Entertainment News Updates: ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ की शादी में शामिल होने के लिए इन दिनों मुंबई आई हुई हैं। वह सोशल मीडिया पर उनकी शादी से जुड़े हर छोटे बड़े फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। माता की चौकी और मेहंदी सेरेमनी के बाद अब एक्ट्रेस ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके अलावा खबर आ रही है कि फराह खान अपनी हिट फिल्मों में से एक फिल्म ‘मैं हूं ना’ के संभावित सीक्वल पर काम कर रही हैं, जिसे शाहरुख और गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत विकसित किया जा रहा है।
वहीं, आमिर खान के लाडले जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें शाहरुख खान भी शामिल हुए और उन्होंने आमिर के साथ पोज भी दिए। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, सिद्धार्थ चोपड़ा के प्री-वेडिंग फंक्शन में मैचिंग अटायर में नजर आए। वोग इंडिया ने दोनों की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की।
महाकुंभ मेला 2025 में ममता कुलकर्णी के सन्यास लेने के कुछ दिन बाद एक और शोबिज एक्ट्रेस के धर्म की राह पकड़ने की खबर सामने आई है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस इशिका तनेजा की, जो अब साध्वी बन चुकी हैं। मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया छोड़ अध्यात्म का दामन पकड़ लिया है।
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी हो रही है और निक जोनस भी इसमें शामिल होने इंडिया पहुंच चुके हैं। अब नया वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियंका की मां बेहद खूबसूरत और खुश दिख रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी महाकुंभ पहुंचीं। जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की।
हिना खान ने वर्ल्ड कैंसर डे की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो कई सारे कैंसर सरवाइवर्स के बीच नजर आ रही हैं।
फॉर्मर एडल्ट स्टार एमिली विलिस को लेकर खबर आ रही है कि वो पैरालाइज्ड हो चुकी हैं। पिछले साल उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था और अब उन्हें लेकर ये खबर आ रही है। वह लंबे समय से रीहैब सेंटर में थीं और उस रीहैब सेंटर के खिलाफ एमिली के परिवार ने लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि एमिली के परिवार ने रीहैब सेंटर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी के लिए निक जोनस भी भारत पहुंच चुके हैं। निक के पिता और मां पहले ही आ चुके हैं और शादी के हर फंक्शन एन्जॉय कर रहे हैं। निक को गुरुवार की शाम मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी हो रही है और इसके प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें प्रियंका और उनकी मां लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने को लेकर अपनी राय दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत में नॉन-वेजेटेरियन फूड पर बैन लगा देना चाहिए। संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश के कई हिस्सों में बीफ पर बैन लगा दिया गया है। ऐसे में अब मुझे लगता है कि देश में सिर्फ बीफ नहीं, बल्कि आम तौर पर नॉन-वेज खाने पर भी बैन लगा देना चाहिए।
सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की और फतेह की सफलता को चिह्नित करने के लिए राज्य के जरूरतमंद जिलों को चार एम्बुलेंस दान कीं।
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ जल्द रिलीज होने वाली है। ऐसे में इसके मेकर्स से लेकर फिल्म की कास्ट तक इसे प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, अब फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेता विक्की कौशल ने घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए हैं।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अभी तक कई स्टार्स डुबकी लगा चुके हैं। अब केजीएफ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी लगाई है और इसकी कई फोटोज और वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं।
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में करणवीर मेहरा ने कहा कि मैंने किसी को नहीं बताया, लेकिन हम एक-दूसरे को ‘कमीनी’ कहकर बुलाते थे। मुझे उनकी बहुत याद आती है। काश वह यह सब देखने के लिए यहां होते, क्योंकि उन्होंने मुझे यकीन दिलाया था कि मैं यहां आने और सफलता का स्वाद चखने के लिए प्रतिभाशाली हूं। मेरे सबसे बुरे दौर में, वह मुझे संभालने और मुझसे कहने के लिए वहां मौजूद थे। ‘तुम मुझसे बेहतर हो’ जब वह ऐसा कहते थे, तो मैं सोचता था कि वह ऐसा कैसे कह सकते हैं। वह इतने बड़े स्टार हैं और वह मुझे अपने से बेहतर कैसे कह सकते हैं।
संगीतकार एआर रहमान बुधवार की रात एड शीरन के चेन्नई कॉन्सर्ट में पहुंचे और उन्होंने ब्रिटिश सिंगर के साथ ‘शेप ऑफ यू’ और ‘उर्वशी उर्वशी’ का मैशअप गाकर फैंस को खुश कर दिया। इसका वीडियो एड शीरन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।
साउथ सुपरस्टार अजित कुमार स्टारर फिल्म ‘विदमुयार्ची’ रिलीज हो गई है। यह मूवी लोगों को काफी पसंद भी आ रही है और अभी तक कुछ लोगों ने मूवी देखने के बाद इसके फर्स्ट हॉफ को बेहतरीन बताया है। साथ ही एक्टर के अभिनय की तारीफ भी की है।
एल्विश यादव इन दिनों टीवी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में दिखाई दे रहे हैं। अब इस शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें यूट्यूबर ने अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया है। दरअसल, भारती शो में कहती हैं कि प्यार का महीना शुरू हो गया है, तो इस दौरान वह इस टॉपिक पर एल्विश से बात करते हैं और यूट्यूबर बताते हैं कि उनके पास एक स्पेशल वन हैं।
एक्टर पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की बुधवार सुबह आर्थर रोड जेल में आइडेंटिफिकेशन परेड कराई गई। इस दौरान इस केस से जुड़े कई लोगों को जेल में पहचान करने के लिए बुलाया गया, जिसमें उनकी हाउस हेल्प एलियामा समेत कई लोग शामिल थे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर।
जुनैद खान और खुशी कपूर की स्पेशल स्क्रीनिंग का मुंबई में आयोजन किया गया, जिसमें तीनों खान आमिर, सलमान और शाहरुख एक साथ दिखाई दिए। वहीं जूही चावला समेत अन्य स्टार्स भी इसका हिस्सा बने।
फराह खान अपनी हिट फिल्म ‘मैं हूं ना’ के संभावित सीक्वल पर काम कर रही हैं, जिसे शाहरुख और गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत विकसित किया जा रहा है। सूत्रों से पता चला है कि शाहरुख इस विचार को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन फाइनल स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं।
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर भाई सिद्धार्थ की हल्दी सेरेमनी की कई फोटोज और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें पूरी चोपड़ा फैमिली काफी मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं।