ईशा गुप्ता बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो अपनी फिल्मों और अदाओं को लेकर चर्चा में तो रहती ही हैं साथ ही उनकी निजी जिंदगी के भी चर्चे काफी रहते हैं। उनका नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है। फिलहाल वो स्पेनिश बॉयफ्रेंड मैनुअल कंपोस को डेट कर रही हैं। पिछले साल दोनों की शादी के चर्चे भी खूब रहे थे। ऐसे में अब अभिनेत्री ने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को डेट करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। 2018 में दोनों के डेटिंग रूमर्स काफी थे। अब उन्होंने बताया कि हार्दिक के साथ उनके रिश्ते कैसे थे।

दरअसल, ईशा गुप्ता हाल ही में सिद्धार्थ कानन के इंटरव्यू में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ बातचीत होने की बात को कबूला और कहा कि उनका बात होती थी। लेकिन, वो दोनों डेटिंग स्टेज तक पहुंचे ही नहीं। उनकी 2-3 बार मुलाकातें भी हुईं। कुछ महीने तक बात भी चली। फिर सब कुछ खत्म हो गया। ईशा बताती हैं कि ये वो दौर था जब उनको लगता था कि शायद कुछ हो जाए और शायद ना भी हो। एक्ट्रेस डेटिंग की बात को नकारते हुए कहती हैं कि डेटिंग जैसा कुछ नहीं था।

वहीं, ईशा से पूछा गया कि दोनों कपल बन सकते थे? तो इस सवाल के जवाब में ‘आश्रम 3’ फेम एक्ट्रेस ने आशंका जताते हुए कहा था कि शायद हो सकता था लेकिन, उन्होंने ये भी माना कि किस्मत में नहीं था। ईशा बताती हैं कि उस समय हार्दिक और उनके दोस्त एक रिएलिटी में किए गए बयानबाजी के चलते मुश्किलों में थे। उस समय उनकी बातचीत बंद हो चुकी थी।

कैसे खत्म हुआ ईशा और हार्दिक का रिश्ता?

इसके साथ ही ईशा गुप्ता ने हार्दिक पांड्या के साथ रिश्ता खत्म होने को लेकर भी बात की लेकिन, उससे पहले उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ के विवादित एपिसोड के बारे में बात की और कहा कि उन पर उसका कोई असर नहीं पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि वह तब तक काफी मजबूत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि जब वो एपिसोड आया तब तक दोनों की बात खत्म हो चुकी थी। इससे उनको फर्क नहीं पड़ा और वो कहती हैं कि वो लोग पहले ही बहुत कुछ झेल रहे थे।

हार्दिक के साथ रिश्ते खत्म होने के सवाल पर ईशा गुप्ता ने कहा कि दोनों को ही समझ आ गया था कि वो एक जैसे नहीं हैं। उनकी पसंद और नापसंद अलग है। एक्ट्रेस ने कहा कि उनको लाइमलाइट से ज्यादा फैमिली और रियल लाइफ पसंद है। उन्होंने कहा कि वो हार्दिक के बारे में कुछ गलत नहीं कहेंगी बस इस बात को कबूला कि दोनों अलग थे और जल्द ही इसका एहसास हो गया था। ईशा की बात से एक बात तो क्लियर की है बात आगे बढ़ सकती थी लेकिन, दोनों की लाइफस्टाइल अलग थी, जिसके चलते उनके विचार नहीं मिले और रिश्ता आगे बढ़ने से पहले ही खत्म हो गया।

‘देश पहले आना चाहिए…’, ‘सरदार जी 3’ विवाद पर मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ को बताया ‘नकली सिंगर’