Entertainment News Highlights 21st May: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। टीवी के पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par hai) को दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड में बेस्ट टीवी सीरियल का अवॉर्ड दिया गया है। शो पिछले 8.5 सालों से लोगों को गुदगुदा रहा है। इसकी प्रोड्यूसर बिनाफेर कोहली ने अवॉर्ड को स्वीकार किया और इसे अपने सभी टीम मेंबर्स को डेडिकेट किया है। वहीं, सारा अली खान (Sara Ali khan) इन दिनों कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके भाई इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं और उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग को भी पूरा कर लिया है। इसके साथ ही कान्स के रेड कार्पेट पर डायना पेंटी भी पहुंचीं। उन्होंने भी रेड कार्पेट पर ग्लैमर का जोरदार तड़का लगाया। उनके लुक को तो बस सब देखते ही रह गए। मनोरंजन की सारी खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
महबूबा मुफ्ती ने फैसला किया है कि जब तक 370 को बहाल नहीं किया जाएगा को विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। ऐसे में अब इस पर कुमार विश्वास का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने लिखा, ' आपके इस निर्णय का हम ह्रदय से स्वागत करते हैं बुआ।आप बस अंतिम साँस तक अपने इस निर्णय पर टिकी रहना।अपने बच्चों से भी कह कर जाना कि आपके इसी निर्णय को आगे ले कर जाएँ।कश्मीर की ख़ुशहाली के लिए आपका और आपके जैसे दोनों परिवारों का अब जीवन भर “भूतपूर्व” बने रहने वाला यह अभूतपूर्व बलिदान, कश्मीरवासी सदैव याद रखेंगे।'
शर्लिन चोपड़ा का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है। वो 90 के दशक के हिट सॉन्ग 'सात समुंदर पार' गाने पर शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं। देखिए...
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड स्टार्स जबरदस्त ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं। इस साल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा रेड कार्पेट पर अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। वो फेस्ट में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना भी हो गई हैं।
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार का पत्नी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं।
करीना कपूर फैमिली के साथ हैप्पी संडे मना रही हैं। वो पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर संग लंच के लिए गईं। इस दौरान उनकै कैजुअल लुक देखने के लिए मिला है।
सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक 29 साल पुरानी फोटो शेयर की है, जो कि मिस यूनिवर्स बनने के दौरान का फोटोशूट है। तस्वीर को शेयर कर एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को याद किया है और वो काफी इमोशनल दिखी हैं। एक्ट्रेस भारत के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
राणा दग्गुबाती और श्रद्धा कपूर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि दोनों की जोड़ी जल्द ही स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली है। उनकी फिल्म का नाम 'मोस्ट वांटेड' है। इसे 1 जून, 2023 को रिलीज किया जाएगा।
'द कपिल शर्मा शो' में कपिल की वाइफ का रोल प्ले करने वाली कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों फैमिली के साथ लंदन में वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने इस ट्रिप से अपनी कई तस्वीरें चिल करते हुए शेयर की है।
सान्या मल्होत्रा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस को पुलिस की वर्दी में देखा जा सकता है और वो छोटे बच्चों के साथ बचपन वाला खेल 'पोसम पा भई पोसम पा' खेलते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा।
कृति सेनन का लेटेस्ट वीडियो एयरपोर्ट से सामने आया है, जिसमें वो कूल लुक में दिखाई दे रही हैं। उनके कूल अंदाज को देखकर पैपराजी 'परम सुंदरी' कहते हैं। वहीं, एक्ट्रेस भी उन्हें फ्लाइंग Kiss देते हुए नजर आ रही हैं।
करीना कपूर ने अमृता अरोड़ा संग लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो सेटर्डे नाइट इन्जॉय करते हुए दिख रही हैं।
साउथ फिल्म 'पुष्पा' फेम एक्ट्रेस अनसुया ने लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें वो बच्चों और पति के साथ गर्मी की छुट्टियां इन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के बिकिनी लुक को देख फैंस आहें भर रहे हैं। देखिए...
वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि वो रजनीकांत के साथ फिल्म 'लाल सलाम' में नजर आने वाले हैं। रजनीकांत ने कपिल देव के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा, 'सबसे सम्मानित और अद्भुत इंसान कपिल देव जी के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। उन्होंने भारत को पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीतकर गौरवान्वित किया था।'
सलमान खान को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि उन्हें 'टाइगर 3' की शूटिंग के दौरान सेट पर चोट आ गई थी। इसी बीच अब एक्टर ने अपनी एक चिल करते हुए तस्वीर शेयर की है। इसमें उनका शानदार लुक देखने के लिए मिल रहा है। इसमें वो बोट पर खड़े दिख रहे हैं।
'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 13 की शूटिंग साउथ अफ्रीका में की जा रही है। इसकी शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी को चोटें भी आई हैं। उन्होंने इसकी एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है। देखिए...
उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने कान्स 2023 के लुक को लेकर चर्चा में हैं। अब उन्हें रेड कार्पेट पर ऑरेंज कलर की फ्लावर ड्रेस में देखा गया है। इसमें वो खूब पोज दे रही हैं और नेटिजन्स खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं।
एक्ट्रेस डायना पेंटी कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर पहुंचीं। उन्होंने भी बी-टाउन की बाकी हसीनाओं के जैसे ही रेड कार्पेट पर अपने हुस्न जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म फेस्ट से उनकी ग्लैमरस तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
कान्स 2023 में डेब्यू कर चुकी एक्ट्रेस सारा अली खान ने भाई इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है और बताया कि उन्होंने अपनी पहली मूवी की शूटिंग भी पूरी कर ली है। वो जल्द ही सिने पर्दे पर नजर आने वाले हैं।