‘पठान’ और ‘जवान’ की शानदार सफलता के बाद शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का किंग खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले ड्रॉप 1 के नाम से फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसके बाद से इस फिल्म को देखने के लिए फैंस की एक्साइटेड बढ़ गई थी।
वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी अहम भूमिका निभा रहे हैं और ट्रेलर में शाहरुख के साथ इन तीनों कलाकारों ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है।
‘डंकी: ड्रॉप 4’ का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर लोगों ने अपनी राय देनी शुरू कर दी है। लोगों को ट्रेलर देखने के बाद कुछ चीजें खटक रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग मिला-जुला रिस्पॉन्स दे रहे हैं। आइए जानते हैं लोगों ने इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर क्या कहा है।
‘डंकी’ का ट्रेलर
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ में 4 दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है, जो विदेश जाना चाहते हैं। लेकिन इंग्लिश किसी को भी सही से नहीं आती है। इस वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इसी परेशनियों से हारकर सुखी (विक्की कौशल) मौत को गले लगा लेता है।
इसके बाद फिल्म में एक्शन शुरू होता है। फिल्म का 3 मिनट 21 सेकंड का ये ट्रेलर शानदार है जिसमें विदेश जाने की ख्वाहिश कैसे उन्हें हाथ में बंदूक उठाने पर मजबूर कर देती है। फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। ट्रेलर में शाहरुख खान के दो लुक्स देखने को मिल रहे हैं। यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
फिल्म ‘डंकी’ का ड्रॉप-4 ट्रेलर देखकर कुछ लोगों को तो फिल्म की कहानी बहुत पसंद आ रही है, तो वहीं कुछ लोग इसमें कमिया भी निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘ये शाहरुख खान की लाल सिंह चड्ढा लग रही है। अब तो राजकुमार हिरानी से ही उम्मीदें हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि’ ट्रेलर पूरा बकवास है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘राज कुमार हिरानी के करियर की सबसे डिजास्टर फिल्म होगी ये।’ एक यूजर ने लिखा कि शाहरुख खान ‘ये कैसे अजीब से बोल रहा है, ये कितना बेकार है।’ ज्यादातर लोगों को शाहरुख खान के बोलने का अंदाज पसंद नहीं आया है।
वहीं कुछ लोग डंकी को ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा कि ‘ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मटीरियल। किंग खान ये साल तीन ब्लॉकबस्टर के साथ खत्म करेंगे।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बेस्ट आना अभी बाकी है, राजकुमार हिरानी की वाइब्स आ रही।’ एक यूजर ने लिखा कि इ’स फिल्म में सबकुछ है, लाफ्टर, एक्शंस, इमोशंस, कॉमेडी और फ्रेंडशिप।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बहुत हो गया एक्शन वेक्शन… साल के आखिरी में थोड़ा क्लासिक होगा।’