बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में अभिनेत्री का भरत तख्तानी के साथ तलाक हुआ है। कपल ने आपसी सहमति से अपने तलाक की घोषणा की है।  खबर है कि तलाक के बाद ईशा अपनी दोनों बेटियों के साथ अपनी मां हेमा मालिनी के साथ रहेंगी। इसी बीच ईशा के पॉलिटिक्स ज्वाइन करने की खबर सामने आ रही है।

अब  वह इस घोषणा के बाद पहली बार ईशा देओल स्पॉट हुई हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया है। जहां वह बेहद खुश दिखाई दे रही थीं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए और उनसे बात भी की। इसी बीच पैपराजी ने उनसे उनका हालचाल भी पूछा।

एक्ट्रेस का जवाब सुनने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि साल 2012 में परिवार की रजामंदी से शादी की थी। लेकिन फरवरी 2024 में दोनों ने अपने 12 साल के रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया और अलग हो गए। उनकी तलाक की खबर सुनकर लोग हैरान हो गए थे।

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं ईशा देओल

ईशा देओल को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जब उन्हें कार से उतरते देखा गया तो उन्हें देखते ही पैपराजी ने उनसे बात कर की और हालचाल पूछा। तो उन्होंने जवाब दिया- “मैं ठीक हूं। आप लोग कैसे हैं।”

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

ईशा देओल के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि , ‘जवानी के दिनों की हेमा मालिनी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘पापा का पैसा मिल गया, बढ़िया हूं। इसलिए तलाक भी कर लिया।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जिसे छुपा रहे हो।’ बता दें कि ईशा रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी अटेंड करने के लिए गोवा गई हैं। हालांकि एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस अकेली दिखीं, इस दौरान उनकी बेटियां उनके साथ नजर नहीं आईं। 

ईशा ने इन फिल्मों में किया काम

बता दें कि ईशा देओल ने ‘धूम’, ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘एक दुआ’, ‘नो एंट्री’, ‘प्यारे मोहन’, ‘युवा’, ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘जस्ट मैरिड’, ‘काल’ जैसी फिल्मों में काम किया है। शादी के बाद ईशा ने फिल्मी करियर छोड़ दिया था।