Entertainment News Updates 29 Jan 2025: नयनतारा और धनुष के बीच चल रहे कॉपीराइट विवाद में एक्टर धनुष को जीत मिली है। मद्रास हाईकोर्ट ने रांझणा फेम एक्टर धनुष के हक में फैसला सुनाया है। धनुष ने दावा किया था कि नयनतारा की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में उनकी फिल्म से जुड़ी 3 सेकंड की क्लिप बिना उनकी इजाज़त के लगाई गई है। अब वो ये केस जीत गए हैं और कोर्ट ने नेटफ्लिक्स इंडिया की याचिका को खारिज कर दिया है। ‘डॉन 3’ को लेकर बड़ी खबर आई है, एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म में विलेन बनेंगे। सैफ अली खान केस में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और बताया है कि जिस आरोपी को उन्होंने पकड़ा है वो बिल्कुल ठीक है। अर्चना पूरन सिंह के साथ शूटिंग के वक्त हादसा हो गया जिसमें उनकी कलाई की हड्डी टूट गई है। यहां पढ़िए एंटरटेनमेंट से जुड़ी हर बड़ी खबर।
शाहिद कपूर इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ का प्रमोशन कर रहे हैं, इन दिनों वो खूब इंटरव्यू दे रहे हैं और हाल ही में उन्होंने बिना नाम लिए एक्टर के एटीट्यूड को लेकर कमेंट किया था। जिसे लोगों ने सलमान खान से जोड़ लिया और कहा कि शाहिद कपूर ने सलमान खान के खिलाफ ऐसा कहा है। हालांकि शाहिद ने ये दबंग स्टार के लिए नहीं कहा और इसकी सफाई उन्होंने खुद एक इवेंट के दौरान दी है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
27 जनवरी को शहनाज गिल का जन्मदिन था और अब पैपराजी ने उनके लिए खास केक मंगवाया। केक काटते हुए एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है।
एक्टर प्रकाश राज की कुंभ में स्नान करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है। अब एक्टर ने ऐसे फेक फोटो बनाकर वायरल करने वालो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर पत्नी पत्रलेखा के साथ पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कुछ तो बड़ा होने वाला है, जल्द वो फैंस के साथ इसके बारे में शेयर करेंगे। साथ ही ये भी क्लियर कर दिया है कि वो पेरेंट्स नहीं बनने वाले हैं।
तमाम सेलेब्स महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच मिलिंद सोमन भी संगम में डुबकी लगाने के लिए पत्नी के साथ पहुंचे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं।
सैफ अली खान के आरोपी शरीफुल इस्लाम को बुधवार सुबह मुंबई के बांद्रा मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ले जाया गया। ये उसकी रिमांड का आखिरी दिन था, इसलिए पुलिस ने अदालत से उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग की। एक दिलचस्प वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें पुलिस वैन जिसमें आरोपी को अदालत ले जाया जा रहा था, ख़राब हो गई। वायरल वीडियो में सिविल ड्रेस में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी गाड़ी को धक्का देकर स्टार्ट करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, वैन स्टार्ट नहीं हुई और आरोपी को दूसरी पुलिस गाड़ी में कोर्ट ले जाया गया।
रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' को लेकर नया अपडेट सामने आय़ा है। फिल्म जो इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली हैं, इसके लिए यश मार्च में शूटिंग शुरू करेंगे।
प्रयागराज महाकुंभ मेले में हुई घटना पर अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार ने कुंभ मेले से सिर्फ़ पाप कमाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के अनुसार महाकुंभ में 450 मिलियन से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इस मेले में आम लोगों के साथ बड़ी-बड़ी हस्तियां भी संगम स्नान और मेले का हिस्सा बनने पहुंच रही हैं। इतना ही नहीं हॉलीवुड स्टार तक महाकुंभ में शिरकत कर चुके हैं। हम आपको उन सेलेब्स के नाम बताने जा रहे हैं, जो इस भव्य मेले का हिस्सा बन चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Entertainment News LIVE: आजकल नया ट्रेंड चला है सोशल मीडिया पर ही नेशनल क्रश डिसाइड हो जाती है और वहां ही एक्टर्स पॉपुलर होते हैं, इसके लिए पीआर टीम काम करती है। ये कैसे होता है यहां पढ़िए डिटेल में पूरी खबर।
Entertainment News LIVE: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को करण जौहर बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं। फिल्ममेकर ने पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है।
Entertainment News LIVE: हेमा मालिनी ने महाकुंभ जाकर मौनी अमावस्या पर शाही स्नान किया।
Entertainment News LIVE Updates: एक्टर हिमांश कोहली ने भी महाकुंभ में स्नान किया और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।
Entertainment News LIVE Updates 29 Jan 2025: सैफ अली खान केस में मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया के सवालों के जवाब दिए हैं। पुलिस ने बताया कि फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट अभी तक उन्हें नहीं मिली है। साथ ही पुलिस ने ये जानकारी भी दी है कि उन्होंने जिस अपराधी को पकड़ा है वो बिल्कुल ठीक है। पुलिस की एक टीम कोलकाता में भी जांच कर रही है। यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Entertainment News LIVE Updates 29 Jan 2025: एक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी अर्चना पूरन सिंह की कलाई की हड्डी टूट गई है और हाथ में तार डालकर उनकी सर्जरी की गई है। अर्चना ने इसका पूरा वीडियो अपने व्लॉग में शेयर किया है, यहां क्लिक करके आप देख सकते हैं।
Entertainment News LIVE Updates 29 Jan 2025: मद्रास हाई कोर्ट ने कॉपीराइट केस में धनुष के हक में फैसला सुनाया है। धनुष ने नयनतारा और नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस भेजा था और दावा किया था कि उनकी फिल्म से 3 सेकेंड की क्लिप एक्ट्रेस ने बिना अनुमति के अपनी डॉक्यूमेंट्री में लगाई है जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। धनुष ने नवंबर 2024 में मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कि नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल में उनकी फिल्म नानुम राउडी धान की 3 सेकंड की क्लिप बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल हुई है।
Entertainment News LIVE Updates 29 Jan 2025: फरहान खान की फिल्म 'डॉन 3' में जहां डॉन का किरदार रणवीर सिंह निभाने वाले हैं और वहीं विक्रांत मैसी इस फिल्म में विलेन का रोल निभाएंगे। हाल ही में एक्टर ने ऐलान किया था कि वो एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं ऐसे में ये खबर सामने आई तो नेटिजन्स उन्हें ट्रोल करने लगे।