Entertainment News Updates 8 April: विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वो अब इंडियन आइडल को जज नहीं करेंगे। 6 साल तक शो का हिस्सा रहने के बाद अब वो इस शो का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं। अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘रेड 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमित सियाल और रजत कपूर भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवंगत एक्टर मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी को लेटर भेजा है। पीएम ने लिखा है कि इस कठिन समय में परिवार के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। पीएम ने लिखा है कि मनोज कुमार के साथ हुईं मुलाकातें और चर्चाएं उन्हें हमेशा याद रहेंगी।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की कमाई में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने दूसरे सोमवार को भारत में सिर्फ 1.75 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म को 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में भी 7 दिन लग गए। वहीं दूसरी तरफ कल मैडॉक के इवेंट में राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन ने लाइमलाइट बटोरी। नानी डिंपल कपाड़िया के साथ नाओमिका इवेंट में पहुंची और हर किसी की निगाह उन्हीं पर ठहर गई। श्रद्धा कपूर की हंसी चुड़ैल से कंपेयर करने के बाद निर्देशक अमर कौशिक ने एक्ट्रेस से माफी मांग ली है। कुणाल कामरा ने बुक माय शो पर उन्हें अनलिस्ट करने का आरोप लगाया तो बुक माय शो ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि फैक्ट्स को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
‘फूल और अंगारे’ और ‘कयामत’ जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन हो गया है। उन्होंने 08 अप्रैल को मुंबई में आखिरी सांस ली।
उर्मिला जमनादास आशेर जिन्हें “गुज्जू बेन” के नाम से भी जाना जाता है, का सोमवार को 79 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया। वह 2023 में मास्टरशेफ इंडिया की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक थीं। पहले एलिमिनेट होने के बावजूद उन्हें उनके हंसमुख व्यक्तित्व और दिल को छू लेने वाली जीवन कहानी के लिए दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।
अमेरिका के दौरे पर गए अभिनेता ऋतिक रोशन हाल ही में शनिवार को टेक्सस के डलास में एक फैन मीट-एंड-ग्रीट कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि, जो लोग वहां आए, उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। उन्होंने आयोजकों पर खराब प्रबंधन का आरोप लगाया। दरअसल, कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया और ऋतिक के अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस कार्यक्रम की शिकायत की। कार्यक्रम से अभिनेता की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें नाखुश प्रशंसकों को निराशा व्यक्त करते देखा जा सकता है।
शाहरुख खान और सुहाना खान की ‘किंग’ की रिलीज में देरी होगी, स्क्रिप्ट में बदलाव के चलते देरी हो रही है। फिल्म के 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खान दिन पर अल्लू अर्जुन के फैंस ने उन पर ढेर सारा प्यार लुटाया। एक्टर ने पत्नी स्नेहा रेड्डी और बच्चों अरहा और अयान के साथ घर पर जन्मदिन मनाया है और इसकी तस्वीर भी शेयर की है। एक्टर की पत्नी स्नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर कर अल्लू अर्जुन को अपने जीवन का प्यार बताया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
हाल ही में करण पटेल, भारती सिंह के पॉडकास्ट में आए और उन्होंने अपने करियर, काम ना मिलने को लेकर बातें की। इसके साथ ही उन्होंने ओटीटी को सॉफ्ट पोर्न बताया है। करण पटेल ने बताया कि उन्हें 6 साल से कोई शो ऑफर नहीं हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
विशाल ददलानी ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल से छह साल तक जज रहने के बाद अपने जाने की घोषणा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सह-जज श्रेया घोषाल और बादशाह के साथ विदाई वीडियो साझा किया। ददलानी ने हर साल छह महीने मुंबई में रहने में असमर्थता को अपने बाहर निकलने का कारण बताया, उन्होंने संगीत निर्माण, संगीत कार्यक्रमों और अपनी जोड़ी विशाल और शेखर पर ध्यान केंद्रित करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने पूरी टीम को धन्यवाद दिया और अनुभव के लिए आभार व्यक्त किया, यह निष्कर्ष निकालते हुए कि संगीत बनाने और संगीत कार्यक्रम में वापस आने का समय आ गया है।
मलाइका अरोड़ा के खिलाफ मुंबई की एक कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। मामला सैफ अली खान से जुड़ा है, यहां क्लिक करके पूरी खबर पढ़ें…
पीएम नरेंद्र मोदी ने मनोज कुमार को याद करते हुए परिवार वालों के लिए संवेदना व्यक्त की है और दिवंगत एक्टर की पत्नी को लेटर लिखा है।
साउथ स्टार पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में आग लग गई, हादसे में उनका बेटा जख्मी हो गया है।
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने आरोप लगाए थे कि BookMyShow ने उन्हें अपनी वेबसाइट से डीलिस्ट कर दिया है, कुणाल ने ओपन लेटर लिखकर बुक माय शो से शिकायत की तो कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि फैक्ट्स को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया है। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की हंसी की तुलना चुड़ैल से करना अमर कौशिक को भारी पड़ गया था। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनपर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे। कल मैडॉक के इवेंट में श्रद्धा और अमर कौशिक साथ नजर आए, इस दौरान अमर कौशिक ने श्रद्धा से कान पकड़कर माफी मांग ली। यहां क्लिक करके देखें वीडियो…
डिंपल कपाड़िया की नातिन और पूर्व अभिनेत्री रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन कल एक इवेंट में अपनी नानी संग पहुंची। ब्लैक ड्रेस में नाओमिका बेहद खूबसूरत लगीं और हर तरफ उन्हीं की चर्चा होने लगी। यहां देखें तस्वीरें…
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर जूझ रही है, फिल्म को 100 करोड़ कमाने में जहां 7 दिन लग गए वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई महज 1.75 करोड़ रही।