महान अभिनेता अमिताभ बच्चन की पोती और अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन की हेल्थ और लाइफ को लेकर पिछले दिनों एक यूट्यूब टैब्लॉइड पर फर्जी खबर दिखाई जा रही थी। इस मामले में अब बच्चन परिवार ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। इस मामले में आज यानी 20 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
आराध्या बच्चन को लेकर गलत खबर दिखाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में 2 यूट्यूब चैनल और एक वेबसाइट के खिलाफ याचिका दायर की गई है। बच्चन परिवार ने अपनी याचिका में कहा है कि आराध्या की सेहत और उनके जीवन को लेकर जो खबरें इन यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर दिखाई गई वह बेहद आपत्तिजनक है।
दरअसल जिस खबर को लेकर बच्चन परिवार ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, उनमें दिखाया गया था कि आराध्या की तबीयत बेहद खराब है और उन्हें दुआओं की जरूरत है। इसी के साथ जिस तरह की तस्वीर आराध्या की दिखाई जा रही थी, वह काफी दिल दुखाने वाली है।
बच्चन परिवार ने उन यूट्यूब चैनल और वेबसाइट के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है। उनका कहना है कि उनकी बच्ची माइनर है और उनके खिलाफ इस तरह की झूठी खबर चलाना बिल्कुल ठीक नहीं है। ऐसी नेगेटिव खबरें उन्हें परेशान करती हैं।
आपको बता दें कि आराध्या की दादी और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन मीडिया को लेकर अक्सर भड़की नजर आती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने गलत खबरें दिखाने को लेकर नाराजगी जाहिर भी की थी। आराध्या को लेकर अक्सर कुछ न कुछ खबर सामने आती रहती है। उन्हें अपनी मां ऐश्वर्या का हाथ पकड़कर चलने को लेकर भी ट्रोल किया जाता है।