Entertainment News Highlights 6 June: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। सलमान खान इस बार बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 होस्ट करेंगे, 17 जून से बिग बॉस ओटीटी जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा। विकी कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ इसी हफ्ते रिलीज हुई है, लेकिन फिल्म में ‘द केरल स्टोरी’ को कड़ी टक्कर दे दी है। फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड 22.59 करोड़ का शानदार बिजनेस किया है। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया को दूसरा प्यार मिल गया है और इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। सुनील दत्त की आज 94वीं बर्थ एनिवर्सरी है। The Kerala Story के बाद अब 72 Hoorain फिल्म सुर्खियों में आ गई है। इसे अशोक पंडित ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म Sirf Ek Bandaa Kafi Hai की कहानी को लेकर फिल्म के लेखक ने कुछ खुलासे किए हैं। कंगना रनौत ने सलमान खान संग अपनी पुरानी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। बिपाशा बसु ने अपनी बेटी ‘देवी’ को नया नाम दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में ट्वीट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि वह मां जल्द ही मां बनने वाली हैं। मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।

Live Updates

Entertainment News LIVE Updates 6 June 2023

15:40 (IST) 6 Jun 2023
शाहिद के घर में शादी से पहले थे सिर्फ 2 चम्मच और 1 प्लेट

मीरा राजपूत जब शादी करके आईं तो वो हैरान रह गईं। यहां पढ़ें पूरी खबर

15:30 (IST) 6 Jun 2023
'आदिपुरुष' रिलीज के बाद थिएटर में एक सीट बजरंगबली के लिए रिजर्व रखी जाएगी

'आदिपुरुष' के मेकर्स ने ऐलान किया है कि थिएटर्स में एक सीट बजरंगबली के लिए रिजर्व रखी जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

15:02 (IST) 6 Jun 2023
सेलिना जेटली ने बालासोर ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजिल

सेलिना ने लिखा है, ''लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली, जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।''

12:34 (IST) 6 Jun 2023
KRK का दावा, फिर टलेगी 'मैदान' की रिलीज डेट

अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को लेकर केआरके ने दावा किया कि फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर टलेगी।

12:21 (IST) 6 Jun 2023
स्वरा भास्कर ने किया प्रेग्नेंसी का एलान

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में ट्वीट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि वह मां जल्द ही मां बनने वाली हैं।

11:47 (IST) 6 Jun 2023
'सत्यप्रेम की कथा' के ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद कार्तिक आर्यन ने शेयर खास तस्वीर

हाल ही में 'सत्यप्रेम की कथा' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर ने अपनी रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धूम मचा दी। ऑन लाइन हर तरफ यूजर्स फिल्म के शानदार ट्रेलर की तारीफ करते नहीं थक रहें कि ये कितना भावपूर्ण, म्यूजिकल और रोमांटिक है। फिल्म के ट्रेलर को मिल रहें इतने जबरदस्त रिस्पॉन्स से 'सत्यप्रेम की कथा' की पूरी टीम बेहद खुश है और ये खुशी उनके चेहरे पर भी साफ नजर आई।

10:54 (IST) 6 Jun 2023
72 Hoorain को लेकर अशोक पंडित का ट्वीट

अशोक पंडित ने अपनी फिल्म 72 Hoorain को लेकर कहा कि बॉलीवुड अब आतंकवाद की पोल खोल रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

10:53 (IST) 6 Jun 2023
Sirf Ek Bandaa Kafi Hai को लेकर राइटर ने किए खुलासे

राइटर दीपक किंगरानी ने फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर कई बाते कही हैं। यहां पढ़ें...

10:51 (IST) 6 Jun 2023
सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर जानें उनसे जुड़े किस्से

सुनील दत्त के जीवन से जुड़े कई अहम किस्से यहां पढ़ें। Sunil Dutt Birth Anniversary: नरगिस को शादी के लिए प्रपोज करने से लेकर कर्ज में डूबने से तक, जानें सुनील दत्त के जीवन से जुड़े ये किस्से

मनोरंजन जगक की खबरों का लाइव अपडेट यहां पढ़ें।