Entertainment News Updates: भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन स्थल ने आज ओरिजिनल सीरीज़, द फैमिली मैन के बहुप्रतीक्षित नए सीज़न का टीज़र जारी किया, जिसमें दर्शकों को एक रोमांचक पहली झलक देखने को मिली।

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया और बिना नाम लिए उन्होंने दिलजीत दोसांझ की फिल्म को लेकर चल रहे विवाद को फेक पीआर बताया है। ऐसे में इसे लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया और अब गुरु रंधावा ने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। इसके अलावा रश्मिका मंदाना ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। इसका पोस्टर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन के लगभग 14 दिन बाद सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने एक खास नोट लिखा है। वहीं, दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की बेहतरीन फिल्म में से एक ‘उमराव जान’ को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म के रिलीज से पहले मुंबई में इसकी खास स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया गया, जिसमें आलिया भट्ट से लेकर आमिर खान, एआर रहमान तक ने शिरकत की।

इसके अलावा फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की। वहीं, आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को भी सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि फर्स्ट वीक में इस मूवी ने कितना कलेक्शन किया है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर पढ़ें यहां।

Live Updates
22:13 (IST) 27 Jun 2025

‘सरदार जी 3’ विवाद के बाद दिलजीत दोसांझ के हाथ से निकली Border 2? इस पंजाबी एक्टर के रिप्लेस करने की खबर

दिलजीत दोसांझ को ‘सरदार जी 3’ विवाद भारी पड़ गया है। खबर आ रही है कि ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने उन्हें फिल्म से बाहर निकालने का फैसला लिया है। मगर अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। …यहां पढ़ें
20:57 (IST) 27 Jun 2025

‘रामायण’ की ‘शबरी’ का असली जीवन रहा दर्दनाक, 200 से ज्यादा फिल्में की, लेकिन नहीं मिली पहचान, 12 साल की उम्र में खोया पति

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में शबरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम सरिता देवी था। उन्होंने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्में की, लेकिन पहचान उन्हें शबरी के रोल से मिली। …और पढ़ें
19:39 (IST) 27 Jun 2025

उदित नारायण के किसिंग विवाद पर पहली बार बेटे आदित्य नारायण ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अब उन्हें पता चला गया है कि…

उदित नारायण ने बताया है कि उन्होंने किसिंग विवाद पर अपने पिता से बात की और उन्हें समझाया कि वो एक पब्लिक फिगर हैं, वो कुछ भी करते हैं तो इसका असर पड़ेगा। फैन उनके साथ क्या कर रहा है, इससे फर्क नहीं पड़ता। …और पढ़ें
18:50 (IST) 27 Jun 2025
LIVE: रिलीज हुआ The Family Man 3 का टीजर

भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन स्थल ने आज ओरिजिनल सीरीज़, द फैमिली मैन के बहुप्रतीक्षित नए सीज़न का टीज़र जारी किया, जिसमें दर्शकों को एक रोमांचक पहली झलक देखने को मिली। राज और डीके की जोड़ी ने अपने बैनर डी2आर फिल्म्स के तहत इसे बनाया है, समीक्षकों द्वारा प्रशंसित जासूसी एक्शन-थ्रिलर सीरीज़ में मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है, जो एक मध्यमवर्गीय परिवार में एक प्यार करने वाले पिता और पति की ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए एक कुलीन अंडरकवर जासूस के रूप में अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाता है।

18:17 (IST) 27 Jun 2025

‘ये दिल्ली की मुखिया हैं’, कुणाल कामरा को अपने रिस्क पर आने की बात कही तो CM पर भड़के कॉमेडियन

कुणाल कामरा के बाद अब राजीव निगम ने भी दिल्ली सीएम पर तंज कसा है। पढ़िए पूरी खबर.. …और पढ़ें
17:50 (IST) 27 Jun 2025

‘दिल्ली टूरिज्म की टैगलाइन…’, सीएम रेखा गुप्ता के ‘अपने रिस्क पर आएं’ वाले बयान पर कुणाल कामरा का तीखा वार

रेखा गुप्ता ने कुणाल कामरा के दिल्ली में शो को लेकर कहा था कि अगर वो आना चाहते हैं तो अपने रिस्क पर आएं, दिल्ली की जनता उन्हें सुनेगी। इसे लेकर अब कुणाल कामरा ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है। …और पढ़ें
17:15 (IST) 27 Jun 2025

बेहद आलीशान है ‘अनुपमा’ एक्टर सुधांशु पांडे का घर, एक एपिसोड के लिए चार्ज किया करते थे इतनी फीस, जानें नेटवर्थ

सुधांशु पांडे इस वक्त ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ रहे हैं और शो को लेकर चर्चा में हैं। अब उन्होंने फैंस को अपने घर का टूर कराया है, जिसमें हर एक कोना काफी आलीशान दिख रहा है। …यहां पढ़ें
15:41 (IST) 27 Jun 2025

‘ये मानसिक असंतुलन का साइन है’, राम कपूर के सेक्शुअल कमेंट पर आया ‘अनुपमा’ एक्टर का रिएक्शन, औरतों से मांगी माफी

सुधांशु पांडे अपने विचारों को लेकर अकसर मुखर रहते हैं। अब राम कपूर की टिप्पणी पर हो रहे विवाद पर भी उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है। …अधिक जानकारी
15:37 (IST) 27 Jun 2025

काजोल स्टारर ‘मां’ आई पसंद तो इस वीकेंड ओटीटी पर निपटा लें ये सस्पेंस थ्रिलर, हर एक सीन में मिलेगा भरपूर रोमांच

काजोल स्टारर फिल्म ‘मां’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह हॉरर मूवी है, जिसमें आपको थ्रिलर और सस्पेंस भी देखने को मिलेगा। ऐसे में चलिए हम आपको इसकी जैसी ही कुछ एक्शन थ्रिलर और हॉरर फिल्मों के बारे में बताते हैं। …और पढ़ें
15:27 (IST) 27 Jun 2025

‘उमराव जान’ की री-रिलीज पर आलिया भट्ट ने रीक्रिएट किया रेखा का ये लुक, जान्हवी कपूर ने ‘पेदाम्मा’ को दिया खास ट्रिब्यूट

रेखा की सदाबहार फिल्म ‘उमराव जान’ दोबारा रिलीज हो चुकी है और गुरुवार को मुंबई में इसका प्रीमियर था, जिसमें तमाम सितारे नजर आए। हर कोई रेखा की इस फिल्म के लिए काफी खुश है। …पूरी जानकारी
14:45 (IST) 27 Jun 2025

‘रोनित फ्लॉप एक्टर था ‘, टीवी स्टार्स की मोटी कमाई का राम कपूर ने किया खुलासा, साक्षी तंवर को लेकर कही ये बात

राम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में टीवी स्टार्स के बारे में बात की और बताया कि कैसे छोटे पर्दे के कलाकारों ने टेलीविजन शो से कमाए पैसों का अच्छा निवेश किया। …और पढ़ें
13:39 (IST) 27 Jun 2025

Bigg Boss 19: खत्म हुआ इंतजार! इस महीने ऑन एयर होगा ‘बिग बॉस 19’, जानें शो की थीम से लेकर कंटेस्टेंट लिस्ट तक सबकुछ

‘बिग बॉस 19’ का दर्शक बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। …पूरी जानकारी
13:05 (IST) 27 Jun 2025

बचपन की इस एक गलती की वजह से जा सकती थी सतीश शाह की आंखों की रोशनी | CineGram

सतीश शाह ने जाने भी दो यारों से कॉमेडी एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई। सतीश शाह ने सारा भाई वर्सेज साराभाई, देख भाई देख, घर जमाई, बीवी तो बीवी, साला रे साला और कॉमेडी सर्कस जैसे टीवी शो में भी काम किया है। …अधिक जानकारी
12:30 (IST) 27 Jun 2025
LIVE: पुराने अंदाज में नजर आईं रेखा

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की आइकॉनिक फिल्म ‘उमराव जान’ एक बार फिर पर्दे पर लौट रही है। मूवी की री-रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें

11:29 (IST) 27 Jun 2025
LIVE: रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘मैसा’ का ऐलान

रश्मिका मंदाना ने अपनी नई फिल्म ‘मैसा’ का ऐलान कर दिया है। 27 जून को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस मूवी का पोस्टर भी रिलीज किया। पोस्टर शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मैं हमेशा आपको कुछ नया देने की कोशिश करती हूं। कुछ अलग, कुछ रोमांचक और यह उनमें से एक है। एक ऐसा किरदार जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया। एक ऐसी दुनिया जिसमें मैंने कभी कदम नहीं रखा और मेरा एक ऐसा रूप जिससे मैं भी अब तक नहीं मिली थी। यह भयंकर है। यह तीव्र है और यह बेहद कच्चा है। मैं बहुत नर्वस और सुपर उत्साहित हूं, मैं सच में आपके द्वारा यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि हम क्या बनाने जा रहे हैं। यह तो बस शुरुआत है।”

11:15 (IST) 27 Jun 2025
LIVE: गुरु रंधावा ने डिएक्टिवेट किया X अकाउंट?

‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर को कास्ट करने के बाद से हर कोई दिलजीत दोसांझ की आलोचना कर रहा है। भारत में उनके बायकॉट की मांग हो रही है। इसी बीच सिंगर गुरु रंधावा ने भी बिना दिलजीत का नाम लिए एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि जब पीआर टीम टैलेंट से ज्यादा टैलेंटेड हो, तो विवाद दिनचर्या का हिस्सा बन जाते हैं। वह दिन नजदीक है जब लोग अपनी आंखें खोलेंगे और सच्चाई जानेंगे। हर महीने की पहली तारीख को बम गिराए जाते हैं। भगवान फर्जी पीआर और कलाकारों को आशीर्वाद दें। इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई और अब गुरु ने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है।

10:50 (IST) 27 Jun 2025

‘पंचायत’ के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं जितेंद्र कुमार, चौथे सीजन से कमाए इतने लाख, जानें कितनी है सचिव जी की नेट वर्थ

‘पंचायत’ सीरीज में सचिव जी का किरदार निभा कर फेमस हुए जितेंद्र कुमार इस शो के हाईएस्ट पेड एक्टर में से एक हैं। चलिए जानते हैं कि उनकी नेट वर्थ कितनी है। …यहां पढ़ें
09:33 (IST) 27 Jun 2025
LIVE: ‘सितारे जमीन पर’ ने की इतनी कमाई

आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है। अब जल्द ही यह मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 7वें दिन शुक्रवार को 6.75 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, इसका कुल कलेक्शन 89.15 करोड़ रुपये हो गया है।

09:07 (IST) 27 Jun 2025

TMKOC: जेठालाल और बबीता जी ने छोड़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’? अय्यर का भी खत्म हुआ रोल! जानें क्या है मामला

फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि दिशा वकानी के बाद अब अभिनेता दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने भी शो छोड़ दिया है। …पूरी जानकारी
08:00 (IST) 27 Jun 2025
LIVE: सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई रेखा की ‘उमराव जान’

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘उमराव जान’ को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस खास मौके पर मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया गया, जिसमें आमिर खान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, हेमा मालिनी समेत कई स्टार्स पहुंचे। वहीं, रेखा ने अपने पुराने अंदाज में एंट्री लेकर एक बार फिर लाइमलाइट चुरा ली।

07:57 (IST) 27 Jun 2025
LIVE: करिश्मा ने किया पहला पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन 12 जून को इंग्लैंड में हुआ। वहीं, उनका अंतिम संस्कार 19 जून को दिल्ली में किया गया। अब अपने एक्स हसबैंड के निधन के लगभग 14 दिन बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है। दरअसल, 25 जून को एक्ट्रेस का 51वां जन्मदिन था। इस खास मौके पर उन्हें उनके चाहने वालों ने खूब प्यार भेजा। इसी का धन्यवाद एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के जरिए किया। करिश्मा ने अपने पोस्ट में लिखा कि शुभकामनाएं और सपोर्ट के बहुत-बहुत शुक्रिया।