Entertainment News Highlights 2 May: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। मेट गाला 2023 का आगाज न्यूयॉर्क सिटी में हो चुका है और इसमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ शिरकत की। दोनों ने इस फेमस फैशन शो के रेड कार्पेट पर कपड़ों की ट्विनिंग करते हुए ब्लैक कलर का आउटफिट पहना। दोनों के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वहीं फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला है, उसे देखते हुए अब सलमान खान कथित तौर पर फिल्मों से ब्रेक लेने का निर्णय लिया है। यही कारण है कि उन्हें 6 फिल्में ऑफर हुई हैं, लेकिन वो अभी एक भी मूवी साइन नहीं करेंगे। अब वो ‘टाइगर 3’ की रिलीज और रिस्पॉन्स के बाद ही कोई मूवी साइन करेंगे। इसके अलावा पेशावर में राज कपूर की खानदानी हवेली को लेकर दायर याचिका को पाकिस्तान कोर्ट ने खारिज कर दिया है। ये याचिका राज कपूर की इस खानदानी हवेली के मालिकाना हक को लेकर दायर की गई थी। जबकि पुरातत्व विभाग ने साल 2016 में एक नोटिफिकेशन जारी कर कपूर हवेली को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था। वहीं हाल ही में राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि जेल से आदिल ने उन्हें फोन किया और माफी मांगी है। राखी ने पैपराजी से ये भी कहा कि अब दोबारा भरोसा नहीं है, वो डर गई हैं। मनोरंजन की छोटी-बड़ी हर खबर के लिए बने रहिए।

Live Updates
11:37 (IST) 2 May 2023
मेट गाला में ईशा अंबानी ने लूटी महफिल

न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला 2023 में फैशन का जलवा देखने को मिला। भारत से आलिय भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी ने रेड कार्पेट पर शानदार एंट्री की बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ब्लैक साड़ी में दिखीं।

11:35 (IST) 2 May 2023
मेट गाला में आलिया भट्ट ने ढ़ाया कहर

आलिया भट्ट ने इस साल मेट गाला फैशन शो में डेब्यू किया है। इवेंट में आलिया ने अपनी खूबसूरती से खूब कहर ढाया। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

09:49 (IST) 2 May 2023
सलमान खान ने लिया बॉलीवुड से ब्रेक?

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला है, उसे देखते हुए अब सलमान खान कथित तौर पर फिल्मों से ब्रेक लेने का निर्णय लिया है। यही कारण है कि उन्हें 6 फिल्में ऑफर हुई हैं, लेकिन वो अभी एक भी मूवी साइन नहीं करेंगे। अब वो ‘टाइगर 3’ की रिलीज और रिस्पॉन्स के बाद ही कोई मूवी साइन करेंगे।

09:49 (IST) 2 May 2023
Met Gala में दिखा प्रियंका चोपड़ा का किलर अंदाज

मेट गाला 2023 का आगाज न्यूयॉर्क सिटी में हो चुका है और इसमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ शिरकत की। दोनों ने इस फेमस फैशन शो के रेड कार्पेट पर कपड़ों की ट्विनिंग करते हुए ब्लैक कलर का आउटफिट पहना। दोनों के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।