Entertainment News Highlights 9th June: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। काजोल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी खुद ही है। उन्होंने इसकी वजह का भी खुलासा किया है कि वो जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो हिंदी और हॉलीवुड के साउथ में डेब्यू करने वाली हैं। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि वो साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म ‘एनटीआर31’ में नजर आने वाली हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। इसके साथ ही वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) की स्टारकास्ट वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। इसकी शूटिंग सर्बिया में चल रही है और इसी दौरान एक्टर्स ने भारत की राष्ट्रपति से मुलाकात की है। इस मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर-2’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म की शूटिंग से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर काफी विवाद हो रहा है। मनोरंजन जगत की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
केआरके ने ट्वीट करके दावा किया है कि अक्षय कुमार ने उन्हें जान से मारने की सुपारी दी है।
सोशल मीडिया को अलविदा कहने के बाद काजोल आज मुंबई में स्पॉट की गईं, मगर वो काफी दुखी नजर आ रही थीं।
जैकी श्रॉफ की वाइफ आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) ने ठगी का केस दर्ज कराया है। उन्होंने 58.53 लाख की ठगी का मामला पुलिस में दर्ज कराया है। पढ़िए खबर...
शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। लेकिन, ये भारत में नहीं बल्कि अब रूस में रिलीज की जाएगी। इसका रूस वर्जन तैयार हो गया है। तरण आदर्श की पोस्ट के अनुसार फिल्म को 13 जुलाई को रूस के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
काजोल ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर शेयर दी है। उन्होंने इसकी वजह के बारे में बताया कि वो जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं।
काजोल ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर शेयर दी है। उन्होंने इसकी वजह के बारे में बताया कि वो जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं।
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने पहले हफ्ते में शानदार कलेक्शन किया है। मूवी ने एक हफ्ते में बजट के जितना कलेक्शन कर लिया है। 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने एक हफ्ते में 37.35 करोड़ का कुल कलेक्शन किया है।
आईएमडीबी ने हाल ही में टॉप 50 इंडियन वेब शोज की एक लिस्ट जारी की है। इसमें एक्टर अभिषेक बनर्जी के 4 शो शामिल हैं जिसमें पाताल लोक, राणा नायडू, मिर्जापुर और पिचर्स का नाम है। ऐसे में इसे लेकर सम्मानित महसूस कर रहें एक्टर ने कहा, "मैं अपने 4 पसंदीदा शो को लिस्ट में शामिल देखकर बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से गर्व का पल है। इन चार सीरीज में मैंने जो किरदार निभाए, वे एक दूसरे से बहुत अलग थे, और उन्हें निभाना सबसे मुश्किल था लेकिन मुझे उन्हें निभाने में मज़ा आया क्योंकि उन्होंने मुझे एक अभिनेता के रूप में एक्सप्लोर किया है। और मैं अपने दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, उन्होंने मेरे इन प्रदर्शनों को देखा और मेरे किरदार को पसंद किया, क्योंकि आज मैं जो भी हूं वो अपने फैन्स और दर्शकों की बदौलत हूं, बिना उनके सपोर्ट के मेरी यह यात्रा संभव नहीं होती।"

ईशा देओल इन दिनों एक्टर अमित साध के साथ अपकमिंग फिल्म 'मैं' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके सेट से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो एक्टर के साथ चिल करते नजर आ रही हैं।

जीनत अमान ने फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' से अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें जमीन पर लेटे हुए बोल्ड देखा जा सकता है।

'द कपिल शर्मा शो' फेम सुमोना चक्रवर्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो साड़ी में नजर आ रही हैं। कॉमेडियन ने एक पार्टी में नेट वाली ब्लैक साड़ी में शिरकत की थी। इस दौरान उनका लुक देखते ही बन रहा था।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसे 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसकी जानकारी खुद अक्षय ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी है।
'रामायण' की सीता दीपिका चिखलिया (Dipika chikhlia) ने ओम राउत और कृति सेनन (Kriti Sanon) के गुडबाय किसिंग विवाद पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने 'आदिपुरुष' की सीता पर गुस्सा निकाला है। पढ़िए पूरी खबर...
'बिग बॉस ओटीटी-2' की स्ट्रीमिंग डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसे 17 जून से जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं। इस सीजन में काफी कुछ नया देखने के लिए मिलने वाला है।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर रोहन मेहरा और सोशल मीडिया सेंसेशन ऊर्फी जावेद पॉकेट एफएम की ब्लॉकबस्टर ऑडियो सीरीज 'इंस्टा मिलियनेयर' में नजर आने वाली हैं। इसमें दोनों लव बर्ड्स के रोल में होंगे।
सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर-2’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म की शूटिंग से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर काफी विवाद हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर...
वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) की स्टारकास्ट वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। इसकी शूटिंग सर्बिया में चल रही है और इसी दौरान एक्टर्स ने भारत की राष्ट्रपति से मुलाकात की है।
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो हिंदी और हॉलीवुड के साउथ में डेब्यू करने वाली हैं। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि वो साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म ‘एनटीआर31’ में नजर आने वाली हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।