‘दिल्ली क्राइम’ फेम शेफाली शाह इन दिनों चर्चा में हैं। उन्हें अपनी इस चर्चित वेब सीरीज के दूसरे सीजन के लिए इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 में नॉमिनेट किया गया है। इस अवॉर्ड के लिए चुने जाने के लिए एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं। अब हाल ही में ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ का स्पेशल कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ से खास बातचीत में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार के बारे में बताया है। वहीं एक्ट्रेस ने कहा कि वह बड़ी स्टार नहीं हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल और अपनी एक्टिंग के लिए मिलने वाली प्रशंसा के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस के साथ इस शो में जिम सर्भ और वीर दास ने भी शिरकत की। बता दें कि जिम और वीरदार भी इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 के लिए नॉमिनेटेड हैं।

शेफाली शाह खुद को नहीं मानती बड़ा स्टार

दरअसल ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका ने शेफाली शाह से सवाल किया कि आज के दौर में बड़ा स्टार कौन है? इसका जवाब देते हुए “शेफाली शाह ने कहा कि मेरे हिसाब से शाहरुख खान बड़े स्टार हैं और वह हमेशा सुपरस्टार बने रहेंगे। मिस्टर बच्चन (अमिताभ बच्चन) भी ऐसे ही हैं। दिलीप कुमार साहब भी ऐसे ही थे, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बड़े एक्टर्स हैं। मैं कोई स्टार नहीं हूं और मैं स्टार बनना भी नहीं चाहता।” वहीं जिम से जब यही सवाल किया गया तो जिम ने कहा कि “मैं वास्तव में इन चीज़ों के बारे में नहीं सोचता।”

मुझे ज्यादा काम नहीं मिला

शेफाली शाह ने आगे कहा कि लोगों ने मुझे ‘हमारे देश की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक’ कहते थे, लेकिन मुझे कोई काम नहीं मिला। मैंने अवॉर्ड जीते लेकिन मुझे कोई काम नहीं मिला। अवॉर्ड्स केवल मेरी दीवारों को सजा सकता है, लेकिन यह बेईमानी है। मैं 25-30 वर्षों से काम कर रही हूं, लेकिन मैंने वास्तव में पिछले चार वर्षों में काम करना शुरू किया है। मेरा करियर काम करने से ज़्यादा इंतज़ार करने पर केंद्रित रहा है।

यहां देखें पूरा वीडियो

दिल्ली क्राइम में काम करने के अनुभव को किया शेयर

‘दिल धड़कने दो’, ‘डार्लिंग्स’ और लोकप्रिय नेटफ्लिक्स शो ‘दिल्ली क्राइम’ में जबरदस्त अदाकारी दिखा चुकीं एक्ट्रेस शेफाली शाह ने आगे दिल्ली क्राइम में अपने काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि “हमने बस इस सीरीज के माध्यम से सच्चाई दिखाने की कोशिश की। ‘दिल्ली क्राइम’ ने मेरी जिंदगी बदल दी। इसने मेरे काम, मेरे करियर और मेरे काम करने के तरीके को भी बदल दिया। लोगों ने मेरे काम को पसंद किया”