बॉलीवुड फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अब तक कई सितारों को अपने इशारों पर नचा चुकी हैं। वह अब तक कई सुपर डुपर हिट फिल्मों का निर्देशन भी कर चुकी हैं। राह सिर्फ अपनी फिल्मों या डांस के लिए ही नहीं, अपने शानदार कॉमिक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। सोशल मीडिया हो, कोई स्टेज या बीटीएस वीडियोज, फराह खान अक्सर ही अपने जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर का परिचय देती आई हैं।

फराह खान ने फिल्म ‘मैं हूं ना’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था और इसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सुष्मिता सेन, जायद खान, अमृता राव और सुनील शेट्टी भी थे।

फिल्म की बाकी कास्टिंग में उनको जो परेशानी हुई इस बारे में वह कई बार बता चुकी हैं। फराह पहले बता चुकी हैं कि उन्हें विलेन राघवन के रोल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि नसीरुद्दीन शाह जो फिल्म में शाहरुख खान के पिता बने थे, उन्होंने फराह को काफी परेशान किया था। 

वह बहुत मूडी आदमी हैं

फराह खान ने  IFTDA के यूट्यूब चैनल पर ‘मैं हूं ना’ और उसकी कास्टिंग के बारे में बात की। फराह ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू ‘मैं हूं ना’ से जुड़ा एक इंटरेस्टिंग किस्सा बताया। फराह ने कहा कि ‘यह बहुत लंबी कहानी है। नसीर मुझे मार डालेंगे। मैं पहले उनके पास विलेन का रोल लेकर गई थी। मैंने उन्हें राघवन का रोल ऑफर किया था। लेकिन आप तो जानते ही हैं कि नसीर कितने मूडी हैं। वो बोले कि मैं यह रोल नहीं कर सकता।’

उन्होंने बहुत परेशान किया

फराह ने आगे कहा कि ‘इसके बाद नाना पाटेकर और कमल हासन ने भी रोल के लिए मना कर दिया। इसके बाद सुनील शेट्टी को कास्ट किया गया, और वह काफी एक्साइटेड थे। मैं फिर से नसीरुद्दीन शाह के पास गई और इस बार शाहरुख के पिता का रोल ऑफर किया और कहा कि अभी तो कर लो।’ फराह ने आगे कहा कि ‘नसीर ने मुझे इतना तंग किया कि मैंने 10 दिन का रोल 6 दिन में खत्म कर दिया। मैंने कहा इसका शूटिंग जल्दी खत्म करो। लेकिन उसके बाद वह बहुत कमाल के रहे। मैं नसीर को पसंद करती हूं।’