पीएम मोदी की सरकार और भाजपा एक बार फिर से लोगों के निशाने पर आ गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें राशन की बोरी व झोले पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों को लेकर विपक्ष के साथ-साथ आम जनता भी खूब ट्वीट कर रही हैं। वहीं हाल ही में पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी मामले पर ट्वीट करते हुए भाजपा और पीएम मोदी पर तंज कसा।

सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “सपा सरकार में लैपटॉप पर अखिलेश यादव और नेताजी की तस्वीर लगने पर भाजपा ने कड़ा विरोध दर्ज किया था। अब झोलों और बोरों पर तस्वीर लगाकर बांट रहे हैं।” पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

विकास गर्ग नाम के यूजर ने सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट के जवाब में लिखा, “5 ट्रिलियन इकोनॉमी से पांच किलो गेंहू तक का सफर ही असली विकास है।” डीएन नाम के यूजर ने लिखा, “कहीं ये साहब आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट पर भी अपनी फोटो न लगवा लें।”

 


जुबैर नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “जिनको 32 हजार के लैपटॉप पर फोटो से ऐतराज था, आज वो 100 रुपये के अनाज और 10 रुपये के झोले पर फोटो छपवा रहे हैं।” बता दें कि पूर्व आईएएस के अलावा कॉमेडियन राजीव निगम ने भी मामले पर ट्वीट कर चुटकी ली।

राजीव निगम ने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की, जिसमें एक व्यक्ति झोला टांगे नजर आ रहा था और उस झोले पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो छपी थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए राजीव निगम ने लिखा, “अरे भैया कंफ्यूज मत हो, ये जो झोला उठा के चल दिए हैं, ये वो नहीं हैं। उन्होंने तो इनको झोला थमाया है।”


बता दें कि इससे पहले पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने स्वागत पोस्ट पर छपी पीएम नरेंद्र मोदी और बाकी ओलंपिक पदक विजेताओं की तस्वीर को लेकर भी तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, “स्वागत पोस्टर में ओलंपिक पदक विजेताओं को पहचानो। शायद पड़ोसी से चश्मा उधार लेना पड़ेगा।”