Entertainment News Updates: सोनम कपूर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रैंप वॉक करते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन उसी दौरान एक्ट्रेस इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं। इसके अलावा अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, शाहिद कपूर की फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया है। इसके अलावा अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने शो का फेमस डायलॉग बोलते हुए नजर आ रही है। मनोरंजन से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए।

Live Updates
16:50 (IST) 2 Feb 2025
Entertainment News LIVE: कब और कहां देखें ग्रैमी अवार्ड्स

2025 ग्रैमी अवार्ड्स को भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार पर सोमवार, 3 फरवरी को सुबह 6:30 बजे से 10:00 बजे तक देखा जा सकता है। वहीं, ये अवॉर्ड शो लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में रविवार, 2 फरवरी को आयोजित होने वाला है। इस इवेंट में 12 कैटेगरी और 94 फील्ड में म्यूजिक की आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट्स का जश्न मनाया जाएगा।

16:46 (IST) 2 Feb 2025
Entertainment News LIVE: आतिफ ने कॉन्सर्ट में गया शाहरुख खान का गाना

हाल ही में आतिफ असलम का दुबई में एक कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें उन्होंने अपने बॉलीवुड की फिल्मों के लिए गए हुए कई गानों को गाया। इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' का गाना दिल से रे भी गया, जिसे वहां बैठे लोगों ने काफी एन्जॉय किया। इसका एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि कुछ मास्टर पीस, जिन्हें आप सभी सुनना चाहते हैं, लेकिन दिल है तो दर्द भी तो हो गा ना।

15:35 (IST) 2 Feb 2025
Entertainment News LIVE: उदित नारायण ने फिर दिया वायरल वीडियो पर रिएक्शन

बॉलीवुड के सिंगर उदित नारायण ने एक बार फिर इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने वायरल वीडियो पर फिर से रिएक्शन दिया है। पूरी खबर यहां पर पढ़ें

15:32 (IST) 2 Feb 2025
Entertainment News LIVE: ममता कुलकर्णी ने सेमी-न्यूड फोटोशूट को लेकर की बात

‘करण अर्जुन’ फिल्म की फेमस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इंडस्ट्री से संन्यास ले चुकी हैं और अब वह महामंडलेश्वर बनने को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें लोगों के साथ शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 23 साल तक तपस्या की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सेमी-न्यूड फोटोशूट पर भी खुलकर बात की है। पूरी खबर यहां पर पढ़ें

15:31 (IST) 2 Feb 2025
Entertainment News LIVE: पैसे देकर महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी?

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी ने तो यह भी इल्जाम लगाया कि ममता कुलकर्णी 10 करोड़ रुपये देकर महामंडलेश्वर बनी हैं। अब इस पर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में जवाब दिया है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा है। पूरी खबर यहां पर पढ़ें

12:38 (IST) 2 Feb 2025
Entertainment News LIVE: महाकुंभ पहुंचे दिलीप जोशी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर 'जेठालाल' यानी दिलीप जोशी अपनी पत्नी संग महाकुंभ पहुंचे हैं। उन्होंने वहां जाकर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात भी की है।

11:19 (IST) 2 Feb 2025
Entertainment News LIVE: सोनू सूद की 'फतेह' 2025 की बनी पहली स्लीपर हिट

सोनू सूद की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'फतेह' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, जो 2025 की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट फिल्मों में से एक बन गई है। 30 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी, एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म ने पहले ही 30.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

11:16 (IST) 2 Feb 2025
Entertainment News LIVE: 100 करोड़ के करीब 'स्काई फोर्स'

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं और इन दिनों में इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 94.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। ऐसे में अब यह मूवी जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है।

11:12 (IST) 2 Feb 2025
Entertainment News LIVE: रॉकी जायसवाल मस्ती करते दिखीं हिना खान

हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मस्ती करते हुए नजर आई हैं।

11:11 (IST) 2 Feb 2025
Entertainment News LIVE: अशनीर ग्रोवर ने फिर कसा सलमान खान पर तंज

‘शार्क टैंक इंडिया’ में जज और ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में बतौर गेस्ट नजर आ चुके अशनीर ग्रोवर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। बीते साल रियलिटी शो में सलमान खान ने अशनीर की क्लास लगाई थी और वह चुपचाप खड़े हुए नजर आए थे। उस समय उन्होंने न अपना पक्ष रखा था और न ही कुछ कहा, लेकिन अब जब उनका नया शो आ रहा है तो उनके बोल फिर से बिगड़ गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

11:10 (IST) 2 Feb 2025
Entertainment News LIVE: 'देवा’ ने किया 10 करोड़ का आंकड़ा पार

31 जनवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक एक्शन मूवी ‘देवा’ सिनेमाघरों में आई। इस मूवी में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी दिखाई दीं। फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, जिसका असर इसके कलेक्शन पर भी देखने को मिला। फिल्म ने पहले दिन ही अच्छी खासी कमाई की और यह इस साल सबसे ज्यादा ओपनिंग डे पर कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई। अब इस मूवी के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म ने शनिवार को कितनी कमाई की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

10:09 (IST) 2 Feb 2025
Entertainment News LIVE: रानी चटर्जी ने विश किया निरहुआ को बर्थडे

दिनेश लाल यादव निरहुआ 2 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं और अब रानी चटर्जी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार, जीवन में हमेशा सफल रहिए ऐसे ही प्यार देते रहिए। आप जैसा स्टार हमारे भोजपुरी सिनेमा के लिए गर्व है। सारी हीरोइनों के चाहते हैं आप, क्योंकि आप हमारे शाहरुख खान हैं।

09:33 (IST) 2 Feb 2025
Entertainment News LIVE: 'अनुपमा' ने बोला अपना फेमस डायलॉग

'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली हाल ही में एक शादी में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने स्टेज पर अपने शो के फेमस डायलॉग 'मैं घुमू फिरू नाचूं गाऊं...', बोला और इस दौरान उनके साथ बच्चे भी दिखाई दिए, जो उन्हें वहां देखकर काफी खुश थे।

09:31 (IST) 2 Feb 2025
Entertainment News LIVE: अनुपम खेर ने शेयर किया सलमान संग पोस्ट

अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सलमान से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि सलमान और मैं। हम ज्यादा भले ना मिलें, पर जब मिलते है तो सालों की दोस्ती की खुशी चेहरे पर साफ दिखाई देती।

09:29 (IST) 2 Feb 2025
Entertainment News LIVE: रैंप वॉक करते समय रो पड़ीं सोनम कपूर

सोनम कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 में दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल को श्रद्धांजलि देने के लिए रैंप वॉक किया। इस दौरान एक्ट्रेस अपने आंसू नहीं रोक पाईं और रैंप वॉक करते समय इमोशनल हो गईं।