मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वे सभाएं कर रहे हैं, साथ ही लोगों का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लूकरगंज में भी जनसभा की थी, जहां उनके साथ मंच पर छोटा राजन गैंग के शूटर और माफिया डॉन बच्चा पासी का करीबी मंजीत कुशवाहा मौजूद था। इस बात को लेकर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट करके भाजपा के तीन जुमले भी गिनाए।
योगी आदित्यनाथ की लूकरगंज में हुई जनसभा से जुड़ी खबर को साझा करते हुए पूर्व आईएएस ने तंज कसा। उन्होंने लिखा, “माफिया गायब हो गए हैं उत्तर प्रदेश से। बस बीच-बीच में योगी जी के मंचों पर दिख जाते हैं। शायद माफी मांगने आया होगा, डरा हुआ होगा, इसलिए हाथ-पैर जोड़ने मंच पर आया होगा।”
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये। अशोक तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, “ऐसे ही काम करती है बुल्डोजर वाली सरकार।” पवन यादव नाम के यूजर ने लिखा, “योगी के मंच पर माफिया योगी का स्वागत कर रहे हैं।” शादाब नाम के यूजर ने लिखा, “आम जनता नेता चुनने से पहले मुद्दा याद रखना। कितनों को नियुक्ती मिली, कितनों को रोजगार मिला, कितनी महंगाई कम हुई और ऑक्सीजन की कमी से हमने अपनों को खोया। क्योंकि भुगतना जनता को पड़ता है।”
दूसरी ओर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए उनके तीन जुमले गिनाए। सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट में लिखा, “तू इधर-उधर की न बात कर, मगर ये बता 70 लाख तो कभी 2 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ? भाजपा की पहचान, जुमलेबाजी अर्थान तीन जे। यानी जुबानी, झूठ, जोरदार।”
बता दें कि इससे पहले सूर्य प्रताप सिंह ने इकाना स्टेडियम में हुए आयोजन पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरा था। दरअसल, स्टेडियम में हजारों की तादाद में छात्र आए थे और सीएम योगी सरकार की ओर से उन्हें स्मार्ट फोन व टैबलेट बांटे गए थे। इस बात पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा, “रात में कर्फ्यू, अगले दिन ही इकाना स्टेडियम में लाखों छात्रों की भीड़। गजब है योगी सरकार।”