Entertainment News Updates: सलमान खान के मशहूर शो बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट अब अपने गेम को मजबूत करने के लिए नई-नई स्ट्रेटजी बना रहे हैं। पिछले एपिसोड में ईशा और अविनाश की केमिस्ट्री देखकर फैंस हैरान थे। वहीं दूसरी तरफ चुम ने अविनाश के साथ मस्ती की। इस दौरान बिग बॉस ने टाइम गॉड के लिए कंटेस्टेंट्स को दो हिस्सों में बांटकर एक टास्क कराया। इस दौरान एक टीम को अविनाश की पेंटिंग बनाना था वहीं दूसरी टीम को पेंटिंग खराब करना था। इस दौरान टीम A में करणवीर, चुम, शिल्पा, विवियन, ईशा, दिग्विजय और श्रुतिका थे वहीं टीम B में सारा, कशिश, चाहत, यामिनी, रजत थे। टास्क काफी क्रिएटिव था और दोनों टीम में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे के ऊपर कलर फेंका वहीं करणवीर ने रजत को धक्का दे दिया और रजत दलाल काफी गुस्सा हो जाते हैं। दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 1400 करोड़ की कमाई करके रिकॉर्ड बना लिया है। सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना पर नाराजगी जाहिर की है। रैपर बादशाह को गुरुग्राम में गलत साइड गाड़ी चलाने के लिए चालान भरना पड़ा है। पुलिस ने उनका 15 हजार रुपये का चालान काटा है।

Live Updates
19:25 (IST) 17 Dec 2024
जवान फिल्म के डायलॉग को समीर वानखेड़े ने बताया चीप

पूर्व NCB डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ डायलॉग को चीप बताया है। साथ ही उन्होंने उस ड्रग केस के बारे में भी बात की, जिसके कारण आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

17:42 (IST) 17 Dec 2024
TMKOC के कलाकारों को लेकर हुए विवाद पर भिड़े का बयान

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स पर शो के कलाकारों ने कई आरोप लगाए। जो इस शो को छोड़ गए अब उन्हें लेकर भिड़े का किरदार निभाने वाले मन्दार चंदवादकर ने रिएक्शन दिया है।

16:55 (IST) 17 Dec 2024
Entertainment LIVE News: रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लेकर मुकेश खन्ना का दावा

मुकेश खन्ना ने दावा किआ कि न्यूड फोटोशूट कराने पर एक्टर ने उन्हें बताया था कि उनके साथ धोखा हुआ है, लेकिन पब्लिक में वो ये बात स्वीकार नहीं कर पाए।

16:15 (IST) 17 Dec 2024
एटली पर किए कमेंट को लेकर कपिल शर्मा ने किया ट्वीट

इस वक्त तेजी से खबर आ रही है कि कपिल शर्मा ने अपने शो में एटली पर रेसिस्ट कमेंट किया है। अब कपिल ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसा कब कहा, उन्हें ये बताया जाए।

15:47 (IST) 17 Dec 2024
टास्क के बीच घर वालों में छिड़ी जंग

पेंटिंग टास्क के बीच घरवालों की दोनों टीमों में जमकर जंग हुई। किसी ने एक दूसरे की पेंटिंग खराब की तो किसी ने दूसरे पर रंग की बाल्टी फेंकी।

15:35 (IST) 17 Dec 2024
Entertainment LIVE News: जाकिर हुसैन के निधन पर नेहा सिंह राठौर का ट्वीट

जाकिर हुसैन के निधन पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक ट्वीट जमकर वायरल हुआ। जिसमें वो जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दे रही हैं, लेकिन उनका तरीका जरा अलग है। उन्होंने यहां हिंदू मुस्लिम वाले एंगल से ट्वीट किया है, जिसपर लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। वहीं कुछ उनके ट्वीट को सही बता रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

13:47 (IST) 17 Dec 2024
Entertainment LIVE News: पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा का बयान

राज कुंद्रा ने खुद पर लगे लीगल मामलों पर चुप्पी तोड़ी है। राज का कहना है कि वो चुप थे इसका मतलब ये नहीं कि वो गलत थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

13:15 (IST) 17 Dec 2024
Entertainment LIVE News: बिग बॉस के घर में छिड़ी रंगों की जंग

बिग बॉस ने घरवालों को टाइम गॉड बनने के लिए पेंटिंग का टास्क दिया है। जिसमें दो टीमें बनाई गई हैं और दोनों ही टीमों को बेस्ट करने के लिए दूसरे की पेटिंग बर्बाद करनी होगी।

12:32 (IST) 17 Dec 2024
इंडस्ट्री को लेकर कंगना रनौत का बयान

राज कपूर की  100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर कपूर खानदान पीएम मोदी को निमंत्रण देने दिल्ली पहुंचा था। इस मुलाकात की तमाम तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए। कंगना ने पीएम मोदी के इंडस्ट्री के साथ मेलजोल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि ये जरूरी है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें…

09:27 (IST) 17 Dec 2024
Entertainment LIVE News: सोनाक्षी सिन्हा ने दी मुकेश खन्ना को वॉर्निंग

मुकेश खन्ना को सोनाक्षी सिन्हा पर कमेंट करना भारी पड़ गया। एक्ट्रेस ने शक्तिमान एक्टर के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है, और उन्हें वॉर्निंग दी है। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…

09:24 (IST) 17 Dec 2024
Entertainment LIVE News: ‘पुष्पा 2’ की कमाई 1400 करोड़ के पार

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की कमाई 1400 करोड़ के पार हो गई। यहां पढ़िए फिल्म की कुल कमाई…

09:18 (IST) 17 Dec 2024
Entertainment LIVE News: टास्क के दौरान रजत दलाल को आया गुस्सा

टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे के ऊपर रंग फेंका, वहीं करणवीर ने रजत को धक्का दे दिया और रजत दलाल काफी गुस्सा हो जाते हैं।

09:17 (IST) 17 Dec 2024
Entertainment LIVE News: टाइम गॉड बनने के लिए हुआ दिलचस्प टास्क

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में टाइम गॉड बनने के लिए दिलचस्प टास्क हुआ। इस दौरान टीम 2 भागों में बंटी।