Entertainment News Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे, अजय देवगन, जान्हवी कपूर, हेमा मालिनी समेत कई स्टार्स ने फैंस को सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।
निर्माता निधि दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का मोशन पोस्टर आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज कर दिया गया है। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह खुद को बिपाशा बसु से खुद को बेहतर बताते हुए नजर आई थीं। इसके बाद बिपाशा ने भी एक पोस्ट कर इसकी आलोचना की थी। अब इस पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक्ट्रेस ने एक पोस्ट कर माफी मांगी है। इसके अलावा आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विश कर रहे हैं। वहीं, शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो देखने को मिला है, जिसमें उनका देशभक्ति वाला लुक देखने को मिल रहा है।
इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई है, जिसमें से एक ‘सैयारा’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। ऐसे में अब देखते हैं कि गुरुवार को ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ की रिलीज के बीच इसने कितना कलेक्शन किया है और ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘धड़क 2’ का क्या हाल रहा। मनोरंजन जगत की हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ें यहां।
Janmashtami 2025: 'जादू कर के', भगवान कृष्ण का वो भजन, जिसकी जया किशोरी भी हैं दीवानी
'क्राइम पेट्रोल होस्ट करता है', अनूप सोनी के कुत्ते ने किया था राहुल वैद्य पर अटैक? बोले- इसका कुत्ता पूरी बिल्डिंग में....
वाइन शॉप से शराब की बोतल खरीदती नजर आईं गोविंदा की पत्नी, बोलीं- सब सोचेंगे हम ही बेवड़ी...
अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह तिरंगा पकड़े हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
'सबकी जरूरतें होती हैं, लेकिन…', कंगना रनौत ने डेटिंग ऐप्स को बताया 'गटर', लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात
अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन ने गर्लफ्रेंड योगिता संग की सगाई, लिव-इन में रहेंगे दोनों, दिखाया नया घर
60 करोड़ के फ्रॉड केस के बीच राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज को ऑफर की किडनी, शिल्पा शेट्टी ने संत से पूछा- हमको क्या करना चाहिए?
कहानीकार व अभिनेता सुधांशु राय की नई कहानी 'दिल्ली वाले कुकुर' राजधानी की सड़कों और गलियों में रहने वाले आवारा कुत्तों की दुनिया को उनके ही नजरिए से बेहद संवेदनशील तरीके से पेश करती है। यह कहानी दिल्ली के कुत्तों की आंखों से शहर को देखने का अनुभव देती है- उनके डर, उम्मीद और भूख को दर्शाती है और एक गहरा संदेश देती है। सुधांशु राय का कहना है, "दिल्ली के कुत्ते सिर्फ आवारा नहीं हैं, बल्कि वे इस शहर की रातों के असली किस्सागो हैं।"
निर्माता निधि दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का मोशन पोस्टर आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज कर दिया गया है। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है। मेकर्स ने सनी देओल को दिखाते हुए मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया कि हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे... फिर एक बार। बता दें कि यह मूवी 22 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
War 2 Box Office Collection: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' ने तोड़ा 'फाइटर' का रिकॉर्ड पर 'वॉर' को नहीं दे पाई टक्कर, जानें ओपनिंग डे कलेक्शन
Coolie Box Office Collection: रजनीकांत की 'कुली' ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, 'जेलर' और 'वेट्टैयान' का रिकॉर्ड तोड़ की तगड़ी कमाई
विक्की कौशल ने फैंस को दिया सरप्राइज, Deleted Scenes के साथ देख पाएंगे 'छावा', जानिए कब और कहां
मृणाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद किया और साफ किया कि उनका कभी किसी को बॉडी शेम करने का इरादा नहीं था। नोट में एक्ट्रेस ने लिखा, "19 साल की उम्र में मैंने टीनएज में कई बेतुकी बातें कहीं। मुझे हमेशा समझ नहीं आता था कि मेरी आवाज का वजन क्या होता है या मजाक में भी शब्द कितना बुरा कह सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ और इसके लिए मुझे बहुत अफसोस है। मेरा इरादा कभी किसी को बॉडी शेम करने का नहीं था। यह एक इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में की गई बातचीत थी जो हद से ज्यादा हो गई, लेकिन मैं समझती हूं कि यह कैसे हुआ और काश मैंने अपने शब्दों को अलग तरह से चुना होता।"