यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है। राज्य में चुनाव करीब सात चरणों में होगा, जिसे लेकर सत्तारूढ़ दल के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि वह प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। उनका कहना है कि जनता के आशीर्वाद से वह प्रचंड बहुत से सरकार बनाने में सफल होंगे। उनके इस दावे पर अब पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसा है। सूर्य प्रताप सिंह ने सीएम योगी के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए उन्हें जवाब दिया।
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, “और फिर बेरोजगारों पर लट्ठ बजाएंगे, महंगाई से मारेंगे। ऑक्सीजन बिन तड़पाएंगे, किसानों को लूटेंगे, इज्जत लुटी बेटियों को रात में जलाएंगे। दलितों को थाने मे मारेंगे, ठाकुर राज करेंगे। धर्म और जातियों को आपस में भिड़ाएंगे।”
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “राम के नाम पर धंधा करेंगे, अनपढ़ राज चलाएंगे, भ्रष्टाचार मचाएंगे।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर किये गए अपने ट्वीट के कारण सूर्य प्रताप सिंह सुर्खियों में आ गए। सोशल मीडिया पर भी एक पक्ष जहां उनके ट्वीट पर सहमति जाहिर करता दिखाई दिया तो वहीं दूसरा पक्ष उनका विरोध करता नजर आया।
रूद्र सिंह राजपूत नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस के ट्वीट के जवाब में लिखा, “दूसरे आएंगे तो बेरोजगार आईएएस बन जाएंगे। घर-घर ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे। किसानों में पीयूष जैन के धन बांटे जाएंगे। बेटियों की पूजा कराएंगे, दलितों को बापूजी मानेंगे। विद्वान राज करेंगे। पूर्ण सतयुग ला देंगे।” नरेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा, “अबकी बार एंबुलेंस कर्मचारी करेंगे बदलाव। भाजपा ने बहुत रुलाया है।”
वहीं वीना नेगी नाम के यूजर ने सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट के जवाब में लिखा, “बीता समय फिर लौटकर नहीं आता। इस बार जनता का एक गलत फैसला उनको कितना नुकसान देगा, ये कोई नहीं जान सकता। यूपी की जनता किसी को भी धर्म-जाति के आधार पर वोट न देकर शिक्षा, रोजगार आदि को ध्यान में रखकर दे।” प्रकाश चंद्र नाम के यूजर ने लिखा, “जुमलेबाजों ने पांच वर्ष में कोई नई भर्ती नहीं दी, न कोई पद सृजित किया। न दोरागा, न सिपाही बनाया।”