Entertainment News Highlights: अयोध्या में बीजेपी के हारने को लेकर सोनू निगम नाम के एक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया जिसमें अयोध्या के लोगों को लेकर टिप्पणी की गई थी, इसे सिंगर सोनू निगम का अकाउंट समझकर लोगों ने खूब ट्रोल किया, हालांकि सिंगर सोनू निगम ने 7 साल पहले ही ट्विटर छोड़ दिया था, जिसे अब एक्स के नाम से जाना जाता है। लेकिन सिंगर को लेकर ये खबरें वायरल हुईं जिसके बाद बुधवार को सिंगर ने मीडिया पोर्टल्स पर निशाना साधते हुए क्लियर किया कि उनका ट्वीट नहीं है और वो तो ट्विटर पर हैं भी नहीं। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, “मुझे आश्चर्य है कि लोगों ने, जिनमें न्यूज़ चैनल भी शामिल हैं, उन्होंने मुझे गलत समझा, अकाउंट की डिटेल्स पढ़कर अपनी बुनियादी समझदारी से जांच क्यों नहीं की।” वहीं हेमा मालिनी को मथुरा में मिली जीत के बाद बेटी ने तो बधाई दी मगर पति धर्मेंद्र ने उनके लिए कोई पोस्ट नहीं किया।

Live Updates
19:20 (IST) 6 Jun 2024
21 जून से आएगा BBOTT 3, अनिल कपूर ने किया कंफर्म

Bigg Boss OTT 3 को इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं। उन्होंने इसके प्रीमियर की तारीख भी कंफर्म कर दी है। ये सीजन 21 जून से शुरू होने वाला है।

19:06 (IST) 6 Jun 2024
थप्पड़ कांड के बाद सामने आया कंगना रनौत का वीडियो

कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड की खबर आग की तरह फैल गई है। कुछ देर पहले कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक घटना हुई, CISF की महिला जवान ने उनके थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी कर सारी जानकारी दी और कहा है कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

18:14 (IST) 6 Jun 2024
सांसद बनते ही कंगना रनौत को पड़ा थप्पड़

कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला CISF गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया है। बताया जा रहा है कि वो एक्ट्रेस के किसान विरोधी बयान से नाराज थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो महिला जवान कंगना के साथ बदसलूकी करती नजर आ रही है।

15:15 (IST) 6 Jun 2024
जेसन शाह के बयान पर भड़कीं अनुषा दांडेकर

अनुषा दांडेकर ने एक्स बॉयफ्रेंड जेसन शाह के बयान पर रिएक्शन दिया है। अनुषा संग रिश्ते पर जेसन ने कहा था कि वो उन्हें अपने हिसाब से चलाना चाहती थीं। अब अनुषा ने कहा है कि हर कोई उनका नाम लेकर पब्लिसिटी लेना चाहता है।

14:13 (IST) 6 Jun 2024
फिल्म प्रोड्यूसर राज ग्रोवर का निधन

फिल्म प्रोड्यूसर राज ग्रोवर इस दुनिया में नहं रहे। उन्होंने 87 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

14:10 (IST) 6 Jun 2024
अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ की रिलीज पर रोक

अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह'की रिलीज पर 14 जून तक रोक लगा दी गई है। पहले ये फिल्म 7 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन कानूनी पचड़ों में फंसने के कारण इसकी तारीख टाल दी गई है।

14:08 (IST) 6 Jun 2024
पैपराजी पर भड़कीं मोना सिंह, बोलीं- क्या आदमियों के प्राइवेट पार्ट को भी…

इंटरव्यू में मोना सिंह ने कहा कि पैपराजी औरतों की बॉडी पर गलत तरीके से जूम करते हैं। उन्होंने कहा, “क्या वो चलते हुए आदमी के प्राइवेट पार्ट पर कैमरा जूम करेंगे? नहीं, वो ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन वो हर औरत के साथ ऐसा करते हैं। वो गलत-गलत एंगल से जूम करके उनके शॉट लेते हैं।” मोना का कहना है कि अभिनेत्रियों को एकजुट होना चाहिए और इसपर आवाज उठानी चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

12:31 (IST) 6 Jun 2024
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई 'बड़े मियां छोटे मियां'

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। कुछ मिनटों पहले ही अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह छोटे मियां यानी टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आ रहे हैं।

09:21 (IST) 6 Jun 2024
'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान स्लीपिंग पिल खाकर सोए थे सैफ अली खान

अमृता सिंह ने सैफ अली खान को निर्देशक सूरज बड़जात्या के कहने पर नींद की दवाई दी थी, क्योंकि प्रेपरेशन के लिए सैफ अली खान रात भर जागते थे और नींद न पूरी होने की वजह से रीटेक्स हो रहे थे, जिसके बाद उन्हें नींद की दवाई दी गई, और सोने के बाद जब वो आए तो एक टेक में सीन कर लिया था।

09:18 (IST) 6 Jun 2024
60 लाख रुपये महीना कमाती हैं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा ददलानी सालाना 7-9 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं। उनकी नेट वर्थ साल 2021 में 45-50 करोड़ थी।

09:16 (IST) 6 Jun 2024
'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा शर्मा 'मैडम सर 2' से करेंगी कमबैक

पूजा शर्मा के फैंस के लिए गुड न्यूज है, एक्ट्रेस 'मैडम सर 2' के साथ वापसी करने जा रही हैं।

09:14 (IST) 6 Jun 2024
शर्मिन सहगल ने की अदिति राव हैदरी की तारीफ

अदिति राव हैदरी की तारीफ करते हुए शर्मिन सहगल ने कहा कि शूटिंग के दौरान उन्होंने मेरी बहुत हेल्प की थी। शर्मिन सहगल बीते दिनों काफी ट्रोल हुई हैं।

09:13 (IST) 6 Jun 2024
धर्मेंद्र ने नहीं दी हेमा मालिनी को जीत की बधाई

मथुरा में हेमा मालिनी ने जीत की हैट्रिक लगाई है, मगर उनके पति धर्मेंद्र ने उन्हें जीत की बधाई नहीं दी है। हेमा की बेटी ईशा देओल ने जरूर मां को बधाई दी है।

09:12 (IST) 6 Jun 2024
सोनू निगम को आया गुस्सा

बुधवार को सिंगर ने मीडिया पोर्टल्स पर निशाना साधते हुए क्लियर किया कि ट्वीट करने वाले वो नहीं हैं क्योंकि उन्होंने 7 साल पहले ट्विटर छोड़ दिया था। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सोनू ने कहा, "मुझे आश्चर्य है कि लोगों ने, जिनमें न्यूज़ चैनल भी शामिल हैं, उन्होंने मुझे गलत समझा, अकाउंट की डिटेल्स पढ़कर अपनी बुनियादी समझदारी से जांच क्यों नहीं की। उनके हैंडल का नाम सोनू निगम सिंह है और डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि वह बिहार के एक क्रिमिनल लॉयर हैं।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा, "यह ऐसी गंदगी है जिसने मुझे सात साल पहले ट्विटर छोड़ने पर मजबूर किया। मैं सनसनीखेज राजनीतिक टिप्पणी करने में विश्वास नहीं करता और मैं केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित करता हूं। लेकिन यह घटना चिंताजनक है, न केवल मेरे लिए, बल्कि मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए भी।"