बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनत कौर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ सुर्खियां बटोर रही है। कंगना रणौत ने इस फिल्म से प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा है, वह इस फिल्म की निर्माता हैं।
उन्होंने अपने बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित पूरी टीम फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से जारी है, लेकिन हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के वक्त कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद कंगना रणौत बुरी तरीके से ट्रोल हो रही हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसमें अवनीत संग नवाजुद्दीन किसिंक सीन में नजर आ रहे हैं। इस सीन के चलते कंगना रनौत को खूब ट्रोल किया जा रहा है। दूसरी तरफ नेटिजंस को कंगना को ट्रोल करने का एक और मौका मिल गया है। इस बार इसकी वजह बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन है।
दरअसल बीते दिन प्राइम वीडियो ने एक वीडियो जारी किया जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी खुद को शेरू के रूप में पेश करते नजर आए। जो एक बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता हैं, जिन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान और यहां तक कि आमिर खान के साथ काम किया है।
नाम गिनाते वक्त नवाज बने शेरू जानबूझकर ऋतिक रोशन का नाम भी लेते हैं और उनकी फोटो गायब होने की वजह बताते है। अब इस प्रोमो में ऋतिक का नाम इस तरीके से लेना फैंस को रास नहीं आ रहा है। इसके बाद लोग कंगना रनौत की क्लास लगा रहे हैं।
टीकू वेड्स शेरू को प्रोड्यूस करने पर क्या बोलीं कंगना
वहीं कंगना ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं पैसे कमाने के लिए प्रोड्यूसर नहीं बनी हूं। मैं एक एक्सीडेंटल प्रोड्यूसर हूं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि मैं जिस तरह की फिल्में बनाना चाहती हूं, वे बन रही हैं। मैं अपने सेट पर अपने अनुभवों को भी शामिल करती हूं। सेट पर कोई भी अभिनेता आता है, चाहे उनकी भूमिका कितनी भी बड़ी या छोटी क्यों न हो, हम यह ध्यान रखते है कि उनके साथ अच्छी तरह व्यवहार किया जाए, उन्हें उनकी तर्ज पर काम करने में मदद करने के लिए एक प्रॉपर स्क्रिप्ट दी जाए। क्योंकि सेट पर जो भी आ रहा है, वह फिल्म में लगा हुआ है चाहे वह कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो। इसलिए वे समान रूप से सम्मान के हकदार हैं। बता दें यह फिल्म ये फिल्म 23 जून को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।