फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने व्लॉग को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वो एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और साकिब सलीम के आलीशान घर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों को कुरैशी परिवार के शानदार इंटीरियर और दिल खोलकर की गई मेहमाननवाज़ी की झलक दिखाई, वहीं फराह के पुराने कुक दिलीप ने भी सभी का ध्यान खींचा। दिलीप कभी बिहार के दरभंगा के एक छोटे से गांव में खेतों में काम करते थे लेकिन, आज बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कुक्स में गिने जाते हैं। आलम ये है कि आज उनके पास प्राइवेट पूल वाला तीन मंजिला आलीशान घर है। इस बात का खुलासा भी फराह के लेटेस्ट व्लॉग में हुआ। चलिए बताते हैं और क्या-क्या जानकारी मिली।
व्लॉग में देखने के लिए मिला है कि फराह खान नोटिस करती हैं कि हुमा कुरैशी के किचन में एसी नहीं है। इस पर मजाकिया अंदाज में फराह, दिलीप से कहती हैं, ‘भाई दिलीप, इनके किचन में एसी नहीं है।’ इस पर हुमा फट से बोलती हैं, ‘क्योंकि हम गरीब हैं।’ इसी बीच दिलीप बीच में कूदते हैं और कहते हैं, ‘नो मैम, मैं भी खरीब हूं।’ अब इस बातचीत में साकिब ने छलांग मारी और कहा, ‘सबसे ज्यादा अमीर तो आप ही हो। मैंने सुना है कि आपने अपने गांव में तीन मंजिला घर बनाया है, जिसमें एक प्राइवेट पूल है।’ इस पर दिलीप ब्लश करते हैं और शरमाते हैं। इस पर हुमा ने शॉकिंग रिएक्शन दिया, ‘वेट…तीन मंजिला घर और पूल? गांव में?’
फराह खान ने किया कंफर्म
वहीं, फराह खान ने कुक दिलीप के घर होने को कंफर्म किया और कहा, ‘हां, अभी कंस्ट्रक्शन रुका हुआ है क्योंकि वे अभी फ्लोरिंग के लिए मार्बल का इंतजार कर रहे हैं।’ इस बीच हुमा कुरैशी की मां अमीना ने दिलीप की तारीफ की और कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि वह अपने सभी बच्चों को पढ़ा रहे हैं और वह भी एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में। जब मैं उनसे मिली तो मैं सचमुच बहुत प्रभावित हुई।’
फराह ने आगे कहा, ‘हां, उनके बच्चे एक अच्छे स्कूल में जाते हैं।’ वो दिलीप से पूछती हैं, ‘उन्होंने अंग्रेजी बोलना शुरू कर दिया है, है ना?’ जिस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘हां, थोड़ी-बहुत।’ फराह ने मजाक करते हुए कहा, ‘उन्हें मेरे पास भेज दो, मैं उन्हें सिखा दूंगी!’
दिलीप के बारे में
बहरहाल, अगर फराह खान के कुक दिलीप के बारे में बात करें तो बिहार के दरभंगा से ताल्लुक रखते हैं। वो करीब 12 साल पहले काम की तलाश में मुंबई में आए थे। वो शुरुआत में अलग-अलग घरों में कुक का काम करते थे। इस दौरान धीरे-धीरे उनकी किस्मत पलटी और वो फराह खान के घर पहुंच गए। वो पिछले 10 साल से फराह के साथ काम कर रहे हैं। आज वो उनके कुक ही नहीं बल्कि घर का हिस्सा भी बन चुके हैं। दिलीप का असली नाम दिलीप मुखिया है। उनके तीन बेटे हैं। उन्होंने 2003 में सविता नाम की लड़की से शादी की थी। इतना ही नहीं, इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, बताया जाता है कि दिलीप की महीने की कमाई 1 लाख रुपये से भी ज्यादा है। उनके पास बीएमडब्ल्यू कार है और अब वो कोई और महंगी गाड़ी लेना चाहते हैं।