उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा। यूपी चुनाव से पहले ही भाजपा का साथ छोड़ते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस कदम को लेकर अब पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।

स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सपा का साथ पकड़ने पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट किया और लिखा, “स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। भाजपा का खेल खत्म।” अपने अगले ट्वीट में उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव संग स्वामी प्रसाद मौर्य की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “बाबा तो गयो।” पूर्व आईएएस के इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

अभिनव मौर्य नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस के ट्वीट के जवाब में लिखा, “अभी अनुप्रिया पटेल और धर्मसिंह सैनी भी भाजपा छोड़ने वाले हैं।” एक यूजर ने लिखा, “मैं तो कहूंगा कि सावधान रहो, ये लोग विश्वास करने लायक नहीं हैं, खासकर चुनाव के मौसम के दौरान।” इशान शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, “सूत्रों से खबर आ रही है कि 12 और विधायकों का स्वागत होना है सपा परिवार में।”

श्याम नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट के जवाब में लिखा, “लेकिन इसके साथ स्वामी प्रसाद मौर्य का भी खेल खत्म। पडरौना जहां के विधायक हैं, वहां से मैं भी हूं। पडरौना के लोग जान गए हैं कि स्वामी मौर्य को केवल सत्ता चाहिए, इनको विकास से और विचारधारा से कोई मतलब नहीं है।”

स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा ज्वॉइन करने पर आईपी सिंह ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रियत नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी एवं उनके साथ आने वाले सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। सामाजिक न्याय का इंकलाब होगा। बाइस में बदलाव होगा।”