उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयान पिछले दिनों वायरल हुआ, जिसमें वह बोले थे कि-‘पहले किसानों को बिजली 25-26 रुपए प्रति यूनिट मिलती थी लेकिन अब हम उन्हें 80 रुपए प्रति यूनिट बिजली दे रहे हैं।’ इस पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। पूर्व IAS ने सीएम योगी को घेरते हुए कहा- ‘मतलब, 25 की बिजली 80 रुपए यूनिट में। मतलब, कुछ भी बोलो। मतलब, अब तो यूपी में खेला होवे। मतलब, बड़ा प्रदेश तो बड़ा खेला होवे। मतलब, क्या कहते हैं, आप?’

इधर, सपा नेता आईपी सिंह ने भी योगी सरकार पर तीखा व्यंग किया है। आई सिंह ने एक ट्वीट कर सीएम योगी पर कटाक्ष कर कहा-‘रोजगार मांग रहे विद्यार्थियों पर लाठी-डंडे चलवाने में नंबर 1 है योगी सरकार, गंगा में लाश बहाने में नंबर 1 है यूपी, शिक्षकों की बलि देने में नंबर 1 है यूपी’। अपने अगले पोस्ट में सपा नेता ने कहा- ‘सावधान- हमारे कार्यकर्ता भाई-बहन संकल्प के साथ 6 महीने टीवी पर समाचार देखना और पिट्ठू अखबार पढ़ना बंद करें। बीजेपी अरबों रु0 का विज्ञापन देकर झूठ फैला रही है उसका जबाब है सिर्फ बहिष्कार।’

बता दें, यूपी में गुंडाराज के खिलाफ अक्सर बयान देने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले दिनों अपने एक और बयान के लिए ट्रोल किए गए थे। सीएम ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने प्रदेश के युवाओं को किसी के बहकावे में न आने की अपील की थी। साथ ही सीएम योगी ने युवाओं को चेतावनी भी दी थी।

सीम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘प्रदेश के युवाओं से मेरी अपील है कि वह किसी के बहकावे में न आयें। आज कोई गलत नहीं कर सकता है। जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत कार्य करे।’

ऐसे में सूर्य प्रताप सिंह ने एक वीडियो शेयर करते हुए यूपी सरकार और सीएम योगी पर निशाना साधा था। वीडियो में एक युवकों को जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाया जा रहा था। इसे शेयर करते हुए पूर्व आईएएस ने लिखा था- ‘ये है आपका असली चेहरा! बुरी तरह पीटे जाने के बाद इस छात्र के चेहरे की मायूसी और दर्द हर गरीब परिवार का बेटा महसूस कर सकता है। अब क्या पुलिस निर्धारित करेगी युवाओं का भविष्य? मुख्यमंत्री जी, उंगलियों पर गिनिए अपने बचे हुए दिन।’