Entertainment News Highlights 19 May: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। आयुष्मान खुराना के पिता पंडित पी खुराना का निधन हो गया है। वो एक फेमस एस्ट्रोलॉजर थे। उन्हें शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वहीं, फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि इसमें बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान अब नहीं दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने उन्हें रिप्लेस किया है। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि एसआरके को रिप्लेस की जानकारी पहले ही दे दी गई थी। वहीं, बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान जेल से दो साल दो महीने बाद छूट रहे हैं। इसके साथ ही कान्स 2023 के तीसरे दिन ऐश्वर्या राय का लुक काफी चर्चा में रहा है। उनके ग्रीन आउटफिट को काफी पसंद किया गया है। तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। मनोरंजन जगत की सारी छोटी और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
आयुष्मान खुराना के पिता पंडित पी खुराना का निधन हो गया है। वो एक फेमस एस्ट्रोलॉजर थे। उन्हें शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
सिंगर शान, शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में रोमांटिक सॉन्ग गाने वाले हैं। वो उनके लिए गाने के लिए सुपर एक्साइटेड दिखे हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी खुशी जाहिर की है।
कंगना रनौत ने ट्विटर पर एलन मस्क का इंटरव्यू शेयर करते हुए कहा कि इसे सनक कहते हैं।
कान्स के तीसरे दिन ऐश्वर्या राय के साथ-साथ उर्वशी रौतेला का भी लुक काफी चर्चा में रहा है। वो अपनी लिपस्टिक की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। देखिए...
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) ने मेकर असित मोदी (Asit Modi) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने टॉर्चर का आरोप लगाया है। पढ़िए पूरी खबर...
कान्स के तीसरे दिन ऐश्वर्या राय बच्चन का नया लुक चर्चा में रहा है। उन्होंने अपनी ग्लैमरस अदाओं के खूब जलवे बिखेरे हैं। उनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर बवाल ही मचा दिया है। फैंस ने उनके ग्रीन अटायर के साथ हेयर स्टाइल को भी काफी पसंद किया है।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपनी किसी ना किसी पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने 'ठेंगा' पर चुटकी ली है। मैसेंजर पर 'ठेंगा' दिखाने वाले इमोजी को लेकर बिग बी ने लिखा, 'हमारे जमाने में इसे 'ठेंगा' दिखाना होता था... अब ये ओके हो गया है। चलो जमाना बदल गया है और ठेंगा भी।'
टीवी की चर्चित जोड़ियों में से एक राहुल वैद्य और दिशा परमार पैरेंट्स बनने वाले हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके फैंस को खुशखबरी दी है।
दीपिका ककक्ड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वो एक बीमारी का शिकार हो गई हैं। उन्हें जेस्टेशनल डायबिटिज होने का पता चला है।
शाहरुख खान को लेकर 'डॉन 3' से बड़ा अपडेट सामने आया है कि उन्हें रणवीर सिंह ने रिप्लेस कर दिया है। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि अब रणवीर नए 'डॉन' होंगे।
बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज़ खान 2 साल दो महीने के बाद जेल से रिहा हो रहे हैं। वो ड्रग्स केस में दो साल से जेल में थे। रिहाई की जानकारी उनका वाइफ ने दी है। वो पति के जेल से बाहर आने को लेकर काफी खुश हैं।