Entertainment News Updates: Bigg Boss 18 से कशिश कपूर बाहर हो गई हैं। शो में काम्या पंजाबी इस वीकेंड का वार में नजर आईं और उन्होंने विवियन को सच्चाई का आईना दिखाया। काम्या ने कहा कि शो में जो विवियन दिख रहा है वो असल में है ही नहीं। राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में जान्हवी कपूर को लेकर कहा है कि वो उनके साथ काम नहीं करना चाहते। उन्हें श्रीदेवी पसंद थी, उनकी बेटी नहीं। मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए। कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना खान अपने काम पर लौट चुकी हैं। वो अपनी नई वेब सीरीज में काम कर रही हैं, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने शेयर की है, इसमें वो साड़ी पहने नजर आ रही हैं। बिग बॉस 18 में चुम दरांग और करणवीर मेहरा के बीच प्यार पनप रहा है और हाल ही में आए कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने इस रिश्ते को हरी झंडी दिखा दी है।

Live Updates
19:39 (IST) 4 Jan 2025
सोनू सूद नहीं रखते घर पर ताला

जिस्ट से बातचीत में सोनू सूद ने शेयर किया है कि मेरे घर की किसी भी अलमारी पर कोई ताला नहीं है। यहां तक कि मेरे घर में भी कोई ताला नहीं है। मेरे घर में जब हम सुबह उठते हैं, तो हम गेट खोल देते हैं ताकि कोई भी अंदर आ सके। यह कई सालों से चल रहा है। मैं कैमरे पर यह कहने में सहज हूं, यह पूरी तरह से ठीक है।

19:38 (IST) 4 Jan 2025
‘अनुपमा’ छोड़ देंगी रूपाली गांगुली

पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही है कि टीआरपी में लगातार गिरावट आने के बाद एक्ट्रेस रूपाली गांगुली फेमस शो ‘अनुपमा’ छोड़ देंगी, लेकिन बता दें कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। प्रोडक्शन हाउस ने दावा किया कि एक्ट्रेस के शो छोड़ने की खबरें ‘झूठी और निराधार’ हैं।

17:33 (IST) 4 Jan 2025
इस दिन आएगा ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने शनिवार को यह जानकारी शेयर की है कि इसका ट्रेलर कल यानी 5 जनवरी को रिलीज किया जाना है।

17:30 (IST) 4 Jan 2025
‘बिग बॉस 18’ में आई ‘गेम चेंजर’ की कास्ट

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ के इस वीकेंड का वार एपिसोड में फिल्म ‘गेम चेंजर’ की कास्ट यानी राम चरण और कियारा आडवाणी दिखाई देने वाले हैं। दोनों कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हुए काफी गेम भी खेलेंगे।

17:29 (IST) 4 Jan 2025
शुरू हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग

अक्षय कुमार और जाने-माने डायरेक्टर प्रियदर्शन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग अब जयपुर में शुरू होने जा रही है। पिछले महीने मुंबई में शूटिंग शुरू करने के बाद अब टीम पिंक सिटी में इस हॉरर-कॉमेडी की अगली कहानी को आगे बढ़ाएगी।

17:26 (IST) 4 Jan 2025
इस दिन रिलीज होगा ‘देवा’ का टीजर

शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘देवा’ का मेकर्स ने नया पोस्टर जारी कर दिया है। साथ ही यह जानकारी भी दी है कि इसका टीजर कल यानी 5 जनवरी को रिलीज होने वाला है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

15:45 (IST) 4 Jan 2025
जुनैद ने बताया 19 साल की उम्र में पहली बार देखी थी पेरेंट्स की फाइट

आमिर खान के बेटे जुनैद ने माता-पिता के तलाक को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि जब वो 19 साल के हो गए थे तब उन्होंने पहली बार माता पिता को लड़ते हुए देखा था। उन्होंने कहा कि भले ही उनके पेरेंट्स अलग हो गए, लेकिन आमिर खान हमेशा उनके लिए मौजूद रहे हैं।

15:42 (IST) 4 Jan 2025
लैला मजनू के वक्त ऐसा था तृप्ति डिमरी का हाल

तृप्ति डिमरी ने हाल ही में बताया है कि फिल्म ‘लैला मजनू’ के शूट से लौटकर वो रोया करती थीं। उन्होंने कहा कि सेट पर जो बातें होती थीं वो उन्हें समझ नहीं आती थी और इससे वह काफी दुखी होती थीं। वह घर जाकर रोती थीं।

14:44 (IST) 4 Jan 2025
सलमान ने खोली चाहत पांडे की पोल

सलमान खान ने चाहत पांडे की मां के दावे को लेकर अब वीकेंड का वार पर बात की है। उन्होंने चाहत के बॉयफ्रेंड के लिए केक और पार्टी की एक झलक दिखाई। देखें पूरा वीडियो

14:17 (IST) 4 Jan 2025
अर्जुन कपूर ने बताया वरुण धवन के कारण नहीं मिलती करण जौहर की फिल्में

गलाटा इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अर्जुन से पूछा गया कि वह और वरुण मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस शुरू करने पर विचार कर रहे थे। उन्होंने जवाब दिया, “वरुण ने मुझे बेवकूफ बनाया। उन्होंने मुझसे कहा कि सात मिनट की शॉर्ट फिल्म में मेरा अच्छा रोल है।” उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने फिल्म लिखी और कहा, ‘आप हीरो हैं’। हमने शूटिंग शुरू की और वरुण निर्देशन कर रहे थे। जब मैंने एडिट देखा तो मुझे पता चला कि असल में वह फिल्म में हीरो थे और मैं विलेन। उन्होंने मुझे यह सब नहीं बताया और मुझे शूटिंग पूरी करने के बाद इसके बारे में पता चला।

14:10 (IST) 4 Jan 2025
धनश्री और युजवेंद्र लेने वाले हैं तलाक?

धनश्री और युजवेंद्र के करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। इसी के साथ दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।

13:14 (IST) 4 Jan 2025
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की न्यू ईयर की सिजलिंग तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा ने कुछ घंटे पहले अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी जोनस के साथ न्यू ईयर वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं।

12:22 (IST) 4 Jan 2025
विनर रेस से बाहर हुआ ‘बिग बॉस’ का ये सदस्य

‘बिग बॉस’ टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है, जिसे देखना दर्शक काफी पसंद करते हैं। अभी तक इसके 17 सीजन आ चुके हैं और 18वां सीजन चल रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे, जिसमें से अब एक सदस्य बिग बॉस के घर से बेघर हो गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें

11:44 (IST) 4 Jan 2025
Game Changer का नया पोस्टर रिलीज

Game Changer के ट्रेलर के बाद अब इसका नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें राम चरण का दमदार अंदाज नजर आ रहा है।

11:12 (IST) 4 Jan 2025
गोविंदा के भांजे विनय आनंद का नया भक्ति गीत रिलीज

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजे विनय आनंद का नया भक्ति गीत “सुख के सभी संगी साथी” रिलीज हो गया है। उन्होंने नए साल के दूसरे दिन अन्नपूर्णा म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर ये गीत रिलीज किया है।

10:02 (IST) 4 Jan 2025
आज भी भांजे से नाराज हैं गोविंदा की पत्नी, बोलीं- फैमिली हैं वो लोग, मैं क्या बोलूं…

कृष्णा अभिषेक की मामी सुनीता अहूजा आज भी उनसे नाराज हैं और अब तक उन्हें माफ नहीं कर पाई हैं। हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा है कि उनका कृ्ष्णा से कुछ लेना देना नहीं है, इसके साथ ही उन्होंने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

09:18 (IST) 4 Jan 2025
हिना खान की नई वेब सीरीज की झलक

हिना खान ने अपने कैंसर की न्यूज से उनकी किमोथेरेपी से लेकर बीमारी में रैंप वॉक करने तक हर एक अपडेट फैंस को दिया। अब उन्होंने अपनी नई सीरीज का अपडेट भी दिया है। इसका नाम ‘गृहलक्ष्मी’ है और हिना का लुक इसमें काफी दमदार नजर आ रहा है।

07:45 (IST) 4 Jan 2025
नए साल पर एयरपोर्ट पर साथ नजर आए अभिषेक-ऐश्वर्या

तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बेटी के स्कूल फंक्शन में साथ नजर आए थे और अब वो दोनों बेटी के साथ नया साल मनाकर लौटे हैं।

07:40 (IST) 4 Jan 2025
काम्या पंजाबी ने बताई विवियन की सच्चाई

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते वीकेंड का वार में काम्या पंजाबी नजर आईं। उन्होंने कहा कि विवयन ऐसे नहीं है, शो में उनकी रियल पर्सानालिटी नजर नहीं आ रही है। उन्होंने ये भी कहा कि विवियन की पत्नी नूरन उनका डेमेज कंट्रोल करने आई थीं।

07:39 (IST) 4 Jan 2025
जान्हवी कपूर के साथ काम करने पर राम गोपाल का बयान

राम गोपाल वर्मा ने जान्हवी कपूर को लेकर कहा- मुझे मां पसंद थीं, उनकी बेटी नहीं पसंद है। ये बात मैं निगेटिव वे में नहीं कह रहा हूं, सच कहूं तो, अपने करियर के दौरान कई ऐसे एक्टर्स और बड़े सितारे रहे हैं, जिनसे मेरा कोई खास जुड़ाव नहीं बन पाया। तो हां, जाह्नवी के साथ फिल्म करने का मेरा कोई इरादा नहीं है।