Bollywood News Updates: Bigg Boss 18 में इस बार सलमान खान पहले कशिश कपूर को रियलिटी चेक देंगे और फिर वो अविनाश मिश्रा के लिए ईशा सिंह की वफादारी पर भी सवाल उठाते नजर आएंगे। शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान को घरवालों के साथ बात करते और उनकी गलतियां बताते देखा गया। वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन के बाद से कम होता जा रहा है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन पूरे हो गए हैं और इसने तीसरे दिन 3.65 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 19.65 करोड़ हो गया है। आलिया-रणबीर की बेटी राहा का एक वीडियो आया है, जिसमें वो पैप्स को हाय कहते और फिर फ्लाइंग किस करते दिख रही है। मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां बने रहें।
हाल ही में प्रीति जिंटा ने सलमान खान को उनका जन्मदिन विश किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने कई फोटो शेयर की। इसके बाद एक फैन ने एक्ट्रेस से सवाल किया कि क्या आप दोनों ने कभी डेट किया है। फैन के इस सवाल का एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और लिखा कि नहीं, बिल्कुल नहीं। वह मेरा परिवार है, मेरा करीबी दोस्त है और मेरे पति के भी दोस्त है। अगर आप सोच रहे हों तो, सॉरी।
नूरन अली ने विवियन डीसेना की पहली शादी को लेकर बात की है। दरअसल, कई बार ‘मधुबाला’ एक्टर पर यह आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने वाहबिज दोराबजी को चीट किया। ऐसे में अब इस मामले में नूरन ने सच्चाई सभी को बता दी है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
गोविंदा की बेटी टीना ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ के विभिन्न पहलुओं पर बात की और बातचीत के दौरान उन्होंने पीरियड क्रैम्प्स के बारे में भी बात की। इस दौरान एक्टर की लाड़ली ने कुछ ऐसा कह दिया, जो शायद कुछ लड़कियों और महिलाओं को अच्छा न लगे। पूरी खबर यहां पढ़ें।
डॉ. मनमोहन सिंह का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, लेकिन अब उनके स्मारक को लेकर सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, कई नेता चाहते थे कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजघाट के पास हो और वहीं उनकी स्मारक भी बनवाया जाए। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और अब इस पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने तंज कसा है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
जाने-माने सिंगर मीका सिंह इस समय अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को कई चीजें शेयर की हैं। वहीं, उन्होंने मशहूर राइटर जावेद अख्तर को लेकर भी बात की। सिंगर ने उनसे जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया। पूरी खबर यहां पढ़ें।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जब से एक्टर की इस मूवी का ऐलान हुआ है, तभी से फैंस के बीच इसे लेकर एक अलग ही माहौल बना हुआ है। अब मेकर्स ने फाइनली मूवी का टीजर जारी कर दिया है। पूरी खबर यहां पर पढ़ें।
मीका सिंह इस वक्त अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने सलमान खान के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की है। उन्होंने केआरके को खुद का भाई बताया है, साथ ही कई खुलासे भी किए। इसके अलावा उन्होंने राखी सावंत को अपनी बच्ची के समान बताया है और उनके साथ हुई किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी बड़ी बात बोली है। आइये जानते हैं क्या बोले मीका। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
एसएस राजामौली RRR की सक्सेस के बाद अब अपनी नई फिल्म लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म में महेश बाबू नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं। इसके टाइटल को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म का नाम SSMB29 हो सकता है। वहीं महेश बाबू के साथ हीरोइन को लेकर लंबे समय से खबर आ रही है कि प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार है। इसी बीच अलग-अलग रिपोर्ट्स में इसके बारे में दो अलग तरह की बातें सामने आई हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट करते हुए मनमोहन सिंह से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक बार जेएनयू आए थे और स्टूडेंट्स के लोकतांत्रिक अधिकारों के सपोर्ट में उतरे थे। पूरी खबर यहां पर पढ़ें।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर पहले 27 दिसंबर को उनके जन्मदिन पर रिलीज होना था, लेकिम मनमोहन सिंह के निधन के कारण मेकर्स ने इसकी डेट पोस्टपोन करने का फैसला लिया। ये टीजर 28 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर रिलीज होना था, मगर अब ये शाम 4 बजकर 5 मिनट पर रिलीज होगा।
देश के 13वें प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया है। उन पर एक फिल्म बनी थी ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और इसमें अनुपम खेर ने उनका किरदार निभाया था। अब इस फिल्म को लेकर फिल्ममेकर हंसल मेहता और अनुपम खेर में बहस हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
मीका ने कहा कि वह अक्सर सलमान और उनके परिवार से मिलने उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जाते हैं, लेकिन वहां बिरयानी खाने के लिए किसी को भी रात के खाने का इंतजार करना पड़ता है और सलमान का गाना सुनना पड़ता है। इसके बाद सलमान से पूछा गया कि क्या उन्होंने वाकई सलमान के कहने पर गाने में एक शब्द बदला था। मीका ने कहा, “मैंने ‘कैटरीना’ शब्द को बदलकर ‘जैकलिन’ कर दिया है।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा ने ये कंफर्म किया है कि वो एसएस राजमौली की फिल्म में काम करेंगी और उनके साथ महेश बाबू नजर आने वाले हैं।
जैकी श्रॉफ जो भिडू झाड़ लगा कहते हैं, उन्होंने उर्फी जावेद को भी ऐसा कहा और उर्फी ने उनकी बात मानी। उर्फी ने चिया सीड्स को पहले ड्रेस पर लगाया और जब उसमें पत्तियां आने लगीं तो उन्होंने वो पहन ली। जैसी श्रॉफ को ये ड्रेस काफी पसंद आई।
वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने पहले दिन 11.25 करोड़ का बिजनेस किया था, दूसरे दिन इसका कलेक्शन 4.75 करोड़ रहा और तीसरे दिन 3.65 करोड़ रहा। अब तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 19.65 करोड़ हुआ है।
बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में सलमान खान फटकार लगाने वाले हैं। शो के प्रोमो में सलमान, अविनाश के लिए ईशा की लॉयलटी पर भी सवाल करते दिखने वाले हैं।