Entertainment News Updates: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी एंट्री कर चुके हैं। अब रमजान के बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इफ्तार पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो चेन्नई का है, जिसमें अभिनेता व्हाइट कलर के कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं। एक्टर सिर पर टोपी पहने हुए, नमाज में हिस्सा लेते भी दिखाई दिए। इसके अलावा जावेद अख्तर ने रोजा ना रखने पर पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी का सपोर्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक ट्वीट किया है।

वहीं, जयपुर में 8 और 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन होने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए अभी तक कई सेलेब्स वहां पहुंच गए हैं। इवेंट से कार्तिक आर्यन और करण जौहर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों साथ मिलकर रिहर्सल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर।

Live Updates
20:31 (IST) 8 Mar 2025
पान मसाला विज्ञापन को लेकर मुसीबत में घिरे शाहरुख खान-अजय देवगन

जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (District Consumer Disputes Redressal Commission Jaipur II), जयपुर II ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ विमल पान मसाला निर्माता जे बी इंडस्ट्रीज को पान मसाला के कथित भ्रामक विज्ञापन को लेकर नोटिस जारी किया है।आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने आदेश जारी कर उन्हें 19 मार्च को पेश होने को कहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

18:24 (IST) 8 Mar 2025
Entertainment LIVE News: डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहीं राधिका आप्टे

राधिका आप्टे अपनी आगामी एक्शन-फ़ैंटेसी फ़िल्म कोट्या के साथ निर्देशक के रूप में एक रोमांचक नई यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं। यह घोषणा सिनेवी-सीएचडी मार्केट लाइनअप के दौरान की गई

16:46 (IST) 8 Mar 2025
Entertainment LIVE News: पवन सिंह ने पहली पत्नी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह का निधन हो गया था, आज उनकी पुण्यतिथि पर पवन सिंह ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें याद किया है और लिखा है, “मेरे जीवन कि सबसे बड़ी छति… भगवान हर इंसान के जीवन में हर खुशी नहीं देते हैं….पर आप मेरे जीवन में थीं हैं और आजीवन रहेंगी….ईश्वर आपको अपने श्री चरणों मे जगह दें।”

15:44 (IST) 8 Mar 2025
Entertainment LIVE News: आशीष विद्यार्थी को नाना पाटेकर ने बनाकर खिलाया ऑमलेट

आशीष विद्यार्थी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नाना पाटेकर उन्हें अपने हाथों से ऑमलेट बनाकर खिला रहे हैं। देखें वीडियो

14:52 (IST) 8 Mar 2025
Entertainment News LIVE: सालों बाद साथ नजर आए करीना और शाहिद

शाहिद कपूर और करीना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों आईफा अवॉर्ड्स में एक दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं। ये देख फैंस काफी हैरान हैं।

12:15 (IST) 8 Mar 2025
Entertainment News LIVE: आईफा के लिए जयपुर रवाना हुईं करीना

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी अब आईफा के लिए रवाना हो गई हैं। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आईं।

12:14 (IST) 8 Mar 2025
Entertainment News LIVE: ‘छावा’ ने किया 490 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस

विक्की कौशल की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर ‘छावा’ ने 22वें दिन हिंदी वर्जन में 6.25 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, शुक्रवार को रिलीज हुए तेलुगु वर्जन ने इस मूवी ने 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब सैकनिलक के अनुसार, अपने चौथे शुक्रवार के आंकड़ों के साथ, छावा ने 492.05 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

09:17 (IST) 8 Mar 2025
Entertainment News LIVE: अली गोनी ने रमजान में मुंडवाया सिर

‘ये है मोहब्बतें’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ फेम एक्टर अली गोनी ने अपनी तस्वीरों से लोगों को चौंका दिया है। उन्होंने मक्का से दो फोटो शेयर की हैं, जहां वह रमजान के महीने में उमराह करने पहुंचे हैं। वहां, जाकर एक्टर ने अपना सिर मुंडवा लिया है।

09:15 (IST) 8 Mar 2025
Entertainment News LIVE: आईफा में शामिल होने जयपुर पहुंचीं कृति

आईफा 2025 का आयोजन आज 8 और कल 9 मार्च को जयपुर में होने वाला है और इसमें शामिल होने के लिए अब कृति सेनन वहां पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस का जयपुर एयरपोर्ट से वीडियो समाने आया है।

07:25 (IST) 8 Mar 2025
Entertainment News LIVE: जावेद अख्तर ने मोहम्मद शमी का किया सपोर्ट

जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रखते हैं और वह लगभग सभी मुद्दों पर अपनी राय बेबाक तरीके से देते हुए दिखाई देते हैं। अब हाल ही में उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद शमी का रोजा न रखने के लिए सपोर्ट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि शमी साहब, उन प्रतिक्रियावादी कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो, जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई परेशानी है। यह उनका कोई काम नहीं है। आप महान भारतीय टीम में से एक हैं जो हम सभी को गौरवान्वित कर रही है। आपको और हमारी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।

07:22 (IST) 8 Mar 2025
Entertainment News LIVE: थलपति विजय ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन

अभिनेता से नेता बने थलपति विजय ने रमजान के उपलक्ष्य में 7 मार्च को चेन्नई में एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान वह व्हाइट कलर का कुर्ता पहने सिर पर टोपी लगाए, नमाज में हिस्सा लेते भी दिखाई दिए। इसका वीडियो एएनआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।