सालगिरह की शुभकामनाएँ दीं।

इससे पहले भी शाहरुख द्वारा कन्यादान करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे रस्में पूरी करते दिखते हैं, और बाद में फराह को गले लगाते हुए उनके गाल पर किस करते हैं।

फिल्म एडिटर के तौर पर शुरुआत करने वाले शिरीष कुंदर ने जान-ए-मन और जोकर जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया, हालांकि ये फिल्में खास नहीं चलीं। फराह ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने पति से ज्यादा कमाती हैं, लेकिन यह बात कभी उनके रिश्ते के बीच नहीं आई।

उनके शब्दों में- “हम दोनों बराबर हैं। ‘मैं ज़्यादा कमाती हूं और मेरा पति नहीं’ ऐसी सोच हमारे बीच कभी नहीं आई।”