उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापस लौटने के लिए भाजपा अपनी पुरजोर तैयारी कर रही है। जगह-जगह जनसभाएं व रैलियां करने के साथ-साथ पार्टी विपक्ष को भी घेरने का मौका नहीं छोड़ रही है। हाल ही में हापुड़ में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा होनी थी, जिसके लिए बड़े-बड़े होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए थे। लेकिन वहां की जनता उन्हें उखाड़कर ले गई। उनका कहना था कि गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं, ऐसे में वह इन लकड़ियों से चूल्हा जलाएंगे। जनता के इस कदम को लेकर अब पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट किया है।

जनता के इस कदम की सराहना करते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा, “हापुड़ में नड्डा की रैली के बाद भाजपा के लिए गड्ढा खोदती गरीब जनता। अभी पोस्टर उखाड़े हैं, 2022 में भाजपा को भी उखाड़कर फेंकेगी ये जनता।” पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

इसके साथ ही यूजर उनके ट्वीट पर खूब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट के जवाब में लिखा, “लग रहा है कि आप यह पहली बार देख रहे हैं, हर नेता के जाने के बाद ऐसा होता है।” दूसरे यूजर ने पूर्व आईएएस के ट्वीट के जवाब में लिखा, “अब गरीब और क्या करे, इसे कहते हैं भागते चोर की लंगोटी।”

दिलशाद चौधरी नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस के ट्वीट से सहमति जाहिर करते हुए लिखा, “ये तो इस बार पक्का होगा।” एजाज नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस के ट्वीट के जवाब में लिखा, “सर यूपी के लोगों को कभी भी कम मत समझना। कभी इस बात पर हैरानी जताई है कि खुद भगवान ने भी उत्तर प्रदेश की धरती को ही क्यों चुना था?”

इससे इतर सूर्य प्रताप सिंह ने लखनऊ में शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों का भी एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे इधर-उधर भागते दिखाई दिए। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “योगी का पहले आओ, पहले पाओ जॉब ऑफर। 2022 तक 80 करोड़ रोजगार देने का मोदी जी का संकल्प पूरा होने में एक दिन और बचा है।”