Entertainment Trending news : जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसकी रिलीज डेट का अब तक ऐलान नहीं हुआ, सोमवार को अमेजन प्राइम ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है, इसी बीच राखी अपने पूर्व पति रितेश के साथ मीडिया के सामने आईं। अब लोगों के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या वह वापस रितेश के साथ रहने लगी हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। अब उनकी दोस्त भक्ति सोनी ने बताया है कि गुरुचरण 22 अप्रैल को मुंबई आने वाले थे और वह उन्हें पिक और ड्रॉप करने वाली थीं। गुरुचरण को लेकर कई जानकारी सामने आ रही है, लेकिन उनका पता नहीं चल पा रहा है। मनोरंजन से जुड़े सभी अपडेट पढ़ते रहिए।
सूरज पंचोली बॉलीवुड में एक दमदार वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरज एक एक्शन-एंटरटेनर में अभिनय करते हुए नज़र आएंगे।
साउथ के स्टार संगीत निर्देशक देवी श्री प्रसाद, रणवीर के साथ ऊ अंतवा गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
फिल्म ‘प्रसन्न वदनम’ ने सेंसर बोर्ड की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। फिल्म को बोर्ड की ओर से यू/ए प्रमाणपत्र मिला है।
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में दर्शकों को 90 के दशक की कहानी देखने को मिलेगी। यह फिल्म टी-सीरीज फिल्म्स, बालाजी टेलीफिल्म्स और वकाओ फिल्म्स के साथ थिंकिंक पिक्चर्ज के सहयोग से बनी है।
तुषार कपूर जल्द ही प्रेरणा अरोड़ा की ओटीटी फिल्म ‘डंक’ में नजर आएंगे।
ऋषि कपूर को गए चार साल हो गए और आज हर कोई उन्हें याद कर रहा है। सोमी अली ने भी कुछ पुरानी यादें शेयर कर उन्हें याद किया है।
प्रियंका चोपड़ा सोमवार को लाइव आई थीं, जहां उन्होंने बताया था कि जब वह छोटी थीं और उनकी मां काम से कहीं जाती थीं तो उन्हें नानी के पास छोड़कर जाती थीं और अब वह भी ऐसा ही करती हैं। प्रियंका ने बताया कि वह माल्ती को अपनी मां के पास छोड़कर जाती हैं।
तारक मेहता… में गुरुचरण के बेटे गोगी का किरदार निभाने वाले समय शाह का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि गुरुचरण एक ऐसे इंसान नहीं हैं जो किसी परेशानी का सामना करने की बजाय उससे भागे।
कपिल शर्मा के शो में अब सनी देओल और बॉबी देओल नजर आने वाले हैं। शो के प्रोमो में दोनों को अपने काम और करियर के बारे में बात करते हुए देखा। इस दौरान दोनों इमोशनल हो गए।
ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सरी, पर नीतू कपूर ने दोनों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि अब उनकी जिंदगी पहले जैसी नहीं रही।
शहनाज गिल इस वक्त पहाड़ों में मस्ती कर रही हैं, वह लगातार फैंस को अपनी ट्रिप की अपडेट दे रही हैं। हाल ही में शहनाज ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह मस्ती करती दिख रही हैं।
गिप्पी गरेवाल ने सिद्धू मूसेवाला और चमकीला को लेकर बात की और बताया कि पंजाबी सिंगर्स को किस तरह का खतरा रहता है।
आमिर खान कपिल शर्मा के शो में बताया कि कैसे वह मिस्टर परफेक्शनिस्ट बने। उन्होंने बताया कि शबाना आजमी ने उनसे एक सवाल पूछा था, जिसके बाद ये नाम मशहूर हुआ। उन्होंने कहा, “ये नाम एक किस्से के बाद मशहूर हुआ जो शबाना आजमी ने मुझसे पूछा था। हम लोग किसी चीज को लेकर मीटिंग कर रहे थे, मैं कहानी की धुन में था, मेरा सारा ध्यान प्रजेंट में चल रहे एजेंडा पर था। वह शबाना आजमी भी थीं।” यहां पढ़ें पूरी खबर
सोनू सूद को कई लोग अपना रियल हीरो मानते हैं। अब महेश नाम का उनका एक फैन उन्हें मिलने 1500 किलो मीटर से आया है। जिसके साथ अभिनेता की तस्वीर सामने आई है।
अरिजीत सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक कॉन्सर्ट में ‘रईस’ एक्ट्रेस माहिरा खान से इसलिए माफी मांग रहे हैं कि वह उन्हें नहीं पहचान पाए।
सुनील शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने फैन के साथ गुजराती में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
आरती सिंह लगातार अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। अब उनकी शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरती के साथ-साथ उनके पति दीपक भी इमोशनल होते नजर आए।
आज ऋषि कपूर को गए 4 साल हो गए हैं। उनकी बेटी रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता की तस्वीर शेयर कर पोस्ट लिखी है।
युवा एक्टर्स को लेकर शेखर सुमन ने कहा, ” दिख के परेशान हैं और लोग देख-देख के परेशान हैं। ये अपने घर पर, एयरपोर्ट पर जिम में हर जगह स्पॉट हो रहे हैं और हर जगह ये ऐसे दिखाते हैं कि ये सरप्राइज हो गए, इन्हें पता ही नहीं था कि लोग वहां मिलने वाले हैं, बल्कि उन लोगों को ये ही बुला रहे हैं।” यहां पढ़ें पूरी खबर
आमिर खान बड़े बेटे जुनैद खान एक के बाद एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने दो प्रोजेक्ट खत्म कर अब तीसरे पर काम शुरू कर दिया है।
राखी सावंत का इस वक्त अपने पूर्व पति आदिल के साथ कानूनी झगड़ा चल रहा है, इसी बीच वह मुंबई की गलियों में कई बार पूर्व पति रितेश के साथ नजर आईं।
अमेजन प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें रिलीज डेट लिखा था, लेकिन जैसे ही इसपर क्लिक किया तो लौकियां ही लौकियां दिखी।