Entertainment News Updates: ‘बिग बॉस 18’ के इस वीकेंड का वार में हर कंटेस्टेंट का सामना उनके परिवार वालों से हुआ। विवियन डिसूजा, रजत दलाल और चाहत के परिवार के लोग उनसे मिलने आए। विवियन की पत्नी उनसे मिलने आईं और उन्हें रिएलिटी चेक दिया। इसके आलावा हैदराबाद की हुई भगदड़ में हुई महिला की मौत मामले में अल्लू अर्जुन को हिरासत में लिया गया था। उस महिला का बेटा भी इस हादसे में घायल हुआ था, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब एक्टर ने मृत महिला के बेटे को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया गया और कहा है कि वो इस घटना से काफी दुखी हैं, लेकिन कानूनी कार्रवाई के चलते वो उसे मिलने नहीं जा सकते, मगर वो परिवार की मदद करने के लिए तैयार हैं। ‘बिग बॉस 18’ और मनोरंजन से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Live Updates
18:25 (IST) 16 Dec 2024
Entertainment LIVE News: सास के साथ कैटरीना कैफ ने किए शिरडी साईं बाबा के दर्शन, विक्की कौशल की मम्मी के माथे पर दिया किस

बॉलीवुड एक्ट्रेस और विक्की कौशल की वाइफ कैटरीना कैफ ने अपनी सास के साथ साईं बाबा के दर्शन किए। एक्ट्रेस ने सोमवार को अपनी सास और विक्की कौशल की मां वीना कौशल के साथ शिरडी साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए। एक वीडियो में कैटरीना मंदिर में आशीर्वाद लेती नजर आईं। सफेद रंग की ट्रैडिश्नल ड्रेस में कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दर्शन के बाद कैटरीना को अपनी सास के साथ मुंबई लौटते हुए देखा गया। एयरपोर्ट पर कैटरीना ने अपनी सास को गले लगाया और उनके माथे पर किस किया। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर...

18:23 (IST) 16 Dec 2024
Entertainment LIVE News: तजिंदर बग्गा ने बिग बॉस से एविक्ट होने के बाद पहला ट्वीट किया है।

यहां क्लिक करके आप तजिंदर बग्गा का ट्वीट देख सकते हैं।

16:22 (IST) 16 Dec 2024
Entertainment LIVE News: सलमान खान के शो से बाहर हुए तजिंदर बग्गा

राजनेता तजिंदर बग्गा बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो गए हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस 18 में जब तजिंदर बग्गा आए थे तब उनकी जिंदादिल पर्सनैलिटी को देखकर लोग उम्मीद कर रहे थे। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

14:16 (IST) 16 Dec 2024
Entertainment LIVE News: विवियन का दिखा नया अवतार

सलमान खान और अपनी वाइफ नूरन अली से रियलिटी चेक मिलने के बाद 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट विवियन डीसेना का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है। उन्होंने पहले ईशा-अविनाश से सवाल किए और अब शिल्पा शिरोडकर को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जियो सिनेमा ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें उन्हें एक्ट्रेस से पूछते हुए सुना जा सकता है कि अगर मैं कहीं गलत था तो आपने उस समय मुझे रोका क्यों नहीं।

14:13 (IST) 16 Dec 2024
Entertainment LIVE News: कीर्ति सुरेश ने की वाइट वेडिंग

कीर्ति सुरेश ने हिंदू रीती-रिवाज के साथ अपने ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल संग शादी की थी और अब उन्होंने अपनी वाइट वेडिंग की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस पति संग पोज देते हुए और लिपलॉक करते दिखाई दे रही हैं। उनके फैंस को ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं।

12:10 (IST) 16 Dec 2024
Entertainment LIVE News: टूट जाएगी विवियन-ईशा और अविनाश की दोस्ती?

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना अपने दोस्त अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह से तीखे सवाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। विवियन पहले अविनाश से कहते हैं तुम शिल्पा को भी तो नॉमिनेट कर सकते थे। इसके बाद ईशा से कहते हैं कहीं तूने कुछ कहा है, चुगली की है। तू फोटो लेकर फ्रीज क्यों हो गई थी। इसके जवाब में ईशा कहती हैं मुझे नहीं पता। फिर विवियन, अविनाश से बोलते हैं मिश्रा मुझे क्लैरिटी चाहिए अगर इसने बेवकूफी की, तो तुझे उसे कवर करना चाहिए था।

12:05 (IST) 16 Dec 2024
Entertainment LIVE News: इस दिन रिलीज होगा 'सिकंदर' का टीजर

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में अब फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल, नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा प्रोड्यूस, एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्ट इस मूवी का टीजर भाईजान के जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को रिलीज होने वाला है।

12:02 (IST) 16 Dec 2024
Entertainment LIVE News: बॉलीवुड सेलेब्स ने दी जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि

तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई सदमे में आ गया है। अब करीना कपूर, अक्षय कुमार, अनुपम खेर और रणवीर सिंह समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैं।

11:56 (IST) 16 Dec 2024
Entertainment LIVE News: अल्लू अर्जुन ने घायल बच्चे को लेकर जाहिर की चिंता

अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ में घायल हुए बच्चे को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने उससे मिलने की इच्छा बताई है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

09:38 (IST) 16 Dec 2024
Entertainment LIVE News: विवियन ने दो कंटेस्टेंट्स को किया सीधा नॉमिनेट

'बिग बॉस 18' में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इस बार विवियन डीसेना ने पूरा गेम ही बदल दिया है। उन्होंने घर से बेघर होने के लिए दो ऐसे लोगों को बाहर किया, जिसके बारे में किसी ने सोचा ही नहीं था। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

08:44 (IST) 16 Dec 2024
Entertainment LIVE News: तबला वादक होने के साथ बेहतरीन अभिनेता थे जाकिर हुसैन

बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि वह संगीतकार, तबला वादक, संगीत निर्माता होने के साथ-साथ बेहतरीन अभिनेता भी थे। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। इंडस्ट्री में तबला वादक ने शशि कपूर की फिल्म के साथ डेब्यू किया था। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

08:42 (IST) 16 Dec 2024
Entertainment LIVE News: तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, जीते थे कई अवार्ड्स

दुनिया में भारत का मान बढ़ाने वाले जाकिर हुसैन मशहूर तबला वादक उस्ताद अल्लाह रक्खा के बड़े बेटे थे और अपने पिता से ही उन्होंने ये हुनर सीखा था। उन्होंने न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में अपना नाम कमाया था और कई अवार्ड्स भी अपने नाम किए। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।