प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी ट्विटर एकाउंट को हैक किया गया था। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को सुबह दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था कि भारत ने बिटक्वॉइन को आधिकारिक रूप से मान्यता दे दी है। इसे लेकर यह माना जा रहा है कि ट्वीट हैकिंग के बाद किया गया था। हालांकि अब इस ट्वीट को हटा दिया गया है, साथ ही सोशल मीडिया हैंडल को भी सुरक्षित कर लिया गया है। इस मामले पर अब पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल के हैक होने पर रिएक्शन देते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “देश ही हैक्ड है।” उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही यूजर भी इसपर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने पूर्व आईएएस के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “जिन हाथों में अपने मोबाइल में इंस्टॉल अपना ट्विटर एकाउंट सुरक्षित नहीं है। उन हाथों में देश सुरक्षित है?”
सोमनाथ नाम के यूजर ने सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “जब प्रधानमंत्री का ट्विटर एकाउंट हैक हो सकता है, तो आप समझ सकते हैं कि क्या स्थिति है हमारे यहां साइबर सुरक्षा की।” सूरज सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “पता नहीं क्या ही सुरक्षित है?” रॉकी नाम के यूजर ने लिखा, “इनका इशारा है कि सभी बैंकिंग ट्रांजेक्शन डिजिटल होने पर जनता तैयार रहे, कुछ भी हो सकता है।”
एक यूजर ने सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट के जवाब में लिखा, “वो खुद को सुरक्षा दे नहीं पा रहे हैं और कहते हैं कि देश सुरक्षित हाथों में है।” सम्राट म्हात्रे नाम के यूजर ने ट्वीट के जवाब में लिखा, “ट्विटर हैंडल नहीं संभलता है और देश संभालना है।” बता दें कि पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल हैक होने पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी ट्वीट किया था।
श्रीनिवास बीवी ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “तो हैकर को पता था कि मोदी जी के पासवर्ड में मजबूती नहीं है?” कांग्रेस नेता यहीं नहीं रुके, अपने दूसने ट्वीट में उन्होंने बिटक्वाइन का जिक्र करते हुए लिखा, “जब हैकर्स मोदी जी के खाते से बिटक्वाइन बेच रहे थे तो चौकीदार कहां था?”
