बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक उन्हें कोविड हुआ था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। तकरीबन 20 दिन से वे अस्पताल में भर्ती थे, 11 मार्च को मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। धीरजलाल शाह ने सनी देओल की फिल्म ‘द हीरो’ प्रोड्यूस की थी। धीरजलाल शाह ने अक्षय कुमार की खिलाड़ी और अजय देवगन की ‘विजयपथ’ का भी निर्माण किया था।
धीरजलाल शाह के भाई हंसमुख शाह ने प्रोड्यूसर के निधन की पुष्टि की है। हंसमुख शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि कोविड के बाद से उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी, उनके फेफड़ों में असर हुआ था।

खबरों के मुताबिक धीरजलाल शाह की किडनी और दिल पर भी कोविड के आफ्टर इफेक्ट्स हुए थे और उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। 20 दिन पहले जब उनकी हालत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया, जहां 11 मार्च को उनका निधन हो गया।
11 नवंबर 1953 को जन्मे धीरजलाल शाह के परिवार में उनकी पत्नी मंजू शाह, बेटियां शीतल पुनीत गोयल और सपना धीरज शाह के साथ बेटा जिमित शाह और बहू पूनम शाह हैं।
फिल्मों में डेब्यू करने जा रहीं आशा भोसले की पोती जनाई, इस बड़ी फिल्म में आएंगी नजर
धीरजलाल शाह ने बॉलीवुड में कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। इनमें अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी द ‘हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’, सुनील शेट्टी- करिश्मा कपूर की ‘कृष्णा’, गोविंदा- शिल्पा शेट्टी और आदित्य पंचोली की फिल्म ‘गैम्बलर’ और अजय देवगन, तब्बू और डैनी डेन्जोंगपा की ‘विजयपथ’ भी शामिल है।
धीरजलाल शाह का अंतिम संस्कार आज 12 मार्च को मुंबई के पवन हंस क्रिमेटोरियम में हुआ। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।