साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर के.मुरलीधरन का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। इस बुरी खबर स साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दोड़ गई है। साउथ और बॉलीवुड एक्टर कमल हासन ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कमल के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मुरलीधरन अपने अंतिम समय में तमिलनाडु के कुंभकोणम में थे, जो उनका होमटाउन है। बता दें कि मुरलीधरन न केवल बेहतरीन फिल्ममेकर बल्कि तमिल प्रोड्यूसर्स काउंसिल के पूर्व प्रेसिडेंट भी थे।
कमल हासन का ट्वीट
कमल हासन ने अपने ट्वीट में तमिल भाषा में लिखा है, जिसका अर्थ है,” लक्ष्मी मूवी मेकर्स के निर्माता के मुरलीधरन जिन्होंने कई हिट फिल्में बनाईं, अब नहीं रहे। डियर शिवा, मुझे वे दिन याद हैं। उन्हें श्रद्धांजलि।”
बता दें कि उड़िया की मशहूर एक्ट्रेस झरना दास का भी 1 दिसंबर को निधन हो गया है। हालांकि वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है।
आपको बता दें कि इनसे पहले महेश बाबू के पिता साउथ एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कृष्णा उर्फ घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति का निधन हुआ था। उनका निधन भी दिल का दौरा पड़ने से ही हुआ था। 14 नवंबर की सुबह उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके बाद वो हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। काफी देर तक सीपीआर देने के बाद उन्हें होश आया था। लेकिन उनके कई ऑर्गन फेल हो चुके थे और ब्रेन इंजरी के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बता दें कि के. मुरलीधरन (K. Murlidharan) ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में बनाईं। फैंस को उनकी फिल्में काफी पसंद आया करती थीं। मुरलीधरन ने कमल हासन (Kamal Hassan) के साथ ‘अंबे शिवम’ की थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। उनकी फिल्मों में ‘गोकुल थिल सीथाई’, ‘उन्नई थेड़ी’, ‘पुधुपेत्तई’ भी शामिल हैं।