Entertainment News Live Updates: देशभर में आज 20 अक्टूबर को दीपावली का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने परिवार वालो और दोस्तों के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं। हाल ही में सोहा अली खान ने धनतेरस की तस्वीरें शेयर की थी और अब अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर प्री-दिवाली सेलिब्रेशन की कई फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है।
वहीं, इस बार आलिया ने अपने ससुराल वालो के साथ प्री-दिवाली सेलिब्रेशन किया है। ऐसे में उनकी फोटोज में ननद करीना कपूर, करिश्मा कपूर और सास नीतू कपूर समेत कपूर खानदान के कई लोग नजर आ रहे हैं। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा का घर ‘रामायण’ समेत कई सेलेब्स के बंगले दीपावली के मौके पर लाइटों से जगमगा उठे हैं। इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री की बात करें, तो ‘बिग बॉस 19’ में भी दिवाली का धूम देखने को मिली। मनोरंजन जगत की खबरें पढ़ें यहां।
2 घंटे 46 मिनट की ये थ्रिलर मूवी देख कांप उठेगी रूह, दिवाली वीकेंड पर देखने को मिलेगा सस्पेंस का जबरदस्त डोज | OTT Adda
Thamma First Review: शुरुआत से आखिरी तक दर्शकों को बांधे रखेगी ‘थम्मा’, सामने आया आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू
Diwali 2025: लाइटों से जगमगाया सितारों का घर
दिवाली के मौके पर सेलिब्रेशन के साथ-साथ स्टार्स अपने घर को सजाना बिल्कुल नहीं भूलते। अब सोनाक्षी सिन्हा का ‘रामायण’, अनिल कपूर समेत कई सितारों का घर लाइटों से जगमगा गया है।
Diwali 2025: आलिया भट्ट ने शेयर की प्री-दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर प्री-दिवाली सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह गोल्डन साड़ी पहने हुए पोज देते नजर आ रही हैं। उनके साथ करीना कपूर, करिश्मा कपूर और नीतू कपूर समेत कपूर फैमिली के कई लोग नजर आ रहे हैं।