समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। दोनों में हल्के लक्षण देखने को मिले, ऐसे में उन्हें लखनऊ में होम आइसोलेशन में रखा गया है। पत्नी और बेटी के साथ-साथ सपा नेता का भी कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। सपा प्रमुख की खैरियत जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें फोन किया। उनके इस कदम पर अब पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सवाल किया कि कहीं यह सत्ता जाने का खौफ तो नहीं?

सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर किया गया सूर्य प्रताप सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सूर्य प्रताप सिंह ने सीएम योगी को लेकर ट्वीट में लिखा, “नितांत निजी हमले करने वाले तंग दिल लोग, बड़ी सोच दिखाने का स्वांग करते हैं तो हंसी आती है। काश कि लोकतंत्र की इस अधोगति के दौर में अहंकारी सत्ताधीश, दिल से ये शिष्टाचार निभाने लगें।”

सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में आगे सवाल करते हुए लिखा, “कहीं यह सत्ता जाने का खौफ तो नहीं?” उनके इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। पवन शाक्या नाम के यूजर ने सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “महोदय, भाजपा हर चाल चलने को आतुर है, जिसके लिए पीएम मोदी से लेकर चुनाव आयोग जिलाधिकारी कप्तान सभी लगे हुए हैं। कहीं सपा के साथ बिहार जैसा न हो जाए।”

रमेश यादव नाम के यूजर ने सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “सर जी यही तो राज नेताओं की राजनीति है, मंच से बुराई बताकर जनता को भड़काते हैं और सत्ता की मलाई मिल बांटकर खाते हैं।” हिमांशु यादव नाम के यूजर ने लिखा, “मामला ठंडा कर लेता हूं, कहीं सरकार बनने के बाद मेरी फाइल ही न खोल दें लाल टोपी वाले।”

समीर प्रताप सिंह नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस पर तंज कसते हुए लिखा, “यह भारतीय लोकतंत्र की खूबी है। मुझे लगता है कि आप प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण यह सब भूल गए हैं। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और रिश्ते अलग-अलग मसले हैं।”