बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं। वह X (पूर्व ट्विटर) पर सवाल जवाब का एक सेशन रखते हैं, जो है AskSRK, इसमें उनके तमाम फैंस सवाल करते हैं और शाहरुख कोशिश करते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को जवाब दे सकें। हाल ही में इस सेशन में एक फैन ने सलमान खान के नए लुक को लेकर सवाल पूछ लिया।
दरअसल सलमान खान ने हाल ही में एक दम छोटे-छोटे बाल कटा लिए हैं। इस लुक को लेकर कई लोगों का मानना है कि अपने भाई जैसे दोस्त शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के प्रमोशन के लिए सलमान खान ने ये लुक करवाया है। एक फैन ने शाहरुख से सवाल किया, “सर सलमान भाई का लेटेस्ट लुक बता रहा है कि वो जवान का प्रमोशन कर रहे, क्या ये सच है?” फैन के इस सवाल पर शाहरुख ने दिल को छू लेने वाला जवाब दिया है।
शाहरुख खान का जवाब
शाहरुख खान ने फैन को रिप्लाई करते हुए लिखा, “सलमान भाई को मुझे प्यार दिखाने के लिए कोई लुक नहीं करना पड़ता। वो दिल से ही मुझे हमेशा प्यार करते हैं। बस कह दिया सो कह दिया।”
पत्नी पर पूछे गए सवाल पर SRK का मजेदार जवाब
एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा, “सर बीवी के साथ प्लान किया है जवान देखने का। लेकिन हर बार वो लेट करा देती है। पठान के टाइम में भी लेट करवा दिया। कुछ टिप्स दीजिए ना जल्दी टाइम में पहुंच पाऊं जवान देखने।” इस पर किंग खान ने रिप्लाई किया, “ओके दोस्तों…अब बीवी की समस्याओं से जुड़े सवाल नहीं। प्लीज। मुझसे मेरी नहीं संभालती तुम अपनी समस्या भी मुझ पर डाल रहे हो। सभी पत्नियां जवान देखने बिना स्ट्रैस के जाओ।”
एटली द्वारा निर्देशित जवान में महिला कलाकारों की एक मजबूत लाइनअप है। यह बॉलीवुड में तमिल सुपरस्टार नयनतारा का बॉलीवुड डेब्यू है। इसके अलावा फिल्म में प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इनके अलावा दीपिका पादुकोण भी इसमें कैमियो रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है।