Entertainment News Updates: सैफ अली खान की रिकवरी को लेकर जो लोग सवाल उठा रहे हैं, उन्हें सैफ की बहन सबा पटौदी ने जवाब दिया है। शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। सैफ अली खान केस में मुंबई पुलिस ने एक महिला को अरेस्ट किया है। पश्चिम बंगाल की इस महिला को पुलिस ने नादिया जिले के छपरा से अरेस्ट किया है।

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की एक्शन ड्रामा फिल्म स्काई फोर्स की कमाई में सोमवार को 77 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। रॉक बैंड कोल्डप्ले के को-फाउंडर और सिंगर क्रिस मार्टिन महाकुंभ पहुंचे हैं। प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है। जहां क्रिस अपनी गर्लफ्रेंड और अमेरिकी एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ पहुंचे हैं। सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं बेबी बंप में उनकी नई तस्वीर सामने आई है। देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बेटे का नाम जॉय रखा है। यहां पढ़िए मनोरंजन की खबरों के लाइव अपडेट्स।

Live Updates
18:43 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment LIVE News: 'डॉन 3' में विलेन का रोल निभाएंगे विक्रांत मेस्सी

विक्रांत मेस्सी को लेकर खबर आई है कि वो 'डॉन 3' में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं।

18:22 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment LIVE News: पीएम मोदी ने की कोल्डप्ले की तारीफ

अहमदाबाद में कॉन्सर्ट के दौरान, कोल्डप्ले ने न केवल अपने हिट गाने पेश किए, बल्कि भीड़ के साथ भी जुड़े रहे और मां तुझे सलाम और वंदे मातरम जैसे प्रतिष्ठित देशभक्ति ट्रैक गाकर देश को श्रद्धांजलि दी। मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 के दौरान एक संदेश में पीएम मोदी ने कहा, ''आपने मुंबई और अहमदाबाद में आयोजित कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की शानदार तस्वीरें देखी होंगी। इससे पता चलता है कि भारत में लाइव कॉन्सर्ट के लिए व्यापक संभावनाएं हैं। दुनिया भर के बड़े कलाकार भारत की ओर आकर्षित हैं... मुझे उम्मीद है कि राज्य और निजी क्षेत्र आवश्यक बुनियादी ढांचे और कौशल पर ध्यान केंद्रित करेंगे।'

17:31 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment LIVE News: सूरज बड़जात्या ने सैफ अली खान को बताया योद्धा

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सूरज बड़जात्या ने बात की है। उन्होंने कहा कि सैफ के साथ उनकी दुआएं हैं, साथ ही उन्होंने सैफ को योद्धा बताया है।

17:06 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment LIVE News: उर्वशी रौतेला ने ट्रोल्स को दिया जवाब

उर्वशी रौतेला ने ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। उर्वशी से एक इंटरव्यू के दौरान सैफ के साथ हुई घटना के बारे में पूछा गया था, जिसके बारे में बात करते हुए उर्वशी ने अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की बॉक्स ऑफिस सक्सेस की बात की थी, साथ ही अपनी महंगी वॉच और रिंग फ्लॉन्ट की थी। हालांकि ट्रोल होने के बाद उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांगी थी। अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग को लेकर बयान दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

17:00 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment LIVE News: पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा का बयान

महाकुंभ में कई बड़े-बड़े सेलेब्स पहुंच रहे हैं। इसी बीच फिल्ममेकर कबीर खान भी प्रयागराज पहुंचे हैं। एएनआई के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो संगम में डुबकी लगाएंगे। उन्होंने कहा "मैं बहुत उत्साहित हूं। ऐसा 12 साल में एक बार होता है। मैं यहां आकर खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं। मैं यहां पवित्र डुबकी भी लगाऊंगा। ये चीजें हिंदू और मुसलमानों के बारे में नहीं हैं, ये हमारे मूल, हमारे देश की चीजें हैं।" हमारी सभ्यता में कोई हिंदू या मुस्लिम नहीं है, अगर आप मानते हैं कि आप भारतीय हैं, तो आपको सब कुछ महसूस करना चाहिए।"

15:10 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment LIVE News: 'तेरे इश्क में' की रिलीज डेट आई सामने

धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है, साथ ही इसकी हीरोइन के नाम से भी पर्दा उठ चुका है। फिल्म 28 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी और इसमें कृति सेनन लीड रोल में हैं।

15:06 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment LIVE News: रेखा की हुई 'गुम है किसी के प्यार में' एंट्री

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में अब रेखा की एंट्री हुई है। रेखा का एक प्रोमो आया है, जिसमें रेखा शो के लीड एक्टर्स की लव स्टोरी को लेकर शायरी बोल रही हैं। ये प्रोमो बताता है कि शो में लीप आने वाला है।

14:09 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment LIVE News: आर. माधवन ने खोला आमिर खान से जुड़ा राज

आर.माधवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में 'थ्री इडियट्स' के को-एक्टर आमिर खान को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि आमिर खान अपने साथ पर्स नहीं रखते हैं। माधवन ने कहा कि आमिर का स्टारडम उन्हें ये करने की परमिशन देता है। उनके साथ ऐसे लोग चलते हैं जो उनका पेमेंट करते हैं, लेकिन आर.माधवन के साथ ऐसा नहीं।

14:07 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment LIVE News: सैफ अली खान मामले में हिरासत में लिए लड़के पिता ने पुलिस पर लगाया आरोप

सैफ अली खान के मामले में जिस लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी उसने कहा कि इस घटना ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। उसकी शादी टूट गई है। वहीं अब उसके पिता ने भी पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके बेटे की जिंदगी खराब कर दी गई।

12:20 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment LIVE News: शाहिद कपूर की 'देवा' पर सेंसर बोर्ड की कैंची

शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 6 सेकंड के सीन पर कट लगाने को कहा है। ये सीन शाहिद और पूजा हेगडे का इंटिमेट सीन है।

12:16 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment LIVE News: सैफ अली खान की रिकवरी को फेक बताने वालों को सबा पटौदी का जवाब

सैफ अली खान जानलेवा हमले के 5 दिन बाद अस्पताल से फिट होकर घर लौटे। लोगों ने इस पर सवाल उठाया कि वो सर्जरी के बाद इतने फिट कैसे हो सकते हैं। पहले डॉक्टर ने इसपर लोगों को संदेश दिया था और अब सैफ की बहन सबा पटौदी ने भी सवाल उठाने वालों को जवाब दिया है।

12:05 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment LIVE News: रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा संग रिश्ते पर लगाई मुहर?

रश्मिका मंदाना ने हाल ही में कहा है कि वो एक साथी हैं, इससे पहले विजय देवरकोंडा ने भी कंफर्म किया था कि वो सिंगल नहीं हैं। साथ ही ये माना था कि वो अपने को-एक्टर को डेट कर चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

10:25 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment News LIVE: सोमवार को गिरी स्काई फोर्स की कमाई

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की एक्शन ड्रामा फिल्म स्काई फोर्स ने सोमवार को कमाई में भारी गिरावट दर्ज की, और इसकी घरेलू कमाई में 77 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। सोमवार को, एक्शन ड्रामा ने भारत में 6.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। फिल्म में देश में नेट 68.5 करोड़ रुपये और दुनिया भर में इसकी ग्रॉस 81 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

09:57 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment News Live Updates: ईशा देओल ने बॉबी देओल को विश किया बर्थडे

Entertainment News Live Updates: 27 जनवरी को बॉबी देओल को बर्थडे था, पैपराजी ने एक्ट्रेस से जब बॉबी को विश करने को कहा तो ईशा ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

09:56 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment News LIVE: अरुण गोविल पहुंचे महाकुंभ

Entertainment News LIVE: टीवी एक्टर और मेरठ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल पत्नी संग प्रयागराज के महाकुंभ पहुंचे और संगम स्नान किया।

09:49 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment News Live Updates: सैफ अली खान केस मे महिला गिरफ्तार

Entertainment News Live Updates: सैफ अली खान केस में मुंबई पुलिस ने एक महिला को अरेस्ट किया है। पश्चिम बंगाल की इस महिला को पुलिस ने नादिया जिले के छपरा से अरेस्ट किया है।

08:42 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment News Live Updates: विवियन डीसेना ने करण वीर को किया अनफॉलो?

Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने करण वीर को अनफॉलो कर दिया है? चुम दरांग से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे नहीं पता। चुम से पूछा गया कि क्या वो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आएंगी, इसके जवाब में भी उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता। यहां पढ़िए पूरी खबर

08:13 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment News Live Updates: देवोलीना ने शेयर किया बेटे का नाम

Entertainment News Live Updates: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी 18 दिसंबर को बेटे की मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने अब अपने बेटे का नाम शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए देवोलीना ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम जॉय रखा है। देवोलीना के साथ तस्वीर में उनके पति शहनवाज शेख भी हैं। वहीं बेटे की तस्वीर से देवोलीना ने फेस छिपाया हुआ है।

08:11 (IST) 28 Jan 2025
Entertainment News Live Updates: महाकुंभ पहुंचे कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन

Entertainment News Live Updates: रॉक बैंड कोल्डप्ले के को-फाउंडर और सिंगर क्रिस मार्टिन प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पहुंचे। बीती रात क्रिस यहां अपनी गर्लफ्रेंड और अमेरिकी एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ पहुंचे।