Entertainment News Updates 07 March 2025: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के सेक्रेटरी शशि प्रभु का 6 मार्च को निधन हो गया है। शशि उनके सेक्रेटरी होने के साथ-साथ काफी अच्छे दोस्त भी थे अब उनकी निधन की खबर सुनकर एक्टर को काफी गहरा सदमा लगा है। बीते दिन एक्टर शशि प्रभु के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अपने दोस्त को अंतिम विदाई देते हुए अभिनेता फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इनके अलावा ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ ऐसा कह देती हैं, जिसे सुनकर लोगों को गुस्सा आ गया है।
वहीं, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ भी आज यानी 7 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो गई है। ये मूवी इब्राहिम की डेब्यू फिल्म है। ऐसे में देखना होगा कि लोगों को उनका अभिनय पसंद आता है या नहीं। दूसरी तरफ विक्की कौशल की ‘छावा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कलेक्शन किया है। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर।
दिग्गज अदाकारा-नर्तकी वैजयंतीमाला बाली के परिवार और दोस्तों ने शुक्रवार को उनके स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का खंडन किया और कहा कि वह ठीक हैं। "डॉ. वैजयंतीमाला बाली का स्वास्थ्य अच्छा है और ऐसी कोई भी खबर जो इसके विपरीत कहती है, वह झूठी है। शेयर करने से पहले कृपया समाचार स्रोत की पुष्टि करें। कृपया निराधार अफवाहें फैलाना बंद करें। हम इससे बेहतर हैं,"
एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 18’ कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर ने बताया था कि उनके वजन के कारण उन्हें काम मिलना बंद हो गया, लेकिन अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन शेयर किया है, जिसके बाद उनके वजन पर कमेंट करने वालों का मुंह बंद हो जाएगा। शिल्पा के पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है, साथ ही अपने इस वेट लॉस के पीछे किसका हाथ है शिल्पा ने ये भी बताया है।
हाल ही में कवि कुमार विश्वास ने अपनी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी उदयपुर में की। उनकी शादी की तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, उनकी शादी की जो डेस्टिनेशन है वो काफी खास है। बता दें कि कुमार विश्वास ने जिस होटल में अपनी बेटी की शादी की है, वहां बॉलीवुड के कई स्टार्स भी शादी कर चुके हैं। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिातभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्या नंदा को लेकर खबर है कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों एक साथ नजर आए। इस दौरान श्वेता भी उनके साथ दिखीं।
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान शुक्रवार को पिंक सिटी जयपुर पहुंचे। 8-9 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले आईफा अवॉर्ड 2025 समारोह में भाग लेने जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नजर आए।
'डॉन 3' में पहले कियारा आडवाणी थीं, लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते कियारा आडवाणी अब इसका हिस्सा नहीं हैं और मेकर्स नई लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहेहैं। इस बीच रेडिट यूजर्स के मुताबिक, कृति सेनन इस रोल के लिए फेवरेट हैं और कुछ को शरवरी वाघ पसंद आई हैं।
हिना खान टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय नामों में से एक हैं। वे ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा सिंघानिया के किरदार से मशहूर हुईं। वे रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में स्पेशल गेस्ट के तौर पर आने वाले हैं। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के निर्माताओं ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें जोड़े को शो की टीम की ओर से भव्य स्वागत करते हुए देखा जा सकता है। हिना और रॉकी अपनी शादी का मेन्यू तय करने के लिए शो में पहुंचेंगे। दोनों अपनी शादी की घोषणा भी करेंगे।
सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीज़र ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में पहली बार सुपरस्टार सलमान खान, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस की तिकड़ी एक साथ आ रही है। लेकिन अब फिल्म की ग्रैंडनेस को और भी बड़े लेवल पर ले जाया गया है। फिल्म के आखिरी गाने की शूटिंग के लिए तुर्की से 500 डांसर्स बुलाए गए हैं, जिससे इसकी ग्रांडनेस और भी बढ़ गई है।
फिल्म से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने बताया, "सिकंदर के आखिरी गाने के लिए तुर्की से 500 जबरदस्त डांसर्स को खास बुलाया गया था। उनकी दमदार परफॉर्मेंस और परफेक्शन ने इस गाने को देखने लायक बना दिया। ये सीक्वेंस बहुत बड़े लेवल पर शूट किया गया, जिसके लिए ध्यान से प्लानिंग और तालमेल बैठाना पड़ा। ये डांसर्स हाई-एनर्जी कोरियोग्राफी में माहिर हैं और उनकी मौजूदगी ने गाने में एक अलग ही चमक ला दी। ये फिल्म के सबसे जबरदस्त और ग्रैंड सीन में से एक बन गया है।"
इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि मैंने मौत को बहुत करीब से देखा है, किसी और की जिंदगी के लिए मरना ही मेरी मंजिल है। इसे देखने के बाद फैंस कन्फयूज हो गए हैं कि 'आवारापन' सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है या एक्टर इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। हालांकि, दोनों में से कुछ भी हो उनके फैंस इसे लेकर काफी खुश हैं।
आईफा अवॉर्ड्स 2025 की 8 और 9 मार्च को होने वाला है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा जयपुर में लगना शुरू हो गया है। सिंगर श्रेया घोषाल भी वहां पहुंच चुकी हैं।
'बॉर्डर 2' की निर्माता निधि दत्ता और उनके पति बिनॉय गांधी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है, जिसमें दोनों टैंक के आगे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। ये खुशखबरी सुनने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं।
भारत की सबसे बड़ी और प्रीमियम सिनेमा एग्जीबिशन कंपनी PVR आईनॉक्स ने आमिर खान के 60वें जन्मदिन के खास मौके पर 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' नाम से एक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल अनाउंस किया है। आमिर खान, जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस और अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई दी है। उनकी फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि समाज को भी गहराई से प्रभावित किया। इसी योगदान को सेलिब्रेट करने के लिए ये खास फेस्टिवल रखा गया है, जिसमें उनके बेहतरीन सिनेमाई सफर को बड़े पर्दे पर फिर से देखने का मौका मिलेगा।
अमेरिकी एक्ट्रेस पामेला बाख ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। पामेला के एक्स हसबैंड एक्टर डेविड हैसलहॉफ ने उनके निधन की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि पामेला ने सुसाइड किया है। बता दें कि एक्ट्रेस ने 'बेवाच' समेत कई चर्चित शो में काम किया।
यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर की गई विवादित टिप्पणियों के संबंध में 6 मार्च, 2025 को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के समक्ष पेश हुए। NCW ने शो में की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लेते हुए इलाहबादिया, मुखीजा, रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी के साथ-साथ शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी को तलब किया था।
अभिनेता अनुपम खेर आज यानी 7 मार्च को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने कुछ निभाए गए किरदार की झलक फैंस को दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि आज मेरा जन्मदिन है, 70वां। जिस शख्स ने फिल्मों में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई हो, और फिर ज़्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदारो के रोल किए हों। उसकी जवानी तो अब शुरू हुई है। How age is just a number, I am the perfect example for it. Please send me your wishes and blessings! हरिद्वार आया मां, दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ। इस बार जन्मदिन स्पेशल है तो पूरा सनातनी होगा। जय मां गंगे, हर हर महादेव।
इब्राहिम अली खान की डेब्यू मूवी 'नादानियां' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। इस मूवी में उनके साथ खुशी कपूर नजर आ रही हैं और अब फैंस दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं।
रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक विवादित बयान दिया था, जिसे लेकर काफी बवाल भी हुआ। अब इसी मामले में यूट्यूबर असम पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाएंगे।
सिनेमाघरों में कई नई फिल्मों के साथ-साथ पुरानी फिल्मों को भी री-रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि करीना कपूर और सलमान खान स्टारर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को भी फिर से थिएटर्स में दिखाया जा सकता है। इसे लेकर इंडिया टुडे से बात करते हुए कबीर खान ने कहा, "बजरंगी भाईजान ने समय के साथ अपनी अलग पहचान बनाई है। मैं सलमान से बात करूंगा और कहूंगा कि इसे फिर से रिलीज करने का आइडिया काफी अच्छा हो सकता है।" फिल्म के 10 साल पूरे होने पर इसे फिर से सिनेमाघरों में देखना दर्शकों के लिए शानदार अनुभव हो सकता है।
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान स्टारर फिल्म 'नादानियां' डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। बता दें कि ये सैफ अली खान के बेटे की डेब्यू मूवी है। ऐसे में फैंस उनका अभिनय देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। साथ ही दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री लोगों को कितनी पसंद आती है। ये देखना भी दिलचस्प होगा।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' ने 21 दिन में 483.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने 21वें दिन अनुमानित 5.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
'बिग बॉस 13' फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ ऐसा कह देती हैं, जिसे सुनकर लोगों को गुस्सा आ गया है। दरअसल, एक्ट्रेस एक इवेंट में होती हैं, जहां एक महिला उन्हें अपने ब्रांड का प्रोमशन करने की इच्छा जाहिर करती हैं। ये सुनकर एक्ट्रेस महिला से कहती हैं कि आपके पास पैसे हैं, तो वो कहती हैं हां। फिर शहनाज कहती हैं कि आप मुझे अफॉर्ड नहीं कर पाएंगी। ये सुनकर लोगों को गुस्सा आ जाता है कि आखिर वो है कौन और उन्हें किस चीज का इतना घमंड है।
सुपरस्टार गोविंदा के सेक्रेटरी शशि प्रभु का 6 मार्च को निधन हो गया है। शशि उनके सेक्रेटरी होने के साथ-साथ काफी अच्छे दोस्त भी थे। उनकी निधन की खबर सुनकर एक्टर को काफी गहरा सदमा लगा है। बीते दिन एक्टर शशि प्रभु के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अपने दोस्त को अंतिम विदाई देते हुए अभिनेता फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए।