Entertainment News: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ से एक्टर का नया लुक पोस्टर सामने आया है। अक्षय इस फिल्म में सी शंकरन नायर नाम के वकील का रोल निभा रहे हैं। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ से तीसरा गाना रिलीज हो गया है। ये एक लव सॉन्ग है।

शाहिद कपूर स्टारर एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ OTT के नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म 28 मार्च यानी आज ही ओटीटी पर आई है। करण वीर मेहरा को पिंकविला स्क्रीन एंड स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड्स 2025 में मोस्ट स्टाइलिश रियलिटी शो स्टार (मेल) का अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड उन्हें उनकी कथित गर्लफ्रेंड चुम दरांग के हाथों मिला। इसके बाद दोनों ने साथ पोज दिए और करण ने कहा कि उनके पास दो-दो ट्रॉफी हैं। उन्होंने चुम को अपनी ट्रॉफी बताया।

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, शनाया कपूर ने करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के तीसरे पार्ट का हिस्सा होने वाली हैं। इसके अलावा वो कथित तौर पर SOTY 3 में दो विपरीत अवतारों में दिखाई देंगी। चर्चा है कि शनाया को मुंज्या फेम अभय वर्मा के साथ भी एक फिल्म मिली है। गोविंदा की पत्नी अवॉर्ड शो में अपने बच्चों के साथ पहुंची थीं, जब उनसे गोविंदा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो भी उन्हें ढूंढ रहे हैं। ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक्टर आसिफ शेख ने बताया है कि उनके साथ क्या हुआ था। उन्होंने बताया है कि वो खड़े नहीं हो पा रहे थे, उन्हें व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया, जहां उन्हें पेन किलर और स्टेरॉइड दिए जा रहे हैं। मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।

Live Updates
20:31 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आएगी सैफ अली खान की ज्वेल थीफ

सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता की फिल्म ज्वेल थीफ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

20:30 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: क्या श्रीलीला को डेट कर रहे हैं कार्तिक आर्यन?

कार्तिक आर्यन ने श्रीलीला के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है: तू मेरी जिंदगी है।

20:29 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: कार्तिक आर्यन को लगी चोट

कार्तिक आर्यन की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उनके हाथ में चोट लगी हुई है।

20:25 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: बीजेपी लीडर एलके अडवाणी से मिले सोनू निगम

सोनू निगम ने हाल ही में लाल कृष्ण अडवाणी से मुलाकात की है। मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं।

20:24 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: शिवांगी जोशी ने कुशाल टंडन को विश किया बर्थडे

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने कुशाल टंडन के जन्मदिन पर उनकी तस्वीरें शेयर की हैं। रिपोर्ट्स हैं कि शिवांगी और कुशाल डेट कर रहे हैं।

20:23 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: केसरी चैप्टर 2 से सामने आया अनन्या पांडे का लुक

अनन्या पांडे केसरी चैप्टर 2 में दिलरीत गिल का रोल करेंगी। वो एक वकील के रोल में होंगी, फिल्म से एक्ट्रेस का लुक सामने आया है।

20:22 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: पूजा बनर्जी ने अनाउंस की सेकेंड प्रेगनेंसी

कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने दूसरी प्रेगनेंसी अनाउंस की है। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करके ये गुड न्यूज दी है।

17:33 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: सलमान खान की फिल्म सिकंदर का नया गाना रिलीज

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर का रोमांटिक गाना ‘हम आपके बिना’ रिलीज हो गया है। यह गाना फिल्म की एक्शन और इंटेंस मूड के बीच एक ताज़गी भरा एहसास कराता है। साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर, जिसे ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है, में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री दर्शकों को आकर्षित करेगी। फिल्म इस रविवार को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।

17:31 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment News Live Updates: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ से नया पोस्टर हुआ आउट

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें वो सी शंकरन नायर के लुक में नजर आ रहे हैं।

15:42 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment LIVE News: मां के फोन में लिंक है सारा अली खान का गूगल पे

सारा अली खान ने अपनी 2023 की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रचार में महीनों बिताए, जिसमें उन्होंने एक मिडल क्लास महिला की भूमिका निभाई और प्रचार के दौरान, सारा ने बताया कि वो कितना सोच समझकर पैसे खर्च करती हैं। सारा ने बताया कि वो अपने पैसों को लेकर बहुत सावधान रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, सारा ने शेयर किया कि उनका Google Pay अकाउंट भी उनकी मां के फोन से लिंक है और वो अपनी मां को बताए बिना कुछ भी नहीं खरीद सकती हैं।

12:55 (IST) 28 Mar 2025
Raid 2 का टीजर जारी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के निर्माताओं ने शुक्रवार सुबह फिल्म का टीजर जारी किया। ये फिल्म, अभिनेता की बेहद सफल 2018 की फिल्म का अनुवर्ती है, जिसमें उन्हें ईमानदार आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है, जो अब एक बड़ी मछली का शिकार करने के लिए निकला है।

12:09 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment LIVE News: ऋतिक रोशन कर रहे डायरेक्टोरियल डेब्यू

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘क्रिश 4’ को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि इस फिल्म के साथ ऋतिक बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू करने वाले हैं। साथ ही बताया कि इसे राकेश रोशन के साथ आदित्य चोपड़ा भी प्रोड्यूस करने वाले हैं।

11:24 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment LIVE News: ‘मैं लंगड़ा कर चल रहा हूं’, फेम आसिफ शेख ने बताया कैसी है तबीयत

आसिफ शेख कुछ दिनों पहले देहरादून में अपने शो की शूटिंग के दौरान बेहोश हो गए थे। अब उन्होंने अपनी तबीयत के बारे में बात करते हुए कहा, “ये शूटिंग का सेकेंड लास्ट डे था। मैंने पेन किलर्स लीं और आखिरी कुछ सीन्स की शूटिंग की। चूंकि मैं खड़ा नहीं हो सकता था और चल नहीं सकता था, इसलिए मैं व्हीलचेयर पर मुंबई वापस आया। मैं पेन किसर्स और स्टेरॉयड ले रहा हूं और अब आज मेरा MRI होना है। मुंबई लौटने के बाद से मैं बिस्तर पर आराम कर रहा हूं। मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं। हालांकि अभी भी मैं अपना पैर जमीन पर नहीं रख पा रहा हूं और मैं अभी भी लंगड़ा कर चल रहा हूं।”

11:19 (IST) 28 Mar 2025
11:01 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment LIVE News: कौन हैं तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन?

श्रुति नारायणन का कथित तौर पर 14 मिनट का कास्टिंग काउच वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर अलग-अलग तरह की बातें हो रही हैं, कोई कह रहा है कि ये डीपफेक वीडियो हो सकता है। इंटरनेट पर श्रुति का वीडियो खूब सर्च किया जा रहा है, साथ ही लोग उनकी तस्वीरों और वीडियोज पर गलत-गलत कमेंट्स कर रहे हैं। जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह उस वीडियो को वायरल ना किया जाए, लोगों के लिए वो मजाक हो सकता है, लेकिन उनके लिए ये एक गंभीर मुद्दा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

09:12 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment LIVE News: शबाना आजमी ने बताया कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच सहमति से नहीं हुआ समझौता

करीब एक महीने पहले कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया था कि उनके और जावेद अख्तर के बीच सालों से चल रहा विवाद निपट गया है। दोनों ने आपसी सहमति से कानूनी लड़ाई को खत्म कर लिया है। मगर अब जावेद अख्तर की पत्नी एक्ट्रेस शबाना आजमी ने बताया है कि कुछ भी सहमति से नहीं हुआ है, बल्कि कंगना ने जावेद से लिखित में माफी मांगी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

09:07 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment LIVE News: गोविंदा के बारे में ये क्या बोलीं सुनीता अहूजा

एक बार फिर सुनीता अहूजा चर्चा में हैं। बीती रात वो अवॉर्ड फंक्शन में गई थीं, जहां उनके दोनों बच्चे यशवर्धन और टीना अहूजा नजर आए। जब मीडिया ने उनसे पूछा गोविंदा कहां हैं तो उन्हें पहले तो कहा कौन? फिर वो बोलीं हम भी उन्हें ढूंढ रहे हैं।

09:05 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment LIVE News: शनाया कपूर की झोली में 3-3 फिल्में

शनाया कपूर ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, Soty 3 और इसके अलावा एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं। एक फिल्म में उनके डबल रोल होने वाले हैं। इसके साथ शनाया को मुंज्या फेम अभय वर्मा के साथ भी एक फिल्म मिली है।

09:03 (IST) 28 Mar 2025
Entertainment LIVE News: करणवीर ने चुम दरांग के लिए ऐसे जताया प्यार

करण वीर मेहरा को पिंकविला स्क्रीन एंड स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड्स 2025 में मोस्ट स्टाइलिश रियलिटी शो स्टार (मेल) का अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड उन्हें उनकी कथित गर्लफ्रेंड चुम दरांग के हाथों मिला। इसके बाद दोनों ने साथ पोज दिए और करण ने कहा कि उनके पास दो-दो ट्रॉफी हैं। उन्होंने चुम को अपनी ट्रॉफी बताया।