Entertainment News: शाहरुख खान को ‘किंग’ के सेट पर चोट लगी, जिसके बाद वह इलाज के लिए विदेश चले गए। अब इस पर ममता बनर्जी ने रिएक्ट किया है और अपनी चिंता जाहिर की है। वहीं, अहान पांडे इन दिनों फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और फिल्म ने रिलीज होने के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है। डायरेक्टर मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दो दिनों में ही बॉलीवुड के बड़े धुरंधरों तक की छुट्टी कर दी। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को ओपनिंग डे से ज्यादा कलेक्शन 24 करोड़ किया है। वहीं, इसकी पहले दिन 21 करोड़ की कमाई की थी। दो दिनों में इसका कुल कलेक्शन 45 करोड़ हो चुका है। इसी बीच जहां लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, आलिया भट्ट ने भी इसका खूब तारीफ की है।
आलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा कि दो मैजिकल स्टार्स पैदा हो गए हैं। आलिया ने कहा कि उनको याद नहीं है कि आखिरी बार कब किसी दो एक्टर्स को इतनी हैरानी और खुशी से देखा गया था। दोनों स्टार्स अलग पहचान के साथ चमकते हैं। इसलिए वो उन्हें बार बार देख सकती हैं। एक्ट्रेस ने दोनों कलाकारों की दिल खोलकर तारीफ की है।
वहीं, सोनू सूद अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जो कि उनकी सोसाइटी का है। इसमें एक्टर सांप को पकड़ते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में एक्टर बताते हैं कि उनकी सोसाइटी में सांप घुस गया था। उन्हें सांप पकड़ना आता है इसलिए उन्होंने इसे पकड़ लिया। वीडियो में सोनू को उसे पकड़े हुए भी देखा जा सकता है।
स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' इस दिन होगा शुरू, हितेन तेजवानी समेत इन स्टार्स की हुई वापसी
ममता बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "शूटिंग के दौरान मेरे भाई शाहरुख खान को मांसपेशियों में चोट लगने की खबरें मुझे चिंतित कर रही हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह कहा है कि वह भी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की तरह कम समय तक काम करना चाहती हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें।
कपिल शर्मा ने कुछ समय पहले कनाडा में कप्स कैफे शुरू किया था। कैफे खुलने के कुछ दिनों बाद ही उस पर फायरिंग हो गई। अब वह फिर शुरू हो गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
'उसका फादर ही उसको पिलाता था', प्रत्युषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज ने खोले कई राज, बताया शराब कम करवाने में की थी मदद
राज शमानी ने विजय माल्या को कैसे किया इंटरव्यू के लिए राज़ी? होस्ट ने कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा
'चरस लेकर घूम रहे हो', जब किरण खेर की वजह से मुसीबत में फंसने वाले थे अनुपम खेर: 'बाहर निकलकर तलाक दे दूंगा'
विजय वर्मा संग ब्रेकअप के बाद तमन्ना भाटिया का बुरा हाल हो गया। वो खुद को तलाश रही हैं। वो अपनी एक क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं, जिसे उनकी निजी जिंदगी से जोड़ा जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर।
टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने खेसारी लाल संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है। उन्होंने अपने रिश्ते की अफवाहों पर कहा कि वो खेसारी से प्यार करती हैं और वो स्पेशल हैं। पढ़िए पूरी खबर।
कौन हैं 'सैयारा' की अनीत पड्डा? अनन्या पांडे के भाई संग रोमांस कर बटोरी लाइमलाइट, काजोल संग कर चुकीं काम
जब दोस्त ने ही कर दिया था नसीरुद्दीन शाह पर चाकू से वार, फिर ओमपुरी ने ऐसे बचाई थी एक्टर की जान
2 बच्चों के पिता से अफेयर, खेसारी लाल पर लगाए लड़कियों की अश्लील फोटो रखने का आरोप, ये बच्ची है भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस
अमिताभ बच्चन की 'डॉन' के डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन, फरहान अख्तर ने जताया दुख
'25 साल की लड़की 4 जगह मुंह मार चुकी होती है', अनिरुद्धाचार्य के भद्दे बयान पर भड़के बॉलीवुड एक्टर, कहा- 'एक बस कंडक्टर से…'
'मेरे बच्चों का भला हो जाएगा', आर्थिक तंगी से जूझ रहीं इंदर कुमार की एक्स-वाइफ, सलमान खान से मांगी मदद
'जल ढारे चल', धमाकेदार है खेसारी लाल का नया भोजपुरी सावन सॉन्ग, यूट्यूब पर सोना पांडे संग मचाया गदर
Saiyaara Box Office: बॉलीवुड के धुरंधरों की छुट्टी; अहान पांडे की 'सैयारा' ने 2 दिन में तोड़े बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड
आशुतोष राणा इन दिनों जयपुर में 'हमारे राम' प्ले में भाग ले रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने रामायण में राम के चरित्र पर बात की और कहा, 'भगवान राम का चरित्र भारत के मन में, उसके विचारों में और उसके चरित्र में बसा है। अगर हम भगवान राम की कथा को न केवल सुनें, बल्कि अपने जीवन में उसका अनुसरण भी करें, तो हमारे जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएँगे। यह एक ऐसा अद्भुत महाकाव्य है, जो उस दिव्य चरित्र पर आधारित है। जो भी भगवान राम के संपर्क में आता है, चाहे वह भगवान महादेव का परम भक्त रावण ही क्यों न हो, उसके जीवन में स्पष्टता आती है। यह मेरा विश्वास है... इस महान नाटक के बारे में, यह ईश्वर की कृपा है कि हमारे द्वारा मंचित इस महान नाटक को लोग दिल से स्वीकार कर रहे हैं और न केवल स्वीकार कर रहे हैं, बल्कि इसे दोबारा, तीसरी और चौथी बार भी देखने आ रहे हैं...'
अहान पांडे इन दिनों फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और फिल्म ने रिलीज होने के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है। डायरेक्टर मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दो दिनों में ही बॉलीवुड के बड़े धुरंधरों तक की छुट्टी कर दी। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को ओपनिंग डे से ज्यादा कलेक्शन 24 करोड़ किया है। वहीं, इसकी पहले दिन 21 करोड़ की कमाई की थी। दो दिनों में इसका कुल कलेक्शन 45 करोड़ हो चुका है। इसी बीच जहां लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, आलिया भट्ट ने भी इसका खूब तारीफ की है।
सोनू सूद अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जो कि उनकी सोसाइटी का है। इसमें एक्टर सांप को पकड़ते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में एक्टर बताते हैं कि उनकी सोसाइटी में सांप घुस गया था। उन्हें सांप पकड़ना आता है इसलिए उन्होंने इसे पकड़ लिया। वीडियो में सोनू को उसे पकड़े हुए भी देखा जा सकता है।
आलिया भट्ट ने अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' की तारीफ की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि दो मैजिकल स्टार्स पैदा हो गए हैं। आलिया ने कहा कि उनको याद नहीं है कि आखिरी बार कब किसी दो एक्टर्स को इतनी हैरानी और खुशी से देखा गया था। दोनों स्टार्स अलग पहचान के साथ चमकते हैं। इसलिए वो उन्हें बार बार देख सकती हैं। एक्ट्रेस ने दोनों कलाकारों की दिल खोलकर तारीफ की है।