बरेली जैसे छोटे शहर से निकलीं दिशा पाटनी (Disha Patani) आज बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ रही हैं। अपनी अदाकारी से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुकीं दिशा के लिए मायानगरी का सफर आसान नहीं रहा। ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली दिशा जब मुंबई पहुंची तो उन्होंने अपने एक रिश्तेदार के घर को ही पहला ठिकाना बनाया था। इसके बाद दिशा की किस्मत ऐसी चमकी कि उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा। दिशा के मुंबई में जाने और सफल होने की कहानी को उनके पिता जगदीश सिंह पाटनी ( Jagdish Singh Patani) ने पहली बार साझा किया है। जनसत्ता डॉट कॉम से फोन से बातचीत में दिशा के अफसर पिता ने कई रोचक बातों का खुलासा किया है।
जगदीश सिंह पाटनी ने बातचीत में कहा, ”छोटे शहरों के मां-बाप लड़कियों की सुरक्षा को लेकर बेहद फिक्रमंद रहते हैं। बतौर पिता मैं भी काफी परेशान था। प्लस प्वाइंट ये था कि मेरी भतीजी का ससुराल मुंबई में ही है। पहली बार दिशा (Disha Patani) को भतीजा का ही सहारा मिला। करीब हफ्ते भर दिशा उनके घर पर रहीं। भतीजी के छोटे बच्चे होने के कारण दिशा परिवार के रुटीन के साथ तालमेल नहीं बैठा पाई। क्योंकि दिशा (Disha Patani) को शूटिंग आदि के सिलसिले में रात में भी आना-जाना होता था। जिसकी वजह से दिशा ने खुद दूसरी जगह शिफ्ट होने की बात कही। हालांकि उस दौरान भतीजे के परिवार का काफी सपोर्ट मिला।”

बता दें कि दिशा पाटनी (Disha Patani) बेहद कम समय में ही बॉलीवुड में अपने पांव जमाने में कामयाब रही हैं। दिशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलगु फिल्म से की थी। इसके बाद दिशा ने बॉलीवुड में साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ से डेब्यू किया था। फिल्म में दिशा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘बागी-2’ के कारण भी दिशा काफी चर्चा में रह चुकी हैं। दिशा (Disha Patani) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। दिशा की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही ‘भारत’ है।
