Entertainment News Highlights: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और मैनेजर दिशा सालियान की मौत को तीन साल का वक्त हो गया है। इनके लिए आज भी लोग इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं। इनके केस में कई तरह के मोड़ आ चुके हैं। ऐसे में अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केस में प्राथमिक सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। जैसे-जैसे सबूत इकट्ठा हो जाएंगे मामले को आगे बढ़ाया जाएगा।’ वहीं, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ‘भूल भुलैया 2’ के बाद ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर चर्चा में है। इनकी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। इसके साथ ही ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया को शो से आउट कर दिया गया है। मनोरंजन जगत की खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
मनोज मुंतशिर के खिलाफ कई लोगों का गुस्सा फूट रहा है। आदिपुरुष के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील कुलदीप तिवारी ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
राखी सावंत ने धर्म बदलकर आदिल दुर्रानी के साथ शादी की थी। वो शादी को टूट गई लेकिन राखी अब भी उस धर्म का सम्मान करते हुए ईद पर बधाई देते नजर आईं।
राखी सावंत के पूर्व पति रितेश ने कहा कि राखी काम निकलने के बाद दोस्ती तोड़ देती हैं। यहां पढ़ें...
कंगना रनौत 'इमरजेंसी' के साथ एक शानदार प्रदर्शन देने के लिए तैयार हैं, वहीं अभिनेता, निर्देशक और निर्माता ने एक और बड़ी घोषणा की है। जी हां, कंगना ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से चंद्रमुखी की वापसी को लेकर फैंस को जानकारी दी है।
नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकी हैं। उन्होंने सलमान खान पर बायस्ड होने का आरोप लगाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कपिल शर्मा के शो में मौसमी चटर्जी ने कहा कि नए हीरो पहचान नहीं आते। अगर पास भी खड़े हों तो पूछना पड़ता है कि हीरो कौन है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
'आदिपुरुष' में कुंभकर्ण का रोल निभाने वाले एक्टर ने फिल्म का विरोध किया है। और पढ़ें
'आदिपुरुष' में विभीषण का रोल निभाने वाले एक्टर ने फिल्म का बचाव किया है। और पढ़ें
सलमान खान ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके पिता सलीम खान, मां सलमा खान, भाई अरबाज-सोहेल बहनें अर्पिता और अलविरा नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर बेटी ईशा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। इसके बाद ईशा ने भी पिता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
मानव कौल और जेनेलिया देशमुख का फनी वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर दौड़-दौड़ कर एक्ट्रेस का रील वीडियो बनाते हैं मगर फ्रंट कैमरा चालू होने की वजह से वीडियो जेनेलिया का नहीं उनका रिकॉर्ड हो जाता है। इस पर जेनेलिया का रिएक्शन देखने लायक है। देखिए...
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को हाल ही में बेटी राहा कपूर के लिए शॉपिंग करते हुए देखा गया। इनकी फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। देखिए...
राम चरण, Jr NTR, करण जौहर, मणि रत्नम, एम एम कीरावणी, शौनक सेन और के के सेंथिल को ऑस्कर पैनल को ज्वॉइन करने के लिए इनवाइट किया गया है। इस पैनल में 398 में सदस्य होते हैं।
साउथ एक्टर हर्ष कल्याण का अपकमिंग फिल्म 'डीजल' से फर्स्ट लुक आउट किया गया है। फिल्म से उनके लुक को बर्थडे के मौके पर जारी किया गया है।
अमेरिकी गायिका मैडोना (American Singer Madonna) को ICU में भर्ती कराया गया है। उन्हें शनिवार को बेहोशी की हालत में पाए जाने के बाद न्यूयॉर्क शहर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सिंगर को सीरियस बैक्टैरियल इंफेक्शन बताया जा रहा है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के नए गाने 'पसूरी' (Pasoori) को लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इसका मजाक उड़ाया है। पढ़िए पूरी खबर...
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की बीते दिन स्पेशल स्क्रीनिंग गई थी, जिसमें बॉलीवुड गलियारों से कई स्टार्स ने शिरकत की। इसी बीच राजपाल यादव भी नजर आए। वो खूब मजाक-मस्ती करते दिखे। देखिए...
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और इंटीरियर डिज़ाइनर सुजैन खान की वेकेशन से बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक फोटोज सामने आई है, जिसमें दोनों को रोमांटिक होते देखा जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर...
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में 'आदिपुरुष' को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि 'आस्था की जो चीजें हैं, उसमें सभी को बहुत ही रिस्पॉन्सिबल और सेंसिटिव रहना चाहिए। आपकी क्या आस्था है, किसी की क्या आस्था है... जैसे किसी का बच्चा है और मां को लगता है कि मेरा बच्चा दुनिया में सबसे सुंदर है, तो मुझे कोई हक नहीं बोलने का की वो थोड़ा कम सुंदर है या नहीं सुंदर है। वो मां की आस्था और प्रेम है।'
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ‘भूल भुलैया 2’ के बाद ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर चर्चा में है। इनकी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म को लेकर लोग खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केस में प्राथमिक सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। जैसे-जैसे सबूत इकट्ठा हो जाएंगे मामले को आगे बढ़ाया जाएगा।’