उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी, आरुषि निशंक एक मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ प्रोड्यूसर भी हैं। वो एक ट्रेंड कत्थक डांसर भी हैं। अपने इस सफर के बारे में आरुषि ने जनसत्ता से बात की। एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस और पॉलिटिकल करियर को लेकर भी बात की है।
उत्तराखंड के लिए आप बहुत काम करती आई हैं, लेकिन आजकल दिल्ली या आसपास के लोग किसी भी वीकेंड शराब लेकर पहुंच जाते हैं, हरिद्वार ऋषिकेष पहले ऐसी जगहें थीं जहां लोग पुण्य कमाने जाते थे, इस पर आप क्या कहेंगी साथ ही जो लोग प्लास्टिक फेंकते हैं यहां वहां कूड़ा फैलाते हैं इसे लेकर क्या कहेंगी।
उत्तराखंड जहां पर देवभूमि हैं, एडवेंचर स्पोर्ट्स भी हैं। सिर्फ उत्तराखंड की बात नहीं है ये सिविल ड्यूटी है जो हम सबको निभानी चाहिए, उत्तराखंड की बहुत सी जगहें अनटच्ड हैं, जहां पर अभी तक लोग नहीं पहुंच पाए हैं, वहां पॉल्यूशन नहीं है गंदगी नहीं है। बहुत जरूरी हो जाता है, आप उत्तराखंड जैसी जगह जाएं जिसे देवभूमि कहते हैं तो उसका ध्यान रखें, बाकी तो उत्तराखंड ऐसा है कि सभी लोगों का वेलकम करता है। मेरे बहुत से एक्टर फ्रेंड हैं वो हॉलिडे उत्तराखंड में करना चाहते हैं। हमें रिस्पॉन्सिबल होना होगा।
स्पर्श गंगा के जरिए आपने 8000 महिलाओं को एम्पॉवर किया है इस सफर का सबसे रिवार्डिंग मोमेंट क्या रहा है?
गंगा में जो फूल पत्ती बहकर आ जाती है, उससे हमने अगरबत्तियां बनाई हैं, इसे हमने विदेशों में बेचा है, ऑनलाइन बेचा है। महिलाओं को रोजगार मिले हैं। ये बहुत खास है और मैं बहुत खुश है स्पर्श गंगा के जरिए हमने वीमेन एम्पॉवरमेंट किया है।
लाइफ हिल गई आपने प्रोड्यूसर की थी, इस फिल्म से अब तक की जर्नी को आप कैसे देखती हैं? एक एक्टर और प्रोड्यूसर का काम बिल्कुल अलग है?
हां अलग है, लेकिन मैंने इस सफर को एन्जॉय किया। दिव्येंदु शर्मा के साथ मैंने काम किया बहुत मेहनती और शानदार एक्टर हैं वो बहुत अच्छे इंसान हैं। भाग्यश्री जी ने हमारे शो से ओटीटी डेब्यू किया, इसमें कुशा कपिला भी थीं। सिंपल कहानी थी मगर इन लोगों ने उसमें जान डाल दी। ये बहुत खूबसूरत एक्सपीरियंस था। मैंने ये भी एक्सपीरियंस किया कि जब शूट होता है कोई शो तो इससे कितनी एक स्टेट की इकॉनमी ग्रो होती है। क्योंकि आप उस स्टेट पर स्पेंड कर रहे होते हैं, उस स्टेट को आप एम्प्लॉयमेंट दे रहे होते हैं। मेरे ख्याल से ये सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं है, ये जॉब भी देती है।
प्रियंका चोपड़ा ने सिर्फ एक शख्स से तोड़ा हमेशा के लिए रिश्ता, और वह इसका हकदार था: मां मधु चोपड़ा
आप एक ऐसे परिवार से आती हैं जो पॉलिटिक्स से जुड़ा रहा है, आपने एक्टिंग की दुनिया कैसे चुनी घरवालों का कितना सपोर्ट था क्या रिएक्शन था?
हमारे घर में हम तीन बहने हैं तीनों अलग-अलग प्रोफेशन में हैं, एक एडवोकेट है एक आर्मी में डॉक्टर है मैं एक्टर हूं। हमें कभी ये नहीं बोला गया कि ये करना है ये नहीं। जो पैशन वो करिए बस जो भी करिए शिद्दत से करिए। तो मेरे पैरेंट्स बहुत खुश हैं कि हमने अपनी पहचान बनाई। मैंने भी एज अ एक्टर जो भी किया इम्पैक्टफुल किया है।
क्या आप आगे पॉलिटिक्स में जाना चाहती हैं?
मेरी बातों से लग रहा होगा, मुझे अभी नहीं पता लेकिन अगर मेरे रास्ते में ऐसा कुछ आता है, तो मुझे परहेज नहीं है राजनीति से, मेरे घर का परिवेश वही है। मेरे पिता उत्तराखंड के सीएम थे, फिर वो भारत के शिक्षा मंत्री भी बने। मैंने उनके सफर को देखा है, चाहे उत्तराखंड हो या देश हो लोगों के लिए वो किस तरह से समर्पित रहे हैं। मुझे लगता है ये बहुत पॉवरफुल मीडियम है। मुझे मौका मिलेगा तो मैं जरूर कदम रखूंगी।
आप एक अच्छी कत्थक डांसर हैं, आर्ट से आपको प्यार है और कई देशों में आपने परफॉर्म किया है महाशिवरात्रि पर बहुत प्यारा वीडियो पोस्ट किया है आपने। कत्थक से प्यार कैसे शुरू हुआ?
बहुत कम लोग जानते हैं मेरे घर का माहौल बहुत कलात्मक और साहित्यात्मक रहा है। मेरे पिता ने 75 से ज्यादा किताबें लिखी हैं, मेरी मां भी राइटर हैं। मैंने भी काफी लिखा है, मेरे घर में ऐसा माहौल रहा है। बचपन से ही मैं जबसे 8वीं में थी तबसे कत्थक कर रही हूं। 18 साल से ज्यादा हो गए हैं 15 से ज्यादा देशों में मैं परफॉर्म कर चुकी हूं। दूरदर्शन के लिए थियेटर में काम किया है और नमामि गंगे की ब्रैंड एम्बेसडर रह चुकी हूं। ऐसे ही ये सफर शुरू हुआ।
एक्टर और प्रोड्यूसर साथ में हैं, स्पर्श गंगा पर भी काम कर रही हैं, इस मल्टीटैलेंट के बारे में क्या कहेंगी टाइम कैसे मैनेज करती हैं?
मैं एक औरत हूं इसलिए ये कर सकती हूं। हर औरत मेरी इस बात से सहमत होगी कि सिर्फ औरतें ही ये एक साथ कई चीजें हैंडल कर सकती हैं। देखते हैं कहां तक सफल हो पाते हैं।
आप शिवजी की बहुत बड़ी भक्त हैं, आपका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है, क्या आपकी जिंदगी में शिव हैं?
मेरे पास शिव हैं और मैं बहुत खुश हूं इस बात से। मैं 14मुखी रुद्राक्ष भी पहनती हूं। उत्तराखंड के लोग शिवभक्त होते हैं। हमारे परिवार में केदारनाथ जाने का रिच्युअल है, बहुत बड़े भक्त हैं हम केदार बाबा के।